Q141. राजस्थान की पहली कपड़ा मिल- कृष्णा मिला, यावर की स्थापना निम्नलिखित में से किस वर्ष में की गई थी ?
(A) 1889 में
(B) 1895 में
(C) 1969 में
(D) 1987 में
Click to show/hide
Q142. राजस्थान के निम्नलिखित में से किस शहर में आईसीएआर-केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान (ICAR-CSWRI) स्थित है?
(A) भीलवाड़ा
(B) मालपुरा
(C) अलवर
(D) भरतपुर
Click to show/hide
Q143. सांभर नमक झील से भारत का लगभग कितने प्रतिशत नमक उत्पादन होता है?
(A) 16%
(B) 21%
(C) 9%
(D) 4%
Click to show/hide
Q144. निम्नलिखित में से कौन से नेता ‘बाबोसा’ कहलाते है?
(A) कृष्णकांत
(B) हरिदेव जोशी
(C) जगन्नाथ पहाड़िया
(D) भैरों सिंह शेखावत
Click to show/hide
Q145. किस वर्ष में राजस्थान पंचायत अधिनियम को लागू किया गया था?
(A) 1953 में
(B) 1935 में
(C) 1963 में
(D) 1936 में
Click to show/hide
Q146. निम्नलिखित में कौन वर्तमान (2019) राजस्थान विधानसभा का सरकारी मुख्य सचेतक (Chief Whip) है?
(A) रामचरण वोहरा
(B) कौशल जोशी
(C) डॉ. महेश जोशी
(D) महेंद्र चौधरी
Click to show/hide
Q147. राजस्थान के राजकीय वृक्ष का वैज्ञानिक नाम कौन सा है?
(A) टेकोमेला अंडुलाटा
(B) प्रोसोपिस सिनेररिया
(C) सिडियम गुआजावा
(D) ओरिजा सातिवा
Click to show/hide
Q148. भारतीय वायु सेना ने 27 दिसंबर 2019 को राजस्थान के किस शहर में अपने अंतिम मिग-27 स्क्काड्रन को सेवामुक्त किया?
(A) जोधपुर
(B) बीकानेर
(C) जैसलमेर
(D) जयपुर
Click to show/hide
Q149. निम्नलिखित में से किस विधानसभा में राजस्थान की सीट संख्या बढाकर वर्तमान स्तर (जनवरी 2020 तक के अनुसार) तक कर दी गई?
(A) पाँचवी
(D) चौथी
(C) छठी
(D) सातवीं
Click to show/hide
Q150. राजस्थान में लागू निम्नलिखित में से कौन सा राष्ट्रपति शासन का कार्यकाल सबसे लंबा रहा?
(A) दूसरा
(B) तीसरा
(C) पहला
(D) चौथा
Click to show/hide
Read Also :—
Rajasthan Police Constable Exam-06 Nov 2020 ( Frist Shift) (Answer Key) = Click Here
Rajasthan Police Constable Exam-06 Nov 2020 ( 2nd Shift) (Answer Key) = Click Here
Rajasthan Police Constable Exam-07 Nov 2020 ( Frist Shift) (Answer Key) = Click Here