राजस्थान एक परिचय Question-Answer
1. राजस्थान के तैंतीसवें जिले प्रतापगढ़ का क्षेत्रफल कितना है?
(A) 3,442 वर्ग किमी
(B) 4,189 वर्ग किमी
(C) 2,875 वर्ग किमी
(D) 6,510 वर्ग किमी
Click to show/hide
2. वर्ष 2009-2010 में राज्य के किस जिले में सर्वाधिक नई पंचायत समितियों का गठन किया गया है?
(A) हनुमानगढ़
(B) श्रीगंगानगर
(C) जालोर
(D) बूंदी
Click to show/hide
3. हरियाणा का वह नवगठित जिला जिसकी सीमाएँ राजस्थान को स्पर्श करती हैं
(A) झझ्जर
(B) नोहरा
(C) बावल
(D) मेवात (नुह)
Click to show/hide
4. मध्यप्रदेश का वह जिला जो तीन ओर से राजस्थान से घिरा हुआ है?
(A) नीमच
(B) रतलाम
(C) मंदसौर
(D) श्योपुर
Click to show/hide
5. राजस्थान के उत्तर-दक्षिण तथा पूर्व-पश्चिम बिन्दुओं को मिलाने वाली काल्पनिक रेखाएँ जिस जिले में आपस में एक-दूसरे को काटेगी, वह है
(A) नागौर
(B) अजमेर
(C) जोधपुर
(D) जयपुर
Click to show/hide
6. राजस्थान का कौनसा नगर ‘The City of Mountains and Fountains’ कहलाता है ?
(A) अजमेर
(B) डूंगरपुर
(C) उदयपुर
(D) आबू पर्वत
Click to show/hide
7. कर्क रेखा राजस्थान के किन जिलों में से होकर गुजरती है?
(A) बाँसवाड़ा एवं उदयपुर
(B) बाँसवाड़ा एवं दूंगरपुर
(C) बाँसवाड़ा एवं चित्तौड़गढ़
(D) उदयपुर एवं चित्तौड़गढ़
Click to show/hide
8. राजस्थान का क्षेत्रफल निम्न में से कौनसे देश के लगभग समान है?
(A) श्रीलंका
(B) जापान
(C) इंग्लैण्ड
(D) पाकिस्तान
Click to show/hide
9. क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान के बाद देश के राज्यों का अवरोही क्रम है?
(A) मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र
(B) उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, आन्ध्र प्रदेश
(C) मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आन्ध्र प्रदेश
(D) महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, आन्ध्र प्रदेश
Click to show/hide
10. राजस्थान की पाकिस्तान से लगने वाली सीमा की लम्बाई के अनुसार जिलों का आरोही क्रम है?
(A) बीकानेर, श्रीगंगानगर, बाड़मेर, जैसलमेर
(B) श्रीगंगानगर, जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर
(C) बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर, श्रीगंगानगर
(D) जैसलमेर, श्रीगंगानगर, बाड़मेर, बीकानेर
Click to show/hide
rajasthan ka parichay question
11. पाकिस्तान सीमा से सर्वाधिक निकट स्थित जिला मुख्यालय है?
(A) हनुमानगढ़
(B) बीकानेर
(C) श्रीगंगानगर
(D) बाड़मेर
Click to show/hide
12. राजस्थान में पाक सीमा का सबसे करीबी स्टेशन मुनाबाव किस जिले में स्थित है?
(A) जैसलमेर
(B) बीकानेर
(C) बाड़मेर
(D) जालोर
Click to show/hide
13. वह जिला जो भारत-पाक सीमा से मात्र 15 किमी. दूर है?
(A) हनुमानगढ़
(B) जालोर
(C) जोधपुर
(D) Shirohi
Click to show/hide
14. मध्य प्रदेश के साथ राज्य के कुल कितने जिलों की सीमा लगती है?
(A) आठ
(B) दस
(C) पाँच
(D) छः
Click to show/hide
15. निम्न में से कौन-से जिले की सीमा मध्य प्रदेश से लगती है?
(A) बूंदी
(B) डूंगरपुर
(C) भीलवाड़ा
(D) टोंक
Click to show/hide
16. राजस्थान एवं मध्य प्रदेश के बीच प्राकृतिक सीमा बनाने वाली नदियाँ हैं?
(A),चम्बल, माही
(B) चम्बल, बनास
(ट) चम्बल, पार्वती
(D) चम्बल, कालीसिंध
Click to show/hide
17. गुजरात की सीमा के निकट ‘कच्छ के रन’ का कुछ क्षेत्र राज्य के किन जिलों में विस्तृत है?
(A) दूंगरपुर-बाँसवाड़ा
(B) जालोर-सिरोही
(C) जालोर-बाड़मेर
(D) सिरोही-पाली
Click to show/hide
18. क्षेत्रफल की दृष्टि से राज्य का सबसे छोटा संभाग है !
(A) जयपुर
(B) भरतपुर
(C) कोटा
(D) अजमेर
Click to show/hide
19. राज्य के ऐसे दो जिले जिनका क्षेत्र दो भागों में बँटा हुआ है !
(A) अजमेर, राजसमन्द
(B) भीलवाड़ा, चित्तोड़ा
(C) जयपुर, अलवर
(D) चित्तौड़गढ़, अजमेर
Click to show/hide
20. अरावली पर्वतमाला का स्थानीय नाम है?
(A) आवलौ
(B) आडावलौ
(C) अर्बुद
(D) आडमाला
Click to show/hide