Rajasthan ke bhotik Pradesh ke Question answer
21. ‘छप्पन की पहाड़ियाँ एवं नाकोड़ा पर्वत’ किस जिले में स्थित
(A) जोधपुर
(B) राजसमन्द
(C) जालोर
(D) बाड़मेर
Click to show/hide
22. पथरीला मरुस्थल (हम्माद) किन जिलों में विस्तृत है?
(A) श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़
(B) सीकर, झुंझुनू
(C) बाड़मेर, जैसलमेर
(D) बाड़मेर, पाली
Click to show/hide
23. राष्ट्रीय राजमार्ग नं. 14 निम्न में से किस दर्रे में होकर गुजरता
(A) खामली घाट
(B) बर दर्रा
(C) देसूरी नाल
(D) हाथी गुड़ा का दर्रा
Click to show/hide
24. राजस्थान के पूर्वी मैदान का ढाल किस ओर है?
(A) उत्तर-पूर्व
(B) पश्चिम
(C) उत्तर
(D) दक्षिण
Click to show/hide
25. निम्न में से कौनसा जिला ‘डांग क्षेत्र’ में सम्मिलित नहीं है?
(A) करौली
(B) सवाई माधोपुर
(C) भीलवाड़ा
(D) धौलपुर
Click to show/hide
26. पूर्वी मैदान की प्रमुख फसलें हैं
(A) सरसों व गेहूँ
(B) बाजरा एवं चावल
(C) सोयाबीन एवं कपास
(D) जीरा एवं मैथी
Click to show/hide
27. राज्य का वह जिला जहाँ सर्वाधिक वर्षा होती है?
(A) सिरोही
(B) झालावाड़
(C) बांसवाड़ा
(D) कोटा
Click to show/hide
28. हिमालय एवं नीलगिरी के मध्य की सर्वोच्च चोटी है ?
(A) गुरु शिखर
(B) ओंकारेश्वर
(C) पंचमढ़ी
(D) महाबलेश्वर
Click to show/hide
29. राज्य की दूसरी सर्वोच्च चोटी सेर (1597 मी.) किस जिले में स्थित है?
(A) उदयपुर
(B) सिरोही
(C) राजसमन्द
(D) बांसवाड़ा
Click to show/hide
30. ‘भोराट के पठार’ की सर्वोच्च,चोटी है?
(A) सेर
(B) जरगा
(C) गुरु शिखर
(D) अचलगढ़
Click to show/hide
31. चित्तौड़गढ़ का किला जिस पठार पर निर्मित है, वह है?
(A) मेसा का पठार
(B) भोराट का पठार
(C) मालखेत का पठार
(D) लसाड़िया
Click to show/hide
32. राज्य में सबसे ऊँचा पठार है?
(A) उड़िया का पठार
(B) भोराट का पठार
(C) मालेखत का पठार
(D) मेसा पठार
Click to show/hide
33. जोधपुर का मेहरानगढ़ दुर्ग किस पहाड़ी पर बना है?
(A) मण्डोर पहाड़ी
(B) मारवाड़ पहाड़ी
(C) चिड़ियाट्क पहाड़ी
(D) कायलाना पहाड़ी
Click to show/hide
34. राज्य के जैसलमेर जिले में मरुभूमि के निम्न भागों में वर्षाकाल में बनने वाली झीलों को कहा जाता है?
(A) रन
(B) खड़ीन
(C) जोहड़
(D) नाडा
Click to show/hide
35. ‘जसवन्तगढ़ की पहाड़ियाँ’ किस जिले में स्थित है?
(A) उदयपुर
(B) जालोर
(C) राजसमन्द
(D) पाली
Click to show/hide
36. कौनसा राजमार्ग अरावली पर्वत श्रृंखला के समानान्तर गुजरता है?
(A) NH-08
(B) NH-15
(C) NH-65
(D) NH-03
Click to show/hide
37. राज्य का दक्षिणतम भू-भाग कहलाता है?
(A) वागड़
(B) मालखेराड़
(C) थली
Click to show/hide
38. लूनी, बेसिन के विस्तार वाले जिले हैं?
(A) जालोर, पाली, सिरोही
(B) पाली, उदयपुर, राजसमन्द
(C) पाली, बाड़मेर, जैसलमेर
(D) अजमेर, भीलवाड़ा, टोंक
Click to show/hide
39. ‘सिवाना का दुर्ग’ किन पहाड़ियों में बना हुआ है?
(A) नाकोड़ा पर्वत
(B) छप्पन की पहाड़ियाँ
(C) जरगा पर्वत
(D) ऐसराणा पर्वत
Click to show/hide
40. ‘धोरों की धरती’ किसे कहा गया है?
A) पश्चिमी राजस्थान
(B) मालवा का पठार
(C) वागड़ क्षेत्र
(D) कांठल क्षेत्र
Click to show/hide