Q81. प्रति वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस किस तारीख को मनाया जाता है?
(A) 2 जून को
(B) जून को
(C) 10 जून को
(D) 5 जून को
Click to show/hide
Q82. भारतीय वन अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है?
(A) देहरादून
(B) भोपाल
(C) जयपुर
(D) दिल्ली
Click to show/hide
Q83. तीजन बाई निम्नलिखित में से किस लोक गीत से संबधित है?
(A) करमा
(D) कोरकू
(C) गरबा
(D) पंडवानी
Click to show/hide
Q84. बिरजू महाराज किरा नृत्य से संबंधित है?
(A) ओडिसी
(B) कथक
(C) मणिपुरी
(D) भरतनाट्यम
Click to show/hide
Q85. ‘डांस प्लस’ नामक शो का प्रसारण फिरा चैनल द्वारा किया जाता है।
(A) सोनी टीवी (Sony TV)
(B) जी टीवी (Zee TV)
(C) स्टार प्लस (Star Plus)
(D) कलर्स टीवी (Colors TV)
Click to show/hide
Q86. निम्नलिखित में से कौन सा एक उत्तर प्रदेश का लोकप्रिय लोक गीत है?
(A) बाउल
(B) कलरी
(C) बोली
(D) नाप
Click to show/hide
Q87. ‘गुगली’ शब्द का संबंध किस खेल से है?
(A) हॉकी
(B) फुटबॉल
(C) शतरंज
(D) क्रिकेट
Click to show/hide
Q88. किसने 2019 इंडियन प्रीमियर लीग में जीत प्राप्त की?
(A) मुंबई इंडियन्स
(B) चेन्नई सुपर किंग्स
(C) दिल्ली बौपिटल्स
(D) सनराइजर्स हैदराबाद
Click to show/hide
Q89. लियोनेल मेस्सी किस खेल से संबंधित है?
(A) हॉकी
(B) गोल्फ
(C) फुटबॉल
(D) बिलियर्ड
Click to show/hide
Q90. राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार 2019 किसे प्रदान किया गया?
(A) युवराज सिंह
(B) बजरंग पूनिया
(C) पीटी उषा
(D) राहुल चौधरी
Click to show/hide
Q91. भगवान बुद्ध का वास्तविक क्या नाम था?
(A) वर्द्धमान
(B) सिद्धार्थ
(C) महावीर
(D) प्रियदर्शन
Click to show/hide
Q92. दिनांक 20 जुलाई 1905 को, ___ ने बंगाल को दो भागों में बाँटे जाने की घोषणा की पूर्वी बंगाल और असम (एक भाग) और शेष बंगाल (दूसरा भाग)
(A) लॉर्ड डफरिन
(B) लॉर्ड कर्जन
(C) लॉर्ड विलियम बैंटिक
(D) लॉर्ड डलहौजी
Click to show/hide
Q93. हमारे सौर मंडल में ग्रहों की संख्या कितनी है?
(A) पाँच
(D) छह
(C) सात
(D) आठ
Click to show/hide
Q94. 2018-2019 के दौरान निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य भारत में सोयाबीन का प्रमुख उत्पादक राज्य रहा?
(A) मध्य प्रदेश
(B) गुजरात
(C) पंजाब
(D) केरल
Click to show/hide
Q95. सुंदरवन राष्ट्रीय उद्यान भारत के किस राज्य में स्थित है?
(A) पश्चिम बंगाल
(B) बिहार
(C) ओडिशा
(D) राजस्थान
Click to show/hide
Q96. निम्नलिखित में से किस अधिनियम के अंतर्गत, आरोपी को विरोध में शिकायत की कार्रवाई पुलिस स्टेशन, जिला न्यायालय, उपनिदेशक और महिला एवं बाल विकास से कर सकते हैं?
(A) सती (रोकथाम) अधिनियम
(B) घरेलू हिंसा से महिलाओं का सरंक्षण अधिनियम
(C) स्त्री अशिष्ट रूपण प्रतिषेध अधिनियम
(D) दहेज निषेध अधिनियम
Click to show/hide
Q97. मानव तस्करी (रोकथाम, सुरक्षा और पुनर्वास) बिल किस वर्ष में अधिनियमित किया गया?
(A) 2018
(B) 2001
(C) 2008
(D) 1980
Click to show/hide
Q98. स्त्री के साथ उसकी सहमति या असहमति के बिना, डरा धमकाकर, या उसके प्रियजनों की मृत्यु का भय दिखाकर उसके साथ किया गया बलात्कार, जिसके कारण उस स्त्री को कोई गंभीर क्षति पहुँचती है, या उसकी मृत्यु हो जाती है, तो ऐसे अपराध के लिए दंड का प्रावधान निम्नलिखित में से किस धारा में दिया गया है?
(A) धारा 375
(B) धारा 376-A में
(C) पारा 376-B में
(D) पारा 376-C में
Click to show/hide
Q99. निम्नलिखित में से कौन सही ढंग से मेल खाता है?
(A) धारा 376 बी : पीड़िता की मृत्यु या लगातार विकृतशील दशा कारित करने के लिए दंड
(B) धारा 376 सी : सामूहिक बलात्कार
(C) धारा 376 बी : पति द्वारा अपनी पत्नी के साथ पृथक्करण के दौरान मैथुन
(D) धारा 376 सी : पति द्वारा अपनी पत्नी के साध पृथक्करण के दौरान मैथुन
Click to show/hide
Q100. भारतीय दंड संहिता की धारा 354-A किस प्रावधान को विश्लेषित करती है?
(A) यौन उत्पीड़न के लिए सज़ा
(B) याल विवाह
(C) बाल पो र्नो
(D) एसिड अटैक
Click to show/hide