Rajasthan Patwari Question Paper 2017
121. एक विक्रेता ने किसी वस्तु का लागत मूल्य 30 प्रतिशत बढ़ा दिया और अंकित मूलय 286 रूपये तय कर दिया। परंतु बिक्री के समय उसने खरीदार को 10 प्रतिशत की छूट दी। लाभ का प्रतिशत कितना होगा?
(a) 17%
(b) 15%
(c) 10%
(d) 20%
Click to show/hide
Answer = A
122. 800 रूपये की राशि साधारण ब्याज की एक निश्चित दर पर 3 वर्ष 956 रूपये हो जाती हैं यदि ब्याज की दर 4 प्रतिशत बढ़ा दी जाए तो वह राशि 3 वर्ष में कितनी हो जाएगी?
(a) 1025 रूपये
(b) 1042 रूपये
(c) 1052 रूपये
(d) 1024 रूपये
Click to show/hide
Answer = C
123. एक बल्लेबाज 17 वीं पारी में 87 रन बनाता है और इस प्रकार उसका औसत 3 दन बढ़ जाता है 17वीं पारी के बाद उसका औसत ज्ञात कीजिए।
(a)39
(b) 87
(c) 90
(d)84
Click to show/hide
Answer = A
124. किसी वस्तु से 25 प्रतिशत की छूट पर 3600 रूपये में बेचा गया। उसका मूल्य क्या था ?
(a) 2880 रूपये
(b) 2700 रूपये
(c) 4800 रूपये
(d) 4500 रूपये
Click to show/hide
Answer = C
125. एक विक्रेता अपने माल पर अंकित मूल्य लागत मूल्य से 20 प्रतिशत वृद्धि अधिक अंकित करता है और अपने ग्राहकों को 10 प्रतिशत की छूट देता है। उसका लाभ प्रतिशत कितना है?
(a)6%
(b)9%
(C)7%
d)8%
Click to show/hide
Answer = D
126.16 आदमी दिन में 14 घंटे काम करके किसी कार्य को 12 दिन में पूरा कर सकते है। 28 आदमी दिन में 12 घंटे काम करके उस कार्य को कितने दिन में पूरा करेगे
(a) 10 दिन
(b) 7 दिन
(c) 8 दिन
(d) 6 दिन
Click to show/hide
Answer = C
127 .3.5.7.9.11……..इन 25 संख्याओ का औसत कितना होगा?
(a) 125
(b)25
(c)625
(d) 50
Click to show/hide
Answer = B
128. एक दुकानदार टीवी सेटो के पूरे स्टॉक को खत्म करने के लिए टीवी सेट पर 12 प्रतिशत की छूट देता है। यदि टीवी सेट का अंकित मूल्य 6500 रूपये है तो टीवी सेट का बिक्री मूल्य कितना है।
(a) 5700 रूपये
(b) 5720 रूपये
(c)5400 रूपये
(d) 6000 रूपये
Click to show/hide
Answer = B
129.a. b. c.d और d पाँच क्रमिक सम संख्याएं है। यदि ” और ” का योग 162 है तो सभी संख्याओ का योग कितना है?
(a)400
(b) 380
(c) 420
(d) इनमें से कोई नहीं
Click to show/hide
Answer = D
130, दो कंपनियों a और b की आय 5:8 अनुपात में है। यदि कंपनी की आय 25 लाख रूपये से अधिक हो तब उनकी आय का अनुपात क्रमश: 5:4 होगा। कंपनी b की आय क्या है ?
(a) 80 लाख रूपये
(b) 50 लाख रूपये
(c)40 लाख रूपये
(d) 60 लाख रूपये
Click to show/hide
Answer = C
131.5 प्रतिशत प्रतिवर्ष के साधारण ब्याज पर अब से 4 वर्षों में देय 2400 रूपये के साधारण ब्याज और वास्तविक छुट में अंतर है?
(a) 30 रूपये
(b) 70 रूपये
(c) 80 रूपये
(d) 50 रूपये
Click to show/hide
Answer = C
132. यदि एक वस्तु को 270 रूपये में बेचा जाता है तो 10 प्रतिशत की हानि होती है उस वस्तु का लागत मूल्य है।
(a) 300 रूपये
(b) 270 रूपये
(c) 320 रूपये
(d) 250 रूपये
Click to show/hide
Answer = A
133. एक अभिकोणीय त्रिभुज के परिकेन्द्र की अवस्थिति क्या है ?
(a) यह त्रिभुज के अंदर होता है।
(b) यह त्रिभुज के बाहर होता है।
(c) यह सबसे लंबे पार्श्व का मध्य बिंदु है।
(d) यह सबसे बडे पार्श्व के विपरीत शीर्ष है।
Click to show/hide
Answer = B
134. किसी निश्चित समय के बाद 1860 रूपये पर 5 प्रतिशत पर मिलने वाली कुल छुट 60 रूपये है ज्ञात करे कि यह छूट कितने समय के बाद मिलेगी?
(a) 9 महीने
(b) 8 महीने
(c) 7 महीने
(d) 10 महीने
Click to show/hide
Answer = A
135. कितनी धनराशि पर 5 प्रतिशत प्रति वर्ष के साधारण ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज के बीच अंतर 63 रूपये के बराबर होगा?
(a) 24,600 रूपये
(b) 24,800 रूपये
(c) 25,200 रूपये
(d)25,500 रूपये
Click to show/hide
Answer = C
Read Also This