Rajasthan Patwari Paper with Answer Key
16. निम्रलिखित किस निकाय की अध्यक्षता गैर-सदस्य करता है ?
(a) लोकसभा
(b) राज्यसभा
(c) विभिन्न राज्यो की विधानसभाएँ
(d) विभिन्न राज्यो का विधान परिषद
Click to show/hide
Answer = B
17. आयकर कौन लगाता है ?
(a) राज्य सरकार
(b) केन्द्र सरकार
(c)A&B दोनों
(d) रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया
Click to show/hide
Answer = B
18. …………को भारतीय प्रक्षेपास्त्र कार्यक्रम का जनक माना जाता है ?
(a) कस्तूरी रंगन
(b) सी आर चिदमबरम
(c) जार्ज फर्नाडीज
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Click to show/hide
Answer = D
19. लाल रूधिर कणिका…………..में बनती है।
(a) यकृत
(b) अस्थि-मज्जा
(c) वृक्क
(d) हृदय
Click to show/hide
Answer = B
20. दक्षिण अफ्रीका से लौटने पर गाँधीजी ने प्रथम सत्याग्रह…….में चलाया
(a) चोरी-चोरा
(b) दाण्डी
(c) चम्पारण
(d) बारदौली
Click to show/hide
Answer = C
21. रिक्टर स्केल…….की तीव्रता मापने के लिए प्रयुक्त होता है।
(a) समुद्री धारा
(b) भूकम्प
(c) पृथ्वी का घूर्णन
(d) पृथ्वी की परिक्रमा
Click to show/hide
Answer = B
22. भारत के संविधान के अनुसार, जो सांविधानिक अधिकार है किन्तु मूलभूत अधिकार है।
(a) धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार
(b) सांस्कृतिक और शैक्षिक अधिकार
(c) शोषण के विरूद्ध अधिकार
(d) सम्पत्ति का अधिकार
Click to show/hide
Answer = D
23. कच्चे तेल का सबसे बड़ा उत्पादक देश है।
(a) USA
(b) सऊदी अरब
(d) कुवैत
Click to show/hide
Answer = B
24. भारत सरकार ने परिवार नियोजन कार्यक्रम को राष्ट्रीय स्तर पर निम्र वर्ष में अपनाया ?
(a) 1965
(b) 1962
(c) 1957
(d) 1952
Click to show/hide
Answer = D
25. मानव कोशिका में……..निहित है।
(a) 44 गुणसूत्र
(b) 48 गुणसूत्र
(c) 46 गुणसूत्र
(d) 23 गुणसूत्र
Click to show/hide
Answer = C
26. किस विदेश यात्री ने भीनमाल का ‘पीलो मोलो’ कहा है?
(a) ह्वेनसांग
(b) फाह्यान
(c) मेगस्थनीज
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं ।
Click to show/hide
Answer = A
27. मोहनजोदडो में सर्वप्रथम खुदाई करके सिंधुघाटी सभ्यता के अवशेष प्राप्त किये गये थे उस खुदाई का वर्ष था ?
(a) 1911
(b) 1920
(c) 1922
(d) 1947
Click to show/hide
Answer = C
28 सुमेल कीजिए
प्राचीन स्थल
(i) एलोरा की गुफाएँ 1. उत्तर प्रदेश
(ii) लोथल 2.बिहार
(iii) नालंदा 3 Gujrat
(iv) सारनाथ 4. महाराष्ट्र
(i) (i) (iii) (iv)
(a) 1 2 3 4
(b) 4 3 2 ।
(c) 4 3 1 2
(d) 3 4 1 2
Click to show/hide
Answer = B
29. अंग्रेजो और मराठो में की गई संधि वर्साय की संधि कहलाती है। यह संधि कब की गई?
(a) 31 दिसम्बर, 1802
(b) 25 अक्टूबर, 1802
(c)7 सितम्बर, 1800
(d) 30 मार्च, 1801
Click to show/hide
Answer = A
30, ‘सात पैगोडा’ के नाम से प्रसिद्ध महाबलीपुरम् किस राज्य में स्थित है ?
(a) महाराष्ट्र
(b) तमिलनाडू
(c) बिहार
(d) उत्तरप्रदेश
Click to show/hide
Answer = B
Read Also This