Rajasthan Patwari Paper with Answer Key
46. करीबा बाँध किस नदी पर स्थित है?
(a) जाम्बेजी
(b) नील
(c) बुईन
(d) नाइजर
Click to show/hide
Answer = A
47. मण्डोर के प्रतिहारों के संबंध में जानकारी किस शिलालेख में मिलती है ?
(a) जोधपुर
(b) घटियाला
(c) दोनों
(d) कोई नहीं
Click to show/hide
Answer = B
48, संयुक्त राजस्थान को वृहद् राजस्थान कब बनाया गया?
(a) 30 मार्च 1949
(b) 18 अप्रैल 1948
(c) 15 मई, 1949
(d) 1 नवम्बर, 1956
Click to show/hide
Answer = A
49. प्रतापगढ की थेवाकला में स्वर्ण आभूषणों पर किस रंग को आधार बनाकर बेल्जियम के काँच पर स्वर्णिम मीनाकारी की जाती है?
(a) लाल
(b) नीला
(c) पीला
(d) हरा
Click to show/hide
Answer = D
50. विश्नोई सम्प्रदाय के प्रवर्तक जाम्भोजी को किसका अवतार माना जाता है?
(a) गणेश का
(b) ब्रहा का
(c) विष्णु का
(d) लक्ष्मण का
Click to show/hide
Answer = C
51. रामस्नेही सम्प्रदाय का शाहपुरा में फूलडोल का मेला कब भरता
(a) रंगपंचमी
(b) बंसत पंचमी
(c) नागपंचमी
(d) ऋषि पंचमी
Click to show/hide
Answer = A
52 ‘वीर रस प्रधान’ डिंगल शैली का दूसरा नाम है।
(a) जैन शैली
(b) चारण शैली
(c) लौकिक शैली
(d) संत शैली
Click to show/hide
Answer = B
53. 1857 की क्रांति के समय राजस्थान में कितनी सैनिक छवनियां थी?
(a) 0
(b)5
(c)6
(d)9
Click to show/hide
Answer = C
54. राधा गोविन्द संगीत सार नामक विख्यात संगीत ग्रन्थ के रचयिता है?
(a) ब्रजपाल भट्ट
(b) पुण्डरीक विठठल
(c) उस्ताद चाँद खाँ
(d) पण्डित भावभट्ट
Click to show/hide
Answer = A
55. किस अंग्रेज के नेतृत्व में मोहनजोदडो तथा हडप्पा में खुदाई का कार्य आरम्भ किया गया था?
(a) जॉन मार्शल
(b) लार्ड कर्जन
(c) स्मिथ
(d) कर्नल टॉड
Click to show/hide
Answer = A
56. मारवाड में राठौर वंश का संस्थापक कौन था ?
(a) सीहा
(b) चूडा
(c) जचमल
(d) रायमल
Click to show/hide
Answer = A
57. केंद्र सरकार ने ‘विरासत शहर विकास और उन्नति योजना के तहत राजस्थान के किस ऐतिहासिक शहर का चयन किया है ?
(a) अजमेर
(b) जयपुर
(c) उदयपुर
(d) जोधपुर
Click to show/hide
Answer = A
58. राज्य की बाहरवीं पंचवर्षीय योजना (2012-17) में प्रति वर्ष कितने लोगो के लिए रोजगार उपलब्ध कराने की नयी व्यवस्था के लिए कहा गया है?
(a) 2 लाख
(b)3-5 लाख
(c) 6-7 लाख
(d) 7-8 लाख
Click to show/hide
Answer = D
39. राज्य में ऐसा कौनसा उद्योग है जो सार्वजनिक क्षेत्र, निजी क्षेत्र व सहकारी क्षेत्र तीनों में चलाया जाता है?
(a) सीमेन्ट
(b) चीनी
(c) ऊर्जा
(d) नमक
Click to show/hide
Answer = B
60. वर्तमान में राज्य में कितनी ग्राम पंचायत अस्तित्व में है।
(a) 9900
(b)91T1
(c) 9500
(d) 9200
Click to show/hide
Answer = A
61. वर्ष 2014-2015 में राज्य की प्रति व्यक्ति आय (स्थिर कीमतो पर) कितनी
(a) 33,186
b)25.116
(c)72,156
(d)29,554
Click to show/hide
Answer = A
62 हस्तकला या हस्तशिल्प में शामिल है।
(a) चूड़ी निर्माण
(b) मूर्ति निर्माण
(c) लाख की ज्वैलरी निर्माण
(d) उपरोक्त सभी
Click to show/hide
Answer = D
63. केवल सर्च इंजन वेगों की रिर्पोट के मुताबिक राजस्थान को कौनसा शहर रोशिया के टॉप-15 ‘वेलनेस’ डेस्टिनेशन’ लिस्ट में शामिल किया गया है?
(a) जोधपुर
(b) बीकानेर
(c) उदयपुर
(d) जयपुर
Click to show/hide
Answer = D
64. राजस्थान में प्रति व्यक्ति बैक जमा – (लगभग)
(a)22061
(b)511063
(c)3080
(d) 10120
Click to show/hide
Answer = A
65. 16 दिसम्बर, 2014 को मुख्यमंत्री वसुधरा राजे ने भामाशाह कार्ड योजना की लॉन्चिंग कहाँ से की ?
(a) जयपुर
(b) अजमेर
(c) उदयपुर
(d) दौसा
Click to show/hide
Answer = B
66. राज्य के 2015-16 के बजट में पंचायती राज संस्थाओं को कितनी राशि का अनुदान देने के लिए कहा गया है ।
(a)3544.75
(b) 2833.88
(c)4822.01
(d)5423.11
Click to show/hide
Answer = A
67. नया सहकारिता कानून किस दिनांक से लागू किया गया ?
(a) 14 नवम्बर, 2000
(b) 14 नवम्बर, 2001
(c) 14 नवम्बर, 2002
(d) 14 नवम्बर, 2003
Click to show/hide
Answer = C
68 बीपीएल 5 लीटर देशी घी योजना राजस्थान सरकार द्वारा किस वर्ष से चलाई जा रही है ?
(a) 1 जनवरी 2008
(b)1 मार्च 2009
(c) 15 अगस्त 2007
(d) 26 जनवरी 2014
Click to show/hide
Answer = B
Read Also This