Rajasthan Patwari Paper with Answer Key | Page 3 of 4 | ExamSector
Rajasthan Patwari Paper with Answer Key

31. किस वर्ष स्वामी विवेकानन्द ने शिकागो धर्म सम्मेलन में भाग लिया
(a) 1893
(b) 1883
(c) 1873
(d) 1863

Click to show/hide

  Answer =    A   

32. 1919 में कांग्रेस का पुनः संयुक्त अधिवेशन हुआ यह अधिवेशन कहाँ आयोजित किया गया ?
(a) बम्बई
(b) इलाहाबाद
(c) लखनऊ
(d) वासूरत

Click to show/hide

  Answer =    C   

33. शहरी क्षेत्रो की चिन्हित कच्ची बस्तियों में रहने वाले व्यक्तियों को आवास एवं आधारभूत सुविधाएँ उपलब्ध कराने वाला कार्यक्रम है।
(a) आर.ए.डी.एफ
(b) आई.एच.एस.डी. पी.
(c) ए.आई.डी.एस.एस.एमटी
d) कोई नहीं

Click to show/hide

  Answer =      B 

34. B.C.Gटीक में ‘C’ शब्द से क्या अभिप्राय है।
(a) कैल्मेट .
(b) कफ
(c) क्लोरीन
d) कैडमियम

Click to show/hide

  Answer =    A   

35. नकदी रिजवं अनुपात किसका उपकरण है ?
(a) मौद्रिक नीति
(b) कर नीति
(C) कृषि नीति
(d) राजकोषीय नीति

Click to show/hide

  Answer =     A  

36. किस दिल्ली सुल्तान ने कठोर नीति अपनाई ?
a) अलाउद्दीन खिलजी
(b) गियासुदद्दीन तुगलक
c) बलबन
(d) अल्तुतमिश

Click to show/hide

  Answer =    C   

37. पर्यावरण में प्रदूषको की उपस्थिति में सामान्यतः पी पी एम मे व्यक्त किया जाता है यहाँ पी पी एम का पूर्ण रूप क्या है।
(a) पार्टिकल्स पर मोल
(b) प्योरिटी पर माइक्रोग्राम
(c) पॉल्युटेंट प्रिवेट मैजर्स
(d) पार्टस पर मिलियन

Click to show/hide

  Answer =     D  

38. गुरू जल का रासायनिक संघटन क्या होता है?
(a) H2 O2
(b) H2 o
(c)HDO
(d)D2 O

Click to show/hide

  Answer =    D   

39. राजस्थान की एकमात्र मुस्लिम रियासत थी ?
(a) झालावाड
(b) बाँसवाड़ा
(c) टोंक
(d) उदयपुर

Click to show/hide

  Answer =      C 

40. राजस्थान में मीनाकारी का सर्वोत्तम कार्य किया जाता है?
(a) जयपुर में
(b) उदयपुर में
(c) प्रतापगढ़ में
(d) बूंदी में

Click to show/hide

  Answer =   A    

41. संत जाम्भोजी का जन्म हुआ था ?
(a) पीपासर नागौर में
(b) नीमराणा में
(c) मॉडलगढ में
(d) पीपलुदा में

Click to show/hide

  Answer =      A 

42 गणगौर का त्यौहार किस तिथि को मनाया जाता है ?
(a) चैत्र कृष्ण प्रतिपदा
(b) चैत्र शुक्त तृतीया
(c) चैत्र शुक्ल पंचमी
(d) चैत्र कृष्ण तृतीया

Click to show/hide

  Answer =    B   

43. वज्रसेन सूरी, डिंगल शैली की कौनसी शैली से संबंधित है ?
(a) जैन शैली
(b) चारण शैली
(c) लौकिक शैली
(d) संत शैली

Click to show/hide

  Answer =     A  

44. राजस्थान में 1857 की क्रान्ति का सूत्रपात कब हुआ?
(a) 29 मार्च 1857
(b) 31 मई 1857
(c) 28 मई 1857
(d) 01 जून 1857

Click to show/hide

  Answer =     C  

45, प्रसिद्ध बीनकर रज्जब अली किसके दरबारी थे ?
(a) सवाई प्रतापसिंह
(b) सवाई रामसिंह
(c) सवाई जयसिंह
(d) नवाब इब्राहिम खाँ

Click to show/hide

  Answer =   B    

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Pages: 1 2 3 4

Leave A Comment For Any Doubt And Question :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *