Q61. निम्नलिखित वर्गों के बीच संबंध का सर्वोत्तम निरूपण करने वाले वेन आरेख का चयन करें :
बाघ, तोता, डॉल्फिन
Click to show/hide
Q62. दिए गए विकल्पो में से उस संख्या का चयन करें जो संख्याओं के दिए गए समूह से संबंधित है।
2, 3, 5
(A) 11
(B) 14
(C) 21
(D) 25
Click to show/hide
Q63. निम्नलिखित में से कौन एक इनपुट डिवाइस है
(A) स्पीकर
(B) प्रोजेक्टर
(C) लाइट पेन
(D) प्लॉटर
Click to show/hide
Q64. Windows 10 ऑपरेटिंग सिस्टम में ‘Date and Time’ कहाँ स्थित होता है?
(A) माई डॉक्यूमेंटस
(B) टास्कबार
(C) रिसाइकिल बिन
(D) माई कंप्यूटर
Click to show/hide
Q65. ढाका में ऑल इंडिया मुस्लिम लीग का गठन किस वर्ष में किया गया।
(A) 1905 में
(B) 1907 में
(C) 1908 में
(D) 1906 में
Click to show/hide
Q66. शंकुधारी वनों में वृक्षों की एक महत्वपूर्ण प्रजाति इनमें से कौन सी है?
(A) तुलसी
(B) अदरक
(C) देवदार
(D) काला जीरा
Click to show/hide
Q67. सुल्तान मुहम्मद गोरी को वर्ष 1191 में किसने पराजित किया, लेकिन वर्ष 1192 में वह उससे हार गया?
(A) पृथ्वीराज तृतीय
(B) राजराज प्रथम
(C) राजेंद्र प्रथम
(D) रामनराजा द्वितीय
Click to show/hide
Q68. ‘बाल एवं किशोर श्रम (प्रतिषेध एवं विनियमन) अधिनियम’ किस वर्ष लागू हुआ?
(A) 1986 में
(B) 1987 में
(C) 1988 में
(D) 1989 में
Click to show/hide
Q69. गुहिल वंश का पहला शासक कौन था?
(A) अमर सिंह
(B) बप्पा रावल
(C) राणा रीत
(D) क्षेत्र सिंह
Click to show/hide
Q70. निम्नलिखित विकल्पों में से राजस्थान राज्य में कौन सा राष्ट्रीय राजमार्ग सर्वाधिक व्यस्त है?
(A) NH 8
(B) NH 15
(C) NH 14
(D) NH 3A
Click to show/hide
Q71. दिसंबर 2019 तक के अनुसार, भारतीय संसद के उच्च सदन (राज्यसभा) में राजस्थान का प्रतिनिधित्व कितने सदस्यों द्वारा किया जा रहा है?
(A) 40
(B) 20
(C) 10
(D) 5
Click to show/hide
Q72. राजस्थान के किस शहर में प्रत्येक वर्ष विश्व प्रसिद्ध उर्स का आयोजन किया जाता है?
(A) जयपुर
(B) कोटा
(C) अजमेर
(D) जोधपुर
Click to show/hide
Q73. निम्नलिखित वर्गों के बीच संबंध का सर्वोत्तम निरूपण करने वाले वेन आरेख का चयन करें:
बेसबॉल, फुटबॉल, खेल
Click to show/hide
Q74. Windows 10 किस वर्ष में लॉन्च किया गया था?
(A) 2014 में
(B) 2015 में
(C) 2016 में
(D) 2017 में
Click to show/hide
Q75. बैंकिंग उद्योगों में, चेक सत्यापित करने के लिए निम्नलिखित में से किस इनपुट डिवाइस का उपयोग किया जाता है?
(A) OCR
(B) OMR
(C) MICR
(D) Card reader (कार्ड रीडर)
Click to show/hide
Q76. निम्नलिखित में से कौन एक आउटपुट डिवाइस है?
(A) वेब कैमरा
(B) स्पीकर
(C) लाइट पेन
(D) OMR
Click to show/hide
Q77. छोटी नदियाँ जब बड़ी नदियों में मिलती हैं, तो उन्हें क्या कहते हैं?
(A) डेल्टा
(B) नहरें
(C) सहायक नदियाँ
(D) जलप्रपात
Click to show/hide
Q78. निम्नलिखित दिये गये विकल्पों में से किस वर्ष पूरे भारत में, आम चुनावों के दौरान पहली बार इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों का उपयोग किया गया था?
(A) 2014 में
(B) 1999 में
(C) 2004 में
(D) 2009 में
Click to show/hide
Q79. सोन निम्नलिखित में से किसकी सहायक नदी है?
(A) ब्रह्मपुत्र
(B) सिंधु
(C) गंगा
(D) कावेरी
Click to show/hide
Q80. मानव तस्करी (रोकथाम, सुरक्षा व पुनर्वास) बिल’ के तहत नोडल अधिकारी की नियुक्ति राज्य सरकार किस स्तर पर करती है?
(A) जिला स्तर
(B) राष्ट्रीय स्तर
(C) राज्य स्तर
(D) केंद्रीय स्तर
Click to show/hide
Read Also :—
Rajasthan Police Constable Exam-06 Nov 2020 ( Frist Shift) (Answer Key) = Click Here
Rajasthan Police Constable Exam-06 Nov 2020 ( 2nd Shift) (Answer Key) = Click Here