निर्देश : यदि निम्नलिखित वर्णमाला के प्रथम अाश को विपरीत क्रम में लिखा जाए तथा द्वितीय अाश को वास्तविक रूप में छोड़ दिया जाए, तो इस पर आधारित प्रश्नों का उत्तर दीजिए
ABCDEFGHIJKLMNOPQRSTUVWXYZ
106. बाएँ से बाइसवें अक्षर के बाएँ चौदहवाँ अक्षर क्या होगा?
(a)F
(b)H
(c)K
(d) None of these
Click to show/hide
107. छ: व्यक्ति M.N.O,PQ तथा R दो पंक्तियों में प्रत्येक में तीन-तीन बैठे हैं। किसी भी व्यक्ति के अन्त में नहीं है। की स्थिति के बाई ओर से दूसरी है। 0 की स्थिति के पड़ोस में P के विकर्णवते है। Nकी स्थिति R के पड़ोस में है। इस सूचना के आधार पर बताइए कि N के सामने कौन है?
(a)R
(b)Q
(c) P
Click to show/hide
निर्देश (108) :- निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दो कथन दिए हैं जिनके बाद दो निष्कर्ष | और ॥ दिए हैं यदि दिए गए कथन सर्वज्ञात तथ्यों से मेल न रखने वाले हों, तो भी आप उन दोनों को मेल सत्य समझें और बताएं कि दिए गए दोनों कथनों के आधार पर कौन निष्कर्ष तर्कसंगत रूप से निकलता है
108. कथन :
I: कुछ सिपाही चौर है।
||: कोई सिपाही सुन्दर नहीं है।
निष्कर्ष :
I: कुछ सिपाही सुन्दर है।
||:कोई सिपाही सुन्दर नहीं है।
(a) यदि केवल निष्कर्ष । सही है।
(b) यदि केवल निष्कर्ष ।। सही है।
(c) यदि निष्कर्ष | या || निष्कर्ष सही हैं।
(d) यदि निष्कर्ष 1 व II दोनों में से कोई भी सही नहीं है।
Click to show/hide
109.1 और 99 के बीच 8 की संख्या कितनी बार आती है?
(a) 10
(b)9
(c)20
(d) 19
Click to show/hide
110.दिए गए विकल्पों में से वह शब्द चुनिए जो दिए गए शब्द के अक्षरों का प्रयोग करके नहीं बनाया जा सकता है
HISTORICAL
(a) RICHES
(b) CHARIOT
(c)CHART
(d) CHAOS
Click to show/hide
निर्देश : प्रश्न संख्या 111 में, कुछ समीकरण एक निश्चित व्यवस्था के आधार पर हल किए गए है उसी आधार पर बिना हल किए गए समीकरणों का सही उत्तर ज्ञात कीजिए।
268 | 29 | 210 |
218 | ? | 166 |
(a)42
(b) 25
(c)26
(d)29
Click to show/hide
112. दी गई आकृति में कितने त्रिभुज है?
(a) 16
(b) 12
(c) 10
(d)8
Click to show/hide
113. नीचे प्रश्न आकृतियों में दिखाए अनुसार कागज को मोड़कर काटने तथा खोलने के बाद वह किस उत्तर आकृति जैसा दिखाई देगा?
Click to show/hide
114. दी गई उत्तर आकृतियों में से उस उत्तर आकृति को चुनिए जिसमें प्रश्न आकृति निहित है।
Click to show/hide
116,A और B की औसत आय 200 रूपये है C और D की औसत आय 250 रूपये है A,B,C और D की औसत आय कितनी है ?
(a) 125 रूपये
(b) 106.25 रूपये
(c) 200 रूपये
(d) 225 रूपये
Click to show/hide
117. दो व्यक्तियों की आयु का अनुपात 5:9 है और उनमें से एक की आयु दूसरे से 40 वर्ष अधिक है। उनकी आयु का योग कितने वर्ष होगा ?
(a) 180
(b) 140
(c) 160
(d) 150
Click to show/hide
118 राजा किसी कार्य को 20 दिन में पूरा कर सकता है जब रमेश उसे 25 दिन में पूरा कर सकता है। रमेश के काम शुरू करने के 10 दिन बाद राजा ने काम शुरू किया। पूरा कार्य कितने दिन में पूरा होगा?
(a) 18 दिन
(b) 16 दिन
(c) 20 दिन
(d) 15 दिन
Click to show/hide
119. एक कॉलेज में हुए चुनावों में एक उम्मीदवार को 62 मत प्राप्त हुए एवं उसे 144 मर्ता के अंतर से चुना गया। डाले गए मतों की कुल संख्या कितनी थी?
(a)925
(b) 600
(c) 1200
(d) 800
Click to show/hide
120.1.21 और 0.09 का माध्य अनुपात क्या है ?
(a)3,3
(b)0.33
(c)3.03
(d)0.033