Rajasthan Police Constable Exam – 07 Nov 2020 1st Shift (Answer Key) | Page 2 of 8 | ExamSector
Rajasthan Police Constable Exam – 07 Nov 2020 1st Shift (Answer Key)

Q21. महाराणा प्रताप का जन्म किस वर्ष में हुआ था?
(A) 9 मई 1542 को
(B) 9 मई 1540 को
(C) 8 मई 1541 को
(D) 1 मई 1540 को

Click to show/hide

 Answer :-  B 

Q22. किसे राजस्थान का ‘मरूगंगा’ के नाम से जाना जाता है?
(A) बाणगंगा
(B) इंदिरा गांधी नहर
(C) गंगनहर
(D) माही

Click to show/hide

 Answer :-   B

Q23. राजस्थान का राज्य–पुष्प निम्नलिखित में से कौन सा है?
(A) पलास (बुटिया मोनोस्पर्मा)
(B) कचनार (बोहिनिया वैरिगेट)
(C) कमल (नेलुम्बो न्यूसिफेरा)
(D) रोहिड़ा (टेकोमेला अनडुलेट)

Click to show/hide

 Answer :-   D

Q24. किस महाकाव्य की रचना महाकवि माघ द्वारा की गई?
(A) पृथ्वी राज रासो
(B) शिशुपाल वध
(C) कादम्बरी
(D) मेघदूतम्

Click to show/hide

 Answer :-  B 

Q25. दिए गए पैटर्न का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और उस संख्या का चयन करें जो इसमें दिए गए प्रश्न चिह (?) को प्रतिस्थापित कर सकती है।
photo 2020 11 07 15 19 44
(A) 2
(B) 8
(C) 10
(D) 15

Click to show/hide

 Answer :- D   

Q26. दिए गए कथन और निष्कर्षों को ध्यान से पनी यह मानते हए कि कथन में दी गई जानकारी पूरी तरह से सत्य है, भले ही यह सामान्य रूप से ज्ञात तथ्यों से अलग हो, यह निर्णय लें कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन सा/कौन से निष्कर्ष कथन का अनुसरण करता है/हैं।
कथन :
सभी नर्तक अच्छे इंसान हैं
निष्कर्ष :
(i) कुछ अच्छे इंसान नर्तक हैं।
(ii) सभी अच्छे इंसान नर्तक हैं।
(A) केवल निष्कर्ष (i) अनुसरण करता है।
(B) केवल निष्कर्ष (ii) अनुसरण करता है।
(C) निष्कर्ष (i) और निष्कर्ष (ii) दोनों अनुसरण करते हैं।
(D) न तो निष्कर्ष (i) और न ही निष्कर्ष (ii) अनुसरण करता है।

Click to show/hide

 Answer :-  A 

Q27. 2GB निम्नलिखित में से कितनी होता है?
(A) 2 x 1024 x 1024 x 1024 Bytes
(B) 2 x 1024 x 1024 Bytes
(C) 2 x 1022 x 1022 x 1022 Bytes
(D) 2 x 1022 x 1022, Bytes

Click to show/hide

 Answer :-  A 

Q28. पाम ओएस (Palm OS) किस प्रकार के कंप्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम का एक उदाहरण है?
(A) सिंगल-टास्किंग ऑपरेटिंग सिस्टम
(B) मल्टी-टास्किंग ऑपरेटिंग सिस्टम
(C) मल्टी-यूजर ऑपरेटिंग सिस्टम
(D) मल्टी-थ्रेडिंग ऑपरेटिंग सिस्टम

Click to show/hide

 Answer :-  A 

Q29. पत्थर और ईंट से बने भवनों के अवशेषों तथा पेंटिंग और मूर्तिकला का अध्ययन करने वाले को क्या कहा जाता है:
(A) इतिहासकार
(B) पुरातत्वविद
(C) भूवैज्ञानिक
(D) जीवशास्त्री

