Q41. शस्त्र अधिनियम (आर्स एक्ट) लार्ड लिटन द्वारा कब पारित हुआ था ?
(A) 1880 में
(B) 1878 में
(C) 1879 में
(D) 1881 में
Click to show/hide
Q42. निम्नलिखित से कौनसा एक जैव संसाधन नहीं है?
(A) कोयला
(B) पेट्रोल
(C) खनिज पदार्थ
(D) पौधे
Click to show/hide
Q43. निम्नलिखित में से किस देश में 2024 के ओलिंपिक का आयोजन होने वाला है?
(A) बीजिंग
(B) दक्षिण कोरिया
(C) सिडनी
(D) पेरिस
Click to show/hide
Q44. राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो 2015 के अनुसार कितने महिलाएँ दुष्कर्म की शिकार हुई हैं?
(A) 34 हज़ार से अधिक
(B) 66 हज़ार से अधिक
(C) 88 हज़ार से अधिक
(D) 90 हज़ार से अधिक
Click to show/hide
Q45. सिंधु घाटी से संबंधित निम्नलिखित में से कौन सा स्थल राजस्थान में स्थित है?
(A) कोटदिजी
(B) धोलावीरा
(C) कालीबंगा
(D) रोपन
Click to show/hide
Q46. राजस्थान का निम्नलिखित में से कौन सा जिला तांबा अयस्क के लिए प्रसिद्ध नहीं है?
(A) झुंझुनूं
(B) अलवर
(C) सीकर
(D) कोटा
Click to show/hide
Q47. ______ अंग्रेजों के अधीन राजस्थान का पुराना नाम था।
(A) राणावर
(B) मेघमल्हार
(C) जयपुर
(D) राजपूताना
Click to show/hide
Q48. निम्नलिखित में से किस अधिनियम के अंतर्गत राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद-राजीविका (RAJEEVIKA) (RGAVP) का पंजीयन किया गया था?
(A) राजस्थान सोसायटी अधिनियम, 1958
(B) भारतीय पंजीकरण अधिनियम, 1908
(C) एनजीओ (NGO) पंजीकरण अधिनियम
(D) सोसायटी पंजीकरण अधिनियम, 1860
Click to show/hide
Q49. निम्नलिखित वर्गों के बीच संबंध का सर्वोत्तम निरूपण करने वाले वेन आरेख का चयन करें:
सेब, आम, फल
Click to show/hide
Q50. नीचे एक प्रश्न और उसके बाद दो तर्क दिए गए हैं। निर्धारित करें कि प्रश्न के संदर्भ में कौन सा/कौन से तर्क मजबूत है/हैं।
प्रश्न : क्या सरकार को गर्मियों के मौसम में सूती कपड़ों के अलावा अन्य कपड़ों के उपयोग पर प्रतिबंध लगाना चाहिए?
तर्क I: हाँ, गर्मी के दिनों में सूती कपड़े हमारे शरीर को अधिकतम ठंडक प्रदान करते हैं।
तर्क II: नहीं, नागरिकों को किसी भी मौसम में किसी भी प्रकार के कपड़े पहनने का अधिकार है।
(A) केवल तर्क I मज़बूत है।
(B) केवल तर्क II मज़बूत है।
(C) या तो तर्क I या तर्क II मज़बूत हैं।
(D) तर्क I और II दोनों ही मज़बूत नहीं हैं।
Click to show/hide
Q51. सीपीयू (CPU) में सीएमओएस (CMOS) चिप का उद्देश्य क्या होता है ?
(A) ऑपरेटिंग सिस्टम और मदरबोर्ड के बीच इंटरफेस
(B) सिस्टम की सूचनाएँ जैसे कि समय और तिथि को सहेजता है
(C) कंप्यूटर के सभी आंतरिक भागों को पावर देता है
(D) आंतरिक भागों को अधिक गर्म होने से बचाता है
Click to show/hide
Q52. MS-Word में, कौन सा विकल्प एक तालिका में एक सेल को कई सेल्स में विभाजित करता है?
(A) मर्ज सेल्स
(B) स्लिट सेल्स
(C) स्प्लिट टेबल
(D) ऑटोफिट
Click to show/hide
Q53. आंध्र प्रदेश में कौन सा आंदोलन ‘वंदेमातरम आंदोलन’ के नाम से लोकप्रिय हुआ ?
(A) स्वदेशी आंदोलन
(B) भारत छोड़ो आंदोलन
(C) सविनय अवज्ञा आंदोलन
(D) खिलाफत आंदोलन
Click to show/hide
Q54. निम्नलिखित से कौन सा एक जैव संसाधन है?
(A) रत्न
(B) पेट्रोल
(C) खनिज पदार्थ
(D) भारी धातु
Click to show/hide
Q55. निम्नलिखित में से कौन दक्षिण एशियाई खेल 2019 का अधिकृत शुभंकर था?
(A) तिखोर
(B) कुटुंब
(C) काला हिरण (ब्लैक बक)
(D) अप्पू
Click to show/hide
Q56. ‘पॉक्सो एक्ट’ की परिभाषा के अनुसार कितने वर्ष से कम आयु का व्यक्ति नाबालिग है?
(A) 16 वर्ष से कम
(B) 17 वर्ष से कम
(C) 18 वर्ष से कम
(D) 14 वर्ष से कम
Click to show/hide
Q57. मालवा के किस सुल्तान को राणा कुंभा ने कई बार पराजित किया था?
(A) महमूद खिलजी
(B) दिलावर खान
(C) होशंग शाह
(D) बहादुर शाह
Click to show/hide
Q58. जयपुर में मेट्रो रेल सेवा कब से प्रारंभ हुई?
(A) 2010 में
(B) 2013 में
(C) 2015 में
(D) 2018 में
Click to show/hide
Q59. राजस्थान के गठन के समय, प्रथम चरण के दौरान गठित मत्स्य संघ में ______ रियासतें शामिल थीं।
(A) 7
(B) 12
(C) 19
(D) 4
Click to show/hide
Q60. राजस्थान का विधान सभा कहाँ स्थित है?
(A) अल्बर्ट हॉल रोड, कोटा
(B) किशनपोल, बीकानेर
(C) आमेर, जयपुर
(D) लालकोठी, जयपुर
Click to show/hide