Trick   => राजस्थान में भेड़ की प्रमुख नस्लों के नाम | ExamSector
Trick   => राजस्थान में भेड़ की प्रमुख नस्लों के नाम

Trick   => राजस्थान में भेड़ की प्रमुख नस्लों के नाम

हमारी Post : – rajasthan ki pramukh sheep trick आपके विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओ में बहुत काम आएगी जैसे – Rajasthan state level competitive exams.

राजस्थान में भेड़ की प्रमुख नस्लों के नाम है।
Trick   => “भेड़ का नाम मामा चोक में पूजे”

Explain Trick :- 

  • ना  => नाली
  •   => मगरा
  • मा  => मारवाड़ी
  • मा  => मालपुरी
  • चोक  => चौकला
  • पू   =>पूगल
  • जे  => जैसलमैरी

राजस्थान में भेड़ की प्रमुख नस्लों के प्रमुख बिंदु 

  • पशुपालन में राजस्थान का दुसरा स्थान है। प्रथम स्थान उत्तर प्रदेश का है।
  • राजस्थान में सर्वाधिक भेड़ बाड़मेर में पायी जाती है।
  • राजस्थान में न्यूनतम भेड़ धोलपुर में पायी जाती है।
  • एशिया में सबसे बडी ऊन मण्डी बीकानेर में है।
  • राजस्थान में भेड व ऊन विकास निगम की स्थापना 1978 में हु
  • राजस्थान में केन्द्रीय भेड़ व ऊन अनुसंधान संस्थान की स्थापना 1962 में अविकानगर (टोंक) में की गई है।
  • सर्वश्रेष्ठ किस्म की ऊन देने वाली भेड़ चोकला है। चोकल भेड़ कि नस्ल को “भारत का मेरिनो’ कहा जाता है।
  • राजस्थान में भेड़ की जैसलमेरी नस्ल से सर्वाधिक ऊन प्राप्त होती है।
  • मगरा नस्ल की भेड़ से सर्वाधिक लंबे रेशे की ऊन प्राप्त होती है।
  • राजस्थान में सर्वाधिक मारवाड़ी नस्ल की भेडो की संख्या है।
  • भेड़ की द्विप्रयोजनीय नस्लें सोनाड़ी-मालपुरा है।
  • सर्वाधिक दूध देने वाली भेड सोनाडी है।
  • दक्षिण राजस्थान में पाई जाने वाली भेड़ की प्रमुख नस्ल सोनाड़ी है।
  • अच्छी किस्म की मेरिनो ऊन के लिए प्रसिद्ध भेड चौकला है।
  • उत्तरी राजस्थान में पायी जाने वाली प्रमुख भेड़ नाली है।
  • कोस ब्रीडिग के माध्यम से विकसित भेड़ नस्लें चौकला-सोनाड़ी-मालपुरा है।

इनको भी जरुर Download करे  :-

इने भी जरूर पढ़े –

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Leave A Comment For Any Doubt And Question :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *