rajasthan ka parichay test series
21. निम्न में से कौनसा नाम ‘जालोर’ जिले से सम्बन्धित नहीं है?
(A) जाबालिपुर
(B) जालहुर
(C) भिन्नमाल
(D) सिवाणची
Click to show/hide
22. ‘तोरावटी’ क्षेत्र किस जिले में स्थित है?
(A) सिरोही
(B) सीकर
(C) अजमेर
(D) कोटा
Click to show/hide
23. राजस्थान के लिए रजवाड़ा’ शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग किया?
(A) कर्नल जेम्स टॉड
(B) मुहणौत नैणसी
(C) राजा राममोहन राय
(D) जॉर्ज थामस
Click to show/hide
24. अरावली पर्वतमाला का आन्तरिक अगम्य क्षेत्र कहलाता है?
(A) गोमठ
(B) भोमट
(C) राठ
(D) भाखर
Click to show/hide
25. निम्न में से कौनसा शब्द जैसलमेर क्षेत्र से कोई सम्बन्ध नहीं रखता?
(A) वल्ल
(B),दुग्गल
(C) माड
D) कुरू
Click to show/hide
26. राजस्थान के सर्वाधिक निकट दो जिला मुख्यालय कौनसे हैं? (सबसे कम दूरी)
(A) श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़
(B) सिरोही, जालोर
(C) डूंगरपुर बाँसवाड़ा
(D) कोटा, बूंदी
Click to show/hide
27. क्षेत्रफल की दृष्टि से राज्य का सबसे छोटा जिला है?
A) धौलपुर
(B) सिरोही
(C) दौसा
(D) डूंगरपुर
Click to show/hide
28. राज्य के किस जिले में सर्वाधिक तहसीलें हैं?
(A) पाली
(B) जोधपुर
(C) अलवर
(D) जयपुर
Click to show/hide
29. निम्न में से कौनसा जिला पाकिस्तान एवं गुजरात राज्य दोनों से लगा हुआ है?
(A) सिरोही
(B) जालोर
(C) बाड़मेर
(D) पाली
Click to show/hide
30. शेखावाटी क्षेत्र में कौनसे जिले शामिल हैं?
(A) सीकर, झुंझुनूं, चूरू
(B) सीकर, झुंझुनूं, जयपुर
(C) सीकर, चूरू, नागौर
(D) जयपुर, अलवर, सीकर
Click to show/hide
31. राज्य के किस जिले की सीमा सर्वाधिक जिलों से लगती है?
(A) पाली
(B) भीलवाड़ा
(C) अजमेर
(D) जयपुर
Click to show/hide
32. राज्य का वह जिला जहाँ की लगभग आधी आबादी नगरों ___ में रहती है?
(A) जयपुर
(B) अजमेर
C कोटा
(D) भीलवाड़ा
Click to show/hide
33. निम्न में से राजस्थान का 27वाँ जिला कौनसा है?
(A) धौलपुर
(B) सिरोही
(C) डूंगरपुर
(D) झालावाड़
Click to show/hide
34. राज्य का 32वाँ जिला करौली कब बना?
(A) 1 जुलाई, 1998
(B) 12 जुलाई, 1994 –
(C) 26 मार्च, 2000
(D) 19 जुलाई, 1997
Click to show/hide
35. राज्य की सबसे पुरानी नगर परिषद् है?
(A) भीलवाड़ा
(B) पाली
(C) सीकर
(D) अजमेर
Click to show/hide
36. राज्य में सर्वाधिक ग्राम पंचायतें किस जिले में हैं?
(A) जयपुर
(B) गंगानगर
(C) अलवर
(D) जोधपुर
Click to show/hide
37. राज्य में सर्वाधिक गाँव किस जिले में बसे हुए हैं?
(A) गंगानगर
(B) हनुमानगढ़
(C) जयपुर
(D) जोधपुर
Click to show/hide
38. ‘छप्पन की पहाड़ियाँ राज्य के किस जिले में अवस्थित हैं?
(A) बाँसवाड़ा
(B) राजसमन्द
(c) बाड़मेर
(D) अजमेर
Click to show/hide
39. राजस्थान में कुल कितने पर्यटन संभाग हैं?
(A) 4
(B) 7
(C) 6
(D) 12
Click to show/hide
40. राजस्थान के वे राजनयिक जो स्पेन में भारत के प्रथम राजदूत बने?
(A) करणी सिंह
B) सवाई मानसिंह
(C) डॉ. नगेन्द्र सिंह
(D) रामनाथ हर्ष
Click to show/hide