राजस्थान के दुर्ग : एक नजर में | ExamSector
राजस्थान के दुर्ग : एक नजर में

राजस्थान के दुर्ग : एक नजर में

राजस्थान के प्रमुख दुर्ग ( rajasthan ke pramukh durg )

दुर्ग का नाम अन्य नाम स्थान निर्माता
चित्तौड़ का किला चित्रकूट दुर्ग, ‘राजस्थान का गौरव’, राज. का द.पू. प्रवेश द्वार, प्राचीन किलों का सिरमौर चित्तौड़गढ़ चित्रांगद मौर्य
कुम्भलगढ़ दुर्ग  कुंभलमेर, कुंभलनेर, कुंभलमेरेन, कुंभलमेरु, ‘मेवाड़ की आँख’ कुंभलगढ़ (राजसमंद) महाराणा कुम्भा
जूनागढ़ दुर्ग  बीकानेर का किला बीकानेर राजा रायसिंह 
रणथम्भौर दुर्ग रणत वर का किला रणथंभौर (सवाई माधोपुर) रणथम्मनदेव  (994 ई.)
लोहागढ़ दुर्ग अजेय दुर्ग,मिट्टी का किला भरतपुर महाराजा सूरजमल (1733 ई.)
नाहरगढ़ दुर्ग सुदर्शनगढ़ जयपुर सवाई जय सिंह (1734 ई.)
भटनेर दुर्ग उत्तरी सीमा का प्रहरी हनुमानगढ़ भूपत भाटी
गागरोन दुर्ग डोडगढ़, धूलरगढ़ गागरोनगढ़ (झालावाड़) डोडिया परमारों द्वारा
तारागढ़ दुर्ग अजयमेरू, गढ़ बीठली, राजस्थान का जिब्राल्टर, पूर्व का दूसरा जिब्राल्टर अजमेर (बीठली पहाड़ी पर) अजयपाल चौहान
मेहरानगढ़ दुर्ग चिड़ियाट्रॅक दुर्ग, गढ़ चिंतामणि, मयूरध्वज गढ़, जोधपुर का किला जोधपुर (चिड़िया ट्रॅक पहाड़ी पर) राव जोधा (1459 ई.)
अचलगढ़ दुर्ग आबू दुर्ग माउण्ट आबू (सिरोही) परमार वंश द्वारा निर्मित इस दुर्ग  का पुनर्निर्माण महाराणा कुम्भा (1452 ई.) द्वारा।
सोनार दुर्ग सोनारगढ़ त्रिकूट गढ़, गोहरागढ़, उत्तर भड़किवाड़ जैसलमेर रावल जैसल (1155 ई.)
मैगजीन दुर्ग शस्त्रागार, अकबर का दौलत खाना, अकबर का किला अजमेर सम्राट अकबर
मण्डौर दुर्ग माण्डव्यपुर दुर्ग मण्डौर (जोधपुर) रज्जिल प्रतिहार
सुवर्णगिरी दुर्ग जालोर का किला, जाबलिपुर का दुर्ग, सोनगढ़ जालोर प्रतिहार राजा नागभट्ट (प्रथम) द्वारा निर्मित दुर्ग को परमार शासकों द्वारा सुदृढ़ बनाया गया।
भैंसरोड़गढ़ दुर्ग राजस्थान का वेल्लोर चित्तौड़गढ़ भैंसाशाह एवं रोड़ा चारण
जयगढ़ दुर्ग चिल्ह का टीला जयपुर मिर्जा राजा जयसिंह
आमेर दुर्ग आम्बेर आमेर (जयपुर) दूल्हाराय कछवाहा (1150 ई.)

इने भी जरूर पढ़े –

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Leave A Comment For Any Doubt And Question :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *