Rajasthan Police Constable Exam-06 Nov 2020 ( Second Shift) (Answer Key) | ExamSector
Rajasthan Police Constable Exam-06 Nov 2020 ( Second Shift) (Answer Key)

Rajasthan Police Constable Exam Paper – 06 Nov 2020 2nt Shift (Answer Key)

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा का आयोजन 06 नवंबर 2020 से 08 नवंबर 2020 तक किया जा रहा है। यह प्रश्न पत्र राजस्थान पुलिस कांस्टेबल का 06 नवंबर 2020 के Second Shift में आयोजित किया गया था। इस प्रश्न पत्र की उत्तर कुंजी यहाँ पर उपलब्ध है।

Rajasthan Police Constable is being conducted the examination from 06 November 2020 to 08 November 2020. This question paper was held in the Second shift of Rajasthan Police Constable on 06 November 2020. Answer key of this paper is available here.


Read Also :- 

Rajasthan Police Constable Exam-06 Nov 2020 ( Frist Shift) (Answer Key) = Click Here

Subjects Questions Marks Time
Reasoning, Logic, Computer Knowledge 60 30 90 Min
General Knowledge, GS & Current Affairs 35 17.5
Child and Woman Act and Crime 10 5
Rajasthan General Knowledge 45 22.5
Total 150 75

Rajasthan Police Constable Exam Paper 2020

Rajasthan Police Constable Exam-06 Nov 2020 ( Second Shift) (Answer Key)

Q1. उस विकल्प का चयन करें जिसमें दी गई संख्याएँ उसी तरह से संबंधित है जिस तरह दिए के संख्याओं समुच्चय (Set) में है।

(64,16,4)

(A) (64,32, 16)

(B) (60, 20.5)

(C) (27.9,3)

(D) (100, 20,5)

Click to show/hide

Answer:-   C    

Q2 उस विकल्प का चयन करें, जो तीसरे शब्द से उसी प्रकार से संबंधित है, जिस प्रकार से दूसरा सण शब्द से संबंधित है।

पटना: बिहार : भोपाल:?

(A) मध्य प्रदेश

(B) कर्नाटक

(C) छत्तीगढ़

(D) केरल

Click to show/hide

Answer:-      A 

Q3उस विकल्प का चयन करें, जो तीसरी संख्या से उसी प्रकार से संबंधित है, जिस प्रकार से दूसरी संख्या पहले संख्या से संबंधित है।

35:7: 245:?

(A) 49

(B) 47

(C) 51

(D) 52

Click to show/hide

Answer:-    A   

Q4 ‘YPOC’ का ‘COPY’ से वही संबंध है जो ____’का ‘PASTE’ से है।

(A) ETSPA

(B) ETSAP

(C) ETASP

(D) ESTAP

Click to show/hide

Answer:-   B    

Q5. किसी कूट भाषा में, ANT को ZBMOSU और BAT को ACZBSU के रूप में लिखा जाता है। CAP को उसी भाषा में किस प्रकार से लिखा जाएगा?

(A) DEBCUV

(B) BDZBSU

(C) BDACNP

(D) BDZBOQ

Click to show/hide

Answer:-   D   

Q6.  किसी कूट भाषा में PENCIL को 59 के रूप में लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में ERASER को किस प्रकार से लिखा जाएगा?

(A) 66

(B) 56

(C) 68

(D) 70

Click to show/hide

Answer:-     A  
  1. उस सख्या का चयन करें जो निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्न चिन्ह ) को प्रतिस्थपित कर सकती।

2,5,11,23,47,?

(A)95

(B) 90

(C) 94

(D) 77

Click to show/hide

Answer:-     A  

Q8.  उस अक्षर का चयन करें जो निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्न चिन्ह (?) को प्रतिस्थपित कर सकता है।

H, K,Q,Z, ?

(A) K

(B)  L

(C) M

(D) N

Click to show/hide

Answer:-     B  

Q9. उस पद का चयन करें जो निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्न चिन्ह (?) को प्रतिस्थपित कर सकता है।।

U21,O15,I9,E5, ?

