21. निम्नलिखित वर्गों के बीच के संबंध का सर्वोत्तम निरूपण करने वाले वेन आरेख का चयन करें:
आम, फल, चाकू
Click to show/hide
22. निम्नलिखित वर्गों के बीच के संबंध का सर्वोत्तम निरूपण करने वाले वेन आरेख का चयन करें:
एथलीट्स, नर्तक (डांसर्स), महिला
Click to show/hide
23. निम्न में से कौन-सा विकल्प दी गई आकृति की सही जलीय छवि को दर्शाता है?
Click to show/hide
24. यदि एक दर्पण को MN रेखा पर रखा जाता है, तो दी गई आकृति का सही दर्पण छवि कौन-सी होगी?
Click to show/hide
25. यदि एक दर्पण को AB रेखा पर रखा जाता है, तो दी गई आकृति की सही दर्पण छवि कौन-सी होगी?
Click to show/hide
26. एक लड़की अपने स्कूल से उत्तर की ओर 100m चली। अब वह बाँए मुड़ी और 200m चली। इसके बाद वह लगातार दो बार दाएँ मुड़ी। लड़की अब किस दिशा के सम्मुख खड़ी है?
(a) पूर्व
(b) पश्चिम
(c) उत्तर
(d) दक्षिण
Click to show/hide
27. बिना किसी अन्य धारणा के और केवल नीचे दी गई जानकारी के आधार पर घटना A और घटना B दोनों के बीच संबंधों के सही विकल्प का आकलन करें।
घटना A: मैंने इस बार गर्मियों में गोवा जाने का निर्णय लिया है।
घटना B: इस गर्मी में, मेरा कार्यालय गोवा में 3 दिनों के भुगतान के साथ छुट्टी दे रहा है।
(a) घटना A प्रभाव है और घटना B इसका तात्कालिक और प्रमुख कारण है।
(b) घटना B प्रभाव है और घटना A इसका तात्कालिक और प्रमुख कारण है।
(c) घटना A प्रभाव है लेकिन घटना B इसका तात्कालिक और प्रमुख कारण नहीं है।
(d) घटना B प्रभाव है लेकिन घटना A इसका तात्कालिक और प्रमुख कारण नहीं है।
Click to show/hide
28. बिना किसी अन्य धारणा के और केवल नीचे दी गई जानकारी के आधार पर घटना A और घटना B दोनों के बीच संबंधों के सही स्वरूप का आकलन करें।
घटना A: मेरे स्कूल ने इस वर्ष सारे स्कूल – क्लब्स बंद कर दिए है।
घटना B: पिछले वर्ष, मेरे स्कूल-क्लब्स के अधिकांश सदस्यों के बीच लड़ाई हो गई थी, जिसमें कछ छात्रों को गंभीर शारीरिक चोटें आई थीं।
(a) घटना A प्रभाव है और घटना B इसका तात्कालिक और प्रमुख कारण है।
(b) घटना B प्रभाव है और घटना A इसका तात्कालिक और प्रमुख कारण है।
(c) घटना A प्रभाव है लेकिन घटना B इसका तात्कालिक और प्रमुख कारण नहीं है।
(d) घटना B प्रभाव है लेकिन घटना A इसका तात्कालिक और प्रमुख कारण नहीं है।
Click to show/hide
29. दिए गए कथन पर विचार करें और निर्णय ले कि दी गई धारणाओं में से कौन-सी धारणा/ धारणाएँ, कथन में निहित है/हैं?
कथन: ABC स्कूल के निदेशक मंडल की अगली बैठक एक महीने बाद होगी।
धारणाएँ: I. ABC स्कूल में एक महीने से पहले कोई बैठक नहीं होगी।
II. ABC स्कूल में कुछ मीटिंग्स होगी।
(a) केवल धारणा I निहित है।
(b) केवल धारणा II निहित है।
(c) धारणा I और II दोनों निहित हैं।
(d) धारणा I और II दोनों ही निहित नहीं हैं।
Click to show/hide
30. चार शब्द-युग्म दिए गए हैं, जिनमें से तीन आपस में किसी न किसी प्रकार के समान हैं, जबकि एक भिन्न है। भिन्न शब्द-युग्म का चयन करें।
(a) बेल्ट – चमड़ा
(b) मेज – लकड़ी
(c) कमीज – कपड़ा
(d) जूता – मोची
Click to show/hide
31. एक ऑपरेटिंग सिस्टम एक व्यक्ति को प्रतीकों, आइकन, विजुअल मेटाफर और पॉइंटिंग डिवाइसों के उपयोग के माध्यम से कंप्यूटर के साथ संवाद करने में सक्षम बनाता है। यह निम्नलिखित में से किस रूप में वर्गीकृत किया जाएगा?
(a) Graphical User Interface (anchet यूजर इंटरफेस)
(b) Line Command Interface (लाइन कमांड इंटरफेस)
(c) Black User Interface (ब्लैक यूजर इंटरफेस)
(d) Tap User Interface (टैप यूजर इंटरफेस)
Click to show/hide
32. Windows 10 निम्नलिखित में से क्या है?
(a) ऑपरेटिंग सिस्टम
(b) एक प्रकार का कंप्यूटर
(c) एक इमेल सॉफ्टवेयर
(d) एक वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर
Click to show/hide
33. निम्नलिखित में से कौन-सा ऑपरेटिंग सिस्टम जीयूआई (GUI) आधारित नहीं है?
(a) ios
(b) MAC OS
(c) Android
(d) Ms DOS
Click to show/hide
34. निम्नलिखत में से क्या डब्ल्यू आई एम पी (WIMP) में सम्मिलित नहीं है?
(a) विंडोज
(b) आइकॉन्स
(c) पॉइंटरर्स
(d) माउस
Click to show/hide
35. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द इंटरनेट से संबंधित नहीं है?
(a) ब्रॉडबैंड
(b) रीसाईकिलबिन
(c) क्लाउड कंप्यूटिंग
(d) मॉडेम
Click to show/hide
36. निम्नलिखित में से कौन-सी सेवा इंटरनेट का प्रयोग नहीं करती है?
(a) इमेल
(b) फेसबुक
(c) डिस्क क्लीनअप
(d) यूटयूब
Click to show/hide
37. www.google.co.in निम्नलिखित में से क्या है?
(a) सर्च इंजन
(b) वेब ब्राउजर
(c) इंटरनेट क्लाउड
(d) सोशल नेटवर्किंग साइट
Click to show/hide
38. कंप्यूटर पाँच मूल कार्य (ऑपरेशन्स) क्रियान्वित करता है जो इनपुट, आउटपुट, स्टोरेज और कंट्रोल है।
(a) कम्प्यूटर (गणना)
(b) प्रोसेस (प्रक्रिया)
(c) कम्पाइल (संकलन)
(d) एक्जीक्यूट (निष्पादन)
Click to show/hide
39. ALU का पूर्ण रूप क्या है?
(a) Additional Logic Unit (एंडीशनल लॉजिक यूनिट)
(b) Applied Logic Unit (एप्लाइड लॉजिक यूनिट)
(c) Arithmetic Logic Unit (अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट)
(d) Array Logic Unit (एरे लॉजिक यूनिट)
Click to show/hide
40. वह स्थान जहाँ प्रोग्राम, फाइल और डेटा कंप्यूटर में संग्रहित (स्टोर) किए जाते है, इसे क्या कहते है?
(a) CPU
(b) Hard Disk
(c) RAM
(d) Motherboard
Click to show/hide
Read Also :—
- Rajasthan Police Constable Exam-06 Nov 2020 ( Frist Shift) (Answer Key)
- Rajasthan Police Constable Exam-06 Nov 2020 ( 2nd Shift) (Answer Key)
- Rajasthan Police Constable Exam-07 Nov 2020 ( 1st Shift) (Answer Key)
- Rajasthan Police Constable Exam – 07 Nov 2020 2nd Shift (Answer Key)