राजस्थान की जनजातियां से संबंधित प्रश्नोत्तरी
नमस्कार दोस्तों
आप सब का स्वागत है ExamSector.com में। राजस्थान में आने वाली आगामी परीक्षा को ध्यान में रखते हुए examsector की टीम ने Topic Wise बहुविकल्पी सवालों (mcq) की एक सीरीज तैयार की है जो आप सभी के आगामी परीक्षा के लिये अति महत्वपूर्ण है। आज की इस पोस्ट में राजस्थान की जनजातियां से संबंधित प्रश्नोत्तरी के बारे में जानकारी दी जायगी ! अगर आपको examsector टीम के द्वारा बनाई mcq अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करना।
Rajasthan ki janjatiya question
1. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत भारत का राष्ट्रपति अनुसूचित जनजातियों को अधिसूचित करता है?
(A) 343
(B) 342
(C) 340
(D) 312
Click to show/hide
2. राजस्थान की कुल जनसंख्या में जनजाति का अनुपात है?
(A) 11.56%
(B) 13.56%
(C) 12.56%
(D) 10.56%
Click to show/hide
3. राजस्थान में जनजातियों की सर्वाधिक व न्यूनतम जनसंख्या क्रमशः किन जिलों में निवास करती है?
(A) उदयपुर, बीकानेर
(B) बीकानेर, उदयपुर
(C) बाँसवाड़ा, नागौर
(D) नागौर, बाँसवाड़ा
Click to show/hide
4. भीलों को ‘वनपुत्र’ किसने कहा है?
(A) गोविन्दगुरु ने
(B) मोतीलाल तेजावत ने
(C) कर्नल टॉड ने
(D) भोगीलाल पण्ड्या ने
Click to show/hide
5. राजस्थान में जनजाति लिंगानुपात है?
(A) 910
(B) 920
(C) 933
(D) 944
Click to show/hide
6. राजस्थान में न्यूनतम जनजाति जनसंख्या वाला दूसरा जिला है?
(A) नागौर
(B) बीकानेर
(C) चूरू
(D) जयपुर
Click to show/hide
7. राजस्थान में सर्वाधिक जनसंख्या किस जनजाति की है?
(A) मीणा
(B) भील
(C) गरासिया
(D) साँसी
Click to show/hide
8. भारत सरकार के आदिम जनजाति समूह’ की सूची में शामिल राजस्थान की एकमात्र जनजाति है?
(A) सहरिया
(B) साँसी
(C) भील
(D) मीणा
Click to show/hide
9. राजस्थान में जनजाति की सर्वाधिक जनसंख्या वाले जिले क्रमश: कौन-कौन से हैं?
(A) बाँसवाड़ा, उदयपुर
(B) उदयपुर, बाँसवाड़ा
(C) बीकानेर, उदयपुर
(D) बाँसवाड़ा, डूंगरपुर
Click to show/hide
10. ‘फाइरे-फाइरे’ क्या है?
(A) भीलों का रणघोष
(B) भीलों की पगड़ी
(C) भीलों का घर
(D) भीलों का भोजन
Click to show/hide
11. भीली व्याकरण’ के लेखक कौन हैं?
(A) कर्नल टॉड
(B) टॉमस रो
(C) तैस्सीतोरी
(D) जी.एस. थॉम्पसन
Click to show/hide
12. मीणा जनजाति कितनी खांपों में बँटी हुई है?
(A) 13
(B) 12
(C) 24
(D) 22
Click to show/hide
13. मीणा जनजाति की जनसंख्या वाला सबसे बड़ा जिला है?
(A) सवाई माधोपुर
(B) जयपुर
(C) दौसा
(D) उदयपुर
Click to show/hide
14. ‘मनखा रो मेलो’ का सम्बन्ध है?
(A) मीणाओं से
(B) गरासियों से
(C) भीलों से
(D) सहरियों से
Click to show/hide
15. सहरिया जनजाति की कुल देवी हैं?
(A) जीण माता
(B) बाण माता
(C) कोडिया देवी
(D) ब्राह्मणी माता
Click to show/hide
16. ‘बीजा व माला’ क्या है?
(A) मीणा जनजाति की दो उपजातियाँ
(B) भील जनजाति की दो उपजातियाँ
(C) सहरिया जनजाति की दो उपजातियाँ
(D) साँसी जनजाति की दो उपजातियाँ
Click to show/hide
17. सीताबाड़ी मेले का सम्बन्ध किस जनजाति से है? .
(A) भील
(B) मीणा
(C) सहरिया
(D) साँसी
Click to show/hide
18. डामोर जनजाति मुख्यतः किस जिले में निवास करती है?
(A) डूंगरपुर
(B) उदयपुर
(C) बाँसवाड़ा
(D) सिरोही
Click to show/hide
19. किस जनजाति में पुरुष व स्त्रियाँ समान रूप से शराब पीती है?
(A) मीणा
(B) डामोर
(C) भील
(D) कथौड़ी
Click to show/hide
20. मराठी अंदाज में पहनी जाने वाली साड़ी ‘फड़का’ का सम्बन्ध किस जनजाति से है?
(A) कथौड़ी
(B) मीणा
(C) भील
(D) डामोर
Click to show/hide
21. माणिक्यलाल वर्मा आदिम जाति शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना कब व कहाँ की गई?
(A) 1965, उदयपुर
(B) 1964, उदयपुर
(C) 1964, डूंगरपुर
(D) 1966, डूंगरपुर
Click to show/hide
22. “वनवासी को गले लगाओ” अभियान किसने चलाया था?
(A) राजस संघ
(B) माणिक्यलाल वर्मा आदिम जाति शोध संस्थान ने
(C) वनवासी कल्याण परिषद ने
(D) SC, ST वित्त एवं विकास सहकारी निगम ने
Click to show/hide
इने भी जरूर पढ़े –
- Rajasthan Previous Years Exam Papers
- राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
- राजस्थान सामान्य ज्ञान ( Rajasthan Gk )