41. निम्नलिखित में से कौन-सा सीपीयू (CPU) का मुख्य कार्य नहीं है?
(a) ऑप्टिकल ड्राइव पढ़े
(b) अरिथमेटिक और तार्किक (लॉजिकल) कार्य निष्पादित करना
(c) संग्रहित प्रोग्राम निर्देशों को निष्पादित करना
(d) प्राइमरी स्टोरेज या मुख्य मेमोरी से निकट से संपर्क करना
Click to show/hide
42. निम्नलिखित में से कौन एक इनपुट डिवाइस है?
(a) डिजिटल कैमरा
(b) प्रिंटर
(c) प्रोजेक्टर
(d) मॉनीटर
Click to show/hide
43. कंप्यूटर के हार्डडिस्क से कंप्यूटर उपयोक्ता को कनेक्ट करने वाले इंटरफेस के रूप में कार्य करता है।
(a) कंपाइलर सॉफ्टवेयर
(b) ऑपरेटिंग सिस्टम
(c) इन्टरनेट
(d) यूटिलिटी सॉफ्टवेयर
Click to show/hide
44. ऑपरेटिंग सिस्टम के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन गलत है?
(a) यह