Click to show/hide

 Answer :-  B 

Q30. भारत में मुख्यतः कितने प्रकार के वन पाए जाते हैं?
(A) 3
(B) 5
(C) 7
(D) 8

Click to show/hide

 Answer :-   B

Read Also.. Rajasthan Police Constable Exam – 06 Nov 2020 1st Shift (Answer Key)
Q31. देवेंद्र झाझड़िया का संबंध निम्नलिखित में से किस खेल से है?
(A) कबड्डी
(B) बॉक्सिंग
(C) जैविलन थ्रोअर
(D) शतरंज

Click to show/hide

 Answer :-  C 

Q32. आई. पी. सी. की धारा 376 जमानती अपराध या गैर जमानती अपराध है?
(A) जमानती
(B) गैर जमानती
(C) दोनों है
(D) दोनों नहीं

Click to show/hide

 Answer :-  B 

Q33. हल्दीघाटी के युद्ध में मुगल सम्राट अकबर की सेना का नेतृत्व किसने किया था?
(A) बहलोल खान
(B) जय सिंह
(C) अमीर खान
(D) मान सिंह प्रथम

Click to show/hide

 Answer :-  D 

Q34. निम्नलिखित में से कौन सी नदी चंबल की एक सहायक नदी है?
(A) लूनी
(B) बाणगंगा
(C) बनास
(D) सागी

Click to show/hide

 Answer :-   C

Q35. राजस्थान के वर्तमान मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का निर्वाचन क्षेत्र निम्नलिखित में से कौन सा है?
(A) सरदारपुरा (जोधपुर)
(B) नोखा (बीकानेर)
(C) अनूपगढ़
(D) सूरतगढ़

Click to show/hide

 Answer :-  A 

Q36. किला, और उसकी अवस्थिति (location) वाले जिले का निम्न में से कौन सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?
(A) कुंभलगढ़ – राजसमंद
(B) मेहरानगढ़ – जोधपुर
(C) जूनागढ़ – बूंदी
(D) रणथंभौर – सवाई माधोपुर

Click to show/hide

 Answer :- C   

Q37. नीचे एक प्रश्न और उसके बाद दो तर्क दिए गए हैं। निर्धारित करें कि प्रश्न के संदर्भ में कौन सा/कौन से तर्क मजबूत है/हैं।
प्रश्न: क्या विद्यालयों को स्कूलों की सफाई के काम में विद्यार्थियों को लगाना चाहिए।
तर्क I: हाँ, विद्यालयों को छात्रों के ऊपर अपने नियंत्रण और शक्ति का उपयोग करना चाहिए।
तर्क II: नहीं, यह छात्रों के शैक्षिक अध्ययन के लिए आवंटित समय को प्रभावित करेगा।
(A) केवल तर्क I मज़बूत है।
(B) केवल तर्क II मज़बूत है।
(C) या तो तर्क I या तर्क II मज़बूत हैं।
(D) तर्क I और II दोनों ही मज़बूत नहीं हैं।

Click to show/hide

 Answer :-   B

Q38. यदि ‘-’ का अर्थ ‘जोड़ना’ है, ‘x’ का अर्थ ‘घटाना है और ‘/’ का अर्थ ‘गुणा करना है, तो निम्नलिखित व्यंजक का मान क्या होगा?
{(4 × 2) – (3 / 2)}
(A) 2
(B) 6
(C) 8
(D) 9

Click to show/hide

 Answer :- C   

Q39. निम्नलिखित में से कौन सी मेमोरी नहीं है?
(A) कैश
(B) रैम
(C) ए.एल.यू
(D) रोम

Click to show/hide

 Answer :-  C 

Q40. MS-Word में ‘New Blank’ डॉक्युमेंट खोलने की शॉर्टकट कुंजी निम्नलिखित में से कौन सी है?
(A) CTRL+B
(B) CTRL+N
(C) CTRL+D
(D) CTRL+M

Click to show/hide

 Answer :-  B 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Pages: 1 2 3 4 5 6 7 8

Leave A Comment For Any Doubt And Question :-

One response to “Rajasthan Police Constable Exam – 07 Nov 2020 1st Shift (Answer Key)”

  1. Santosh says:

    Q 46:- Right Answer – kota

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *