Rajasthan mcq in hindi Part = 1
नमस्कार दोस्तों
आप सब का स्वागत है examsector.com में। राजस्थान में आने वाली आगामी परीक्षा को ध्यान में रखते हुए examsector की टीम ने एक बहुविकल्पी सवालों (mcq) की एक सीरीज तैयार की है जो आप सभी के आगामी परीक्षा के लिये अति महत्वपूर्ण है। अगर आपको examsector टीम के द्वारा बनाई mcq अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करना।
1. राजस्थान में क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे छोटा जिला कौनसा है?
(1) हनुमानगढ़
(2) करौली
(3) धौलपुर
(4) दौसा
Click to show/hide
2. राजस्थान शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग किसने किया?
(1) जॉर्ज थॉमस
(2) कर्नल जेम्स टॉड
(3) कर्नल जॉर्ज टॉड
(4) प्रतापसिंह
Click to show/hide
3. राजस्थान के किस जिले में सूर्य की किरणों का तिरछापन सर्वाधिक होता है?
(1) श्रीगंगानगर
(2) बाँसवाड़ा
(3) धौलपुर
(4) जैसलमेर
Click to show/hide
4. राजस्थान का वह जिला, जिसकी सीमा अन्तर्राष्ट्रीय एवं अन्तर्राज्यीय दोनों है, वह है
(1) बाड़मेर
(2) श्रीगंगानगर
(3) 1 एवं 2 दोनों
(4) बीकानेर
Click to show/hide
5. राजस्थान में कुल जिलों की संख्या कितनी है?
(1) 28
(2) 31
(3) 33
(4) 35
Click to show/hide
6. देश का सबसे बड़ा राज्य (क्षेत्रफल की दृष्टि से) है?
(1) मध्यप्रदेश
(2) उत्तर प्रदेश
(3) आन्ध्र प्रदेश
(4) राजस्थान
Click to show/hide
7. कर्क रेखा के सर्वाधिक निकट स्थित शहर है?
(1) अँगरपुर
(2) उदयपुर
(3) चित्तौड़गढ़
(4) बाँसवाड़ा
Click to show/hide
8. जैसलमेर जिले की पाकिस्तान से लगती अन्तर्राष्ट्रीय सीमा की लम्बाई है?
(1) 168 किमी.
(2) 264 किमी.
(3) 464 किमी.
(4) 368 किमी.
Click to show/hide
9. राज्य के निम्न में से किस जिले की अन्तर्राज्यीय सीमा न्यूनतम है?
(1) भीलवाड़ा
(2) सीकर
(3) जयपुर
(4) बाड़मेर
Click to show/hide
10. राजस्थान के किस जिले की अन्तर्राज्यीय सीमा सर्वाधिक है?
(1) जैसलमेर
(2) बाड़मेर
(3) चित्तौड़गढ़
(4) झालावाड़