राजस्थान की नदियों एवं झीलों के प्रश्न
नमस्कार दोस्तों
आप सब का स्वागत है examsector.com में। राजस्थान में आने वाली आगामी परीक्षा को ध्यान में रखते हुए examsector की टीम ने Topic Wise बहुविकल्पी सवालों (mcq) की एक सीरीज तैयार की है जो आप सभी के आगामी परीक्षा के लिये अति महत्वपूर्ण है। आज की इस पोस्ट में राजस्थान की नदियों एवं झीलों के प्रश्न के बारे में जानकारी दी जायगी ! अगर आपको examsector टीम के द्वारा बनाई mcq अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करना।
1. निम्न में कौनसी झील ‘भारतीय महान् जल विभाजक रेखा’ पर स्थित है?
(A) पचपदरा
(B) सांभर
(C) लूणकरणसर
(D) कुचामन
Click to show/hide
2. राज्य की वे पहाड़ियाँ जहाँ से बनास, बेड़च, सेई, साबरमती एवं वाकल नदियाँ निकलती हैं?
(A) जसवन्तगढ़ की पहाड़ियाँ
(B) मुकुन्दरा की पहाड़ियाँ
(C) आबू पर्वत
(D) छप्पन की पहाड़ियाँ
Click to show/hide
3. राज्य के कुल भू-भाग का कितने प्रतिशत भाग पर आन्तरिक अपवाह प्रणाली का विस्तार है?
(A) 60%
(B) 40%
(C) 52%
(D) 75%
Click to show/hide
4. राज्य की किस नदी को मृत नदी (Dead River) कहा जाता है?
(A) घग्घर
(B) बनास
(C) कान्तली
(D) काकनी
Click to show/hide
5. कान्तली नदी का उद्गम स्थल है?
(A) खण्डेला की पहाड़ियाँ
(B) हर्ष की पहाड़ियाँ
(C) बैराठ की पहाड़ियाँ
(D) शाकम्भरी की पहाड़ियाँ
Click to show/hide
6. सीकर जिले में कान्तली नदी का बेसिन कहलाता है?
(A) देवड़ावटी
(B) अवटी
(C) तोरावटी
(D) मेवात
Click to show/hide
7. जयपुर जिले में सेवर की पहाड़ियों से कौनसी नदी निकलती है?
(A) बाणगंगा
(B) साबी
(C) काकनी
(D) मन्था
Click to show/hide
8. काकनी या मसूरदी नदी का उद्गम स्थल है?
(A) कोटड़ी गाँव (जैसलमेर)
(B) पोकरण (जैसलमेर)
(C) शिव (बाड़मेर)
(D) ओडानिया (जैसलमेर)
Click to show/hide
9. मन्था नदी किन जिलों में बहते हुए सांभर झील में गिरती है?
(A) जयपुर एवं सीकर
(B) जयपुर एवं अजमेर
(C) जयपुर एवं नागौर
(D) जयपुर एवं दौसा
Click to show/hide
10. निम्न में से कौनसी नदी जयपुर जिले में नहीं बहती है?
(A) साबी नदी की
(B) बाणगंगा नदी
(C) मन्था नदी
(D) कान्तली नदी
Click to show/hide
11. निम्न में से कौनसा नदी समूह सांभर झील में गिरता है?
(A) काकनी, मन्था, रूपनगढ़, कांतली
(B) कांतली, मंथा, खण्डेला, खारी
(C) बाणगंगा, रूपनगढ़, मन्था, खारी
(D) मन्था, रूपनगढ़, खारी, खण्डेला
Click to show/hide
12. राज्य के कुल क्षेत्र का लगभग कितना भाग अरब सागरीय अपवाह तंत्र के अन्तर्गत आता है?
(A) 1/4
(B) 1/6
(C) 1/2
(D) 1/3
Click to show/hide
13. लूनी नदी राज्य के कुल कितने जिलों में बहती है?
(A) 6
(B) 4
(C) 3
(D) 8
Click to show/hide
14. निम्न में से कौनसा नगर लूनी नदी पर स्थित नहीं है?
(A) बालोतरा
(B) समदड़ी
(C) लूणी जंक्शन
(D) पाली
Click to show/hide
15. किस झील के निकट से लूनी नदी का जल खारा हो जाता है?
(A) सांभर
(B) डीडवाना
(C) पचपदरा
(D) लूणकरणसर
Click to show/hide
16. निम्न में से कौनसी नदी लूणी की सहायक नदी नहीं है?
(A) जवाई
(B) जोजरी
(C) सूकड़ी
(D) बनास
Click to show/hide
17. ‘मारवाड़ का अमृतसरोवर’ कहलाता है?
(A) जवाई बांध
(B) बनास बांध
(C) कडाणा बांध
(D) बांकली बांध
Click to show/hide
18. जवाई नदी किन दो जिलों की सीमा बनाती है?
(A) जालोर एवं पाली
(B) पाली एवं सिरोही
(C) जालोर एवं सिरोही
(D) पाली एवं बाड़मेर
Click to show/hide
19. ‘वागड़ एवं कांठल की गंगा’ कहलाती है?
(A) माही नदी
(B) बनास नदी
(C) साबरमती नदी
(D) सोम नदी
Click to show/hide
20. कौनसी नदी राजस्थान में कर्क रेखा को दो बार काटती है?
(A) साबरमती
(B) माही
(C) चम्बल
(D) सोम
Click to show/hide
rajasthan ki nadiya or jhile question
21. सैय्यद फखरुद्दीन की मजार एवं रमकड़ा उद्योग के लिए प्रसिद्ध ‘गलियाकोट’ किस नदी के किनारे स्थित है?
(A) साबरमती
(B) सोम
(C) जाखम
(D) माही
Click to show/hide
22. निम्न में से कौनसी नदी माही की सहायक नहीं है?
(A) सोम
(B) लाखन
(D) गंभीरी
(C) अनास
Click to show/hide
23. बाबलवाड़ा के जंगल (उदयपुर) से निकलकर उदयपुर एवं Dungrpur जिलों की सीमा बनाते हुए बेणेश्वर के निकट माही में मिलने वाली नदी है?
(A) सोम
(B) जाखम
(C) अनास
(D) पं. बनास
Click to show/hide
24. निम्न में से कौनसी नदी उदयपुर जिले में फुलवारी की नाल एवं झाड़ोल के मध्य पाँच सरिताओं के रूप में निकलकर गुजरात में प्रवेश करती है?
(A) माही
(B) साबरमती
(C) जाखम
(D) बनास
Click to show/hide
25. वाकल, हथमति, मेश्वा एवं वतरक किसकी सहायक नदियाँ है?
(A) सोम
(B) साबरमती
(C) जाखम
(D) बनास
Click to show/hide
26. पश्चिमी बनास नदी राज्य के किस जिले से निकलती है?
(A) सिरोही
(B) उदयपुर
(C) राजसमन्द
(D) कोटा
Click to show/hide
27. गुजरात की राजधानी ‘गांधीनगर’ एक नदी के किनारे स्थित है, जो राजस्थान से निकलती है, वह हैं?
(A) माही
(B) साबरमती
(C) बनास
(D) नर्मदा
Click to show/hide
28. राजस्थान के कुल अपवाह क्षेत्र का कितना भाग बंगाल की खाड़ी के अपवाह क्षेत्र के अंतर्गत आता है?
(A) 22%
(B) 36%
(C) 48%
(D) 65%
Click to show/hide
29. बारां जिले का प्रसिद्ध शेरगढ़ वन्य जीव अभयारण्य किस __नदी के किनारे स्थित है?
(A) आहू
(B) निवाज
(C) परवन
(D) कालीसिंध
Click to show/hide
30. भैंसरोड़गढ़ के निकट चम्बल नदी पर बनने वाले चूलिया जल प्रपात की ऊँचाई है?
(A) 18 मी.
(B) 32 मी.
(C) 48 मी.
(D) 52 मी.
Click to show/hide
31. निम्न में से किस नदी का राजस्थान में अपवाह क्षेत्र सबसे बड़ा है?
(A) लूनी
(B) चम्बल
(C) बाणगंगा
(D) साबरमती
Click to show/hide
32. चम्बल नदी राज्य के कुल कितने जिलों में बहती है?
(A) पाँच
(B) छः
(C) सात
(D) दस
Click to show/hide
33. कौनसी नदियाँ राजस्थान एवं मध्य प्रदेश के मध्य सीमा बनाती है?
(A) चम्बल एवं पार्वती
(B) चम्बल एवं बनास
(C) चम्बल एवं नेवज
(D) चम्बल एवं परवन
Click to show/hide
34. कोटा एवं बूंदी जिलों के मध्य प्राकृतिक सीमा का निर्धारण करने वाली नदी है?
(A) चम्बल
(B) बनास
(C) गंभीरी
(D) घोड़ा पछाड़
Click to show/hide
35. बारां एवं कोटा जिलों की मध्य प्रदेश के साथ कौनसी नदी सीमा बनाती है?
(A) पार्वती
(B) चम्बल
(C) काली सिंध
(D) आहू
Click to show/hide
36. कालीसिंध नदी सर्वप्रथम राज्य के किस जिले में प्रवेश करती है?
(A) भीलवाड़ा
(B) झालावाड़
(C) कोटा
(D) बारां
Click to show/hide
37. कालीसिंध एवं आहू नदियों के संगम पर स्थित है? –
(A) झालरापाटन
(B) बारां
(C) गागरोनगढ़
(D) भैंसरोड़गढ़
Click to show/hide
38. किस स्थान पर कालीसिंध नदी, चम्बल में गिरती है?
(A) गागरोन (झालावाड़)
(B) अकलेरा (झालावाड़)
(C) शाहबाद (बारां)
(D) नानेरा (कोटा)
Click to show/hide
39. कालीसिंध की सहायक नदियाँ हैं?
(A) परवन, कालिंदी, नेहू
(B) पार्वती, गम्भीरी, आहू
Cी आहू, परवन, निमाज
(D) आहू, गोमती, सारनी
Click to show/hide
40. नेवज नदी किस जिले में बहती है?
(A) कोटा
(B) झालावाड़
(C) बारां
(D) बूंदी
Click to show/hide
इने भी जरूर पढ़े –
- Rajasthan Previous Years Exam Papers
- राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
- राजस्थान सामान्य ज्ञान ( Rajasthan Gk )