(A) Z1

(B)  B2

(C) A1

(D) A2

Click to show/hide

Answer:-    C   

Q10.  दिए गए पैटर्न का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और उस सखया का चयन करें जो इसमें दिए गए प्रश्न चिन्ह  (?)  को प्रतिस्थपित कर सकती है।

photo 2020 11 06 18 27 03

(A) 48

(B) 62

(C) 7

(D) 5

Click to show/hide

Answer:-     C  

Q11.  गणितीय चिन्हों के उस सही संयोजन का चयन करें, जिन्हें रिक्त स्थानों में क्रमिक रूप से रख दिया तो समीकरण संतुलित हो जाएगा।

15_5_2_1

(A)  x , =, –

(B) / ,  =, +

(C)  x, – , =

(D) x, , +

Click to show/hide

Answer:-    B   

Q12 दिए गए समीकरणों में, फंक्शन अपरिवर्तित रहता है। चौथे समीकरण में प्रश्न चिन्ह (१) के स्थान पर क्या आएगा?

photo 2020 11 06 18 27 10

(A) 29

(B) 30

(C) 28

(D) 16

Click to show/hide

Answer:-   C    

013 निम्नलिखित वगों के बीच संबंध का सर्वोत्तम निरुपण करने वाले वेन आरेख का चयन करें।

उपकरण, कुल्हाड़ी, चाकू

photo 2020 11 06 18 27 13

Click to show/hide

Answer:-   A    

Q14 निम्नलिखित वर्गों के बीच संबंध का सबसे सर्वोत्तम निरुपण करने वाले वेन आरेख का चयन करें।

फल, सब्जी, अमरूद

photo 2020 11 06 18 27 13

Click to show/hide

Answer:-     D  

Q15 निम्नलिखित वर्गों के बीच संबंध का सबसे सर्वोत्तम निरुपण करने वाले वेन आरेख का चयन करा

पशु, पौधे, खरगोश

photo 2020 11 06 18 27 23

Click to show/hide

Answer:-    D   

Q16 विकल्पों में दिए गए पैटर्न में से कौन सा पैटर्न मोड़े जाने पर निम्न घन (क्यूब) का आकार ले लेगा?

photo 2020 11 06 18 27 26

Click to show/hide

Answer:-     A 

017 एक ही पांसे (dice) की चार अलग-अलग  स्थितियों दिखाई गई है। उस अक्षर का चयन करें जो  ‘O’   वाली  सतह के विपरीत सतह पर होगा?

photo 2020 11 06 18 27 30

(A) M

(B) E

(C) D

(D) C

Click to show/hide

Answer:-   B    

Q18 यदि एक दर्पण को MN रेखा पर रखा जाता है, दी गई छवियों में से कौन सी सही दर्पण छवि होगी ?

photo 2020 11 06 18 27 34

Click to show/hide

Answer:-    *   

19 रवीश पूर्व का और 15m तक चला। फिर यह अपनी बाई और  मुड़ा  और 20m तक चला | फिर वह दाई मुड़कर  17m तक चला | अंतम यह बाएं मुडा और 20m की दुरी तय की। रवीश अब किस दिशा के सम्मुख है?

(A) पूर्व

(B) पश्चिम

(C) उत्तर

(D) दक्षिण

Click to show/hide

Answer:-   C    

Q20 एक बच्चा मुटनों के बल पूर्व की ओर I m तक चलता है। अब यह अपनी दाई ओर मुहता है और 2m चलता है। इसके बाद वह प्रतीप मोड (यू-टन) लेकर 4m और चल जाता है। अंत में, यह अपने दाई आर मुलता। है और 1 m चल जाता है। बच्चा अब किस दिशा के सम्मुख है?

(A) पूर्व

(B) पश्चिम

(C) उत्तर

(D) दक्षिण

Click to show/hide

Answer:-    A   

Read Also :—

Rajasthan Police Constable Exam-06 Nov 2020 ( Frist Shift) (Answer Key) = Click Here

Rajasthan Police Constable Exam-06 Nov 2020 ( 2nd Shift) (Answer Key) = Click Here

Rajasthan Police Constable Exam-07 Nov 2020 ( Frist Shift) (Answer Key) = Click Here

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Pages: 1 2 3 4 5 6 7 8

Leave A Comment For Any Doubt And Question :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *