Q101. किसी भी महिला के साथ सामूहिक बलात्कार करने के आरोप पर निम्नलिखित किस धारा के तहत मुकदमा चलाया जाता है?
(A) धारा 376 B
(B) धारा 376A
(C) धारा 376 D
(D) धारा 376 AB
Click to show/hide
Q102. बीकानेर ऊंट त्योहार ______ के महीने में मनाया जाता है।
(A) जून
(B) मार्च
(C) जनवरी
(D) अगस्त
Click to show/hide
Q103. राजस्थान, भारत में ______ का सबसे बड़ा उत्पादक है।
(A) कच्चा लोहा
(B) अभ्रक
(C) प्राकृतिक गैस
(D) सीसा और जस्ता
Click to show/hide
Q104. घूमर लोक नृत्य को संरक्षित करने और बढ़ावा देने के लिए ______ में राजस्थान में ‘गणगौर घूमर नृत्य अकादमी’ स्थापित की गई।
(A) 1981 में
(B) 1986 में
(C) 1968 में
(D) 1976 में
Click to show/hide
Q105. निम्नलिखित में से किन स्टेशनों के बीच दोहरे स्टैक वाली मालगाड़ी का पहली बार परीक्षण संचालन किया गया?
(A) रेवाड़ी (हरियाणा) – फिरोजपुर, पंजाब
(B) रेवाड़ी (हरियाणा) – मदार (राजस्थान) सेक्शन
(C) फिरोजपुर, पंजाब – मदार (राजस्थान) सेक्शन
(D) रेवाड़ी (हरियाणा) – भोपाल मध्य प्रदेश
Click to show/hide
Q106. नीचे चार शब्द दिए गए हैं, इनमें से तीन शब्द आपस में किसी न किसी प्रकार से समान हैं, जबकि एक शब्द भिन्न है। भिन्न शब्द का चयन करें।
(A) जड़ें
(B) तालाब
(C) बीज
(D) पत्ते
Click to show/hide
Q107. दी गई आकृति की सही जलीय छवि को दर्शाने वाले विकल्प का चयन करें।
Click to show/hide
Q108. इनमें से कौन कंप्यूटर हार्डवेयर के रूप में वर्गीकृत नहीं है?
(A) माउस
(B) मॉनीटर
(C) हार्ड डिस्क
(D) डीबीएमएस (DBMS)
Click to show/hide
Q109. ऑपरेटिंग सिस्टम इनमें से क्या होता है:
(A) सिस्टम सॉफ्टवेयर
(B) यूटिलिटी सॉफ्टवेयर
(C) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
(D) ईआरपी (ERP) सॉफ्टवेयर
Click to show/hide
Q110. भारत में कौन सी नदी सबसे चौड़ी है?
(A) गंगा
(B) ब्रह्मपुत्र
(C) जमुना
(D) सतलुज
Click to show/hide
Q111. लोकसभा के पहले अध्यक्ष कौन थे?
(A) सरदार हुकम सिंह
(B) नीलम संजीव रेड्डी
(C) बलराम जाखड़
(D) गणेश वासुदेव मावलंकर
Click to show/hide
Q112. ‘रेगिस्तान का जहाज’ किसे कहते हैं?
(A) हाथी
(B) ऊंट
(C) जिराफ
(D) घोड़ा
Click to show/hide
Q113. धारा 376 D-B का मुख्य उद्देश्य क्या है?
(A) 12 वर्ष से कम आयु की स्त्री के साथ सामूहिक बलात्कार के लिए दंड का प्रावधान
(B) 12 वर्ष से कम आयु की स्त्री का यौन उत्पीड़न करने के लिए दंड का प्रावधान
(C) 12 वर्ष से कम आयु की स्त्री का बाल विवाह करने के लिए दंड का प्रावधान
(D) 12 वर्ष से कम आयु की स्त्री का यौन तस्करी से बचाव के लिए दंड का प्रावधान
Click to show/hide
Q114. बेगूं किसान आंदोलन किस वर्ष में शुरू हुआ था?
(A) 1921 में
(B) 1912 में
(C) 1931 में
(D) 1913 में
Click to show/hide
Q115. एनटीपीसी (NTPC) अंता एक प्राकृतिक गैस चालित एक विद्युत स्टेशन है। यह राजस्थान के निम्नलिखित में से किस जिले में स्थित है?
(A) बूंदी
(B) भीलवाड़ा
(C) अलवर
(D) बारां
Click to show/hide
Q116. निम्नलिखित में से किस शहर में सहस्त्रबाहु मंदिर स्थित है?
(A) उदयपुर
(B) जोधपुर
(C) बीकानेर
(D) जैसलमेर
Click to show/hide
Q117. निम्नलिखित द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता में से कौन राजस्थानी है?
(A) महा सिंह राव
(B) रधुनंदन वसंत गोखले
(C) सैयद नईमुद्दीन
(D) जी एस संधू
Click to show/hide
Q118. नीचे चार शब्द दिए गए हैं, इनमें से तीन शब्द आपस में किसी न किसी प्रकार से समान हैं, जबकि एक शब्द भिन्न है। भिन्न शब्द का चयन करें।
(A) स्कूटर
(B) नाव
(C) मोटरसाइकिल
(D) गाड़ी (कार)
Click to show/hide
Q119. दी गई आकृति की सही जलीय छवि को दर्शाने वाले विकल्प का चयन करें।
Click to show/hide
Q120. इनमें से कौन एक अस्थिर मेमोरी है?
(A) RAM
(B) EPROM
(C) हार्ड डिस्क
(D) SSD
Click to show/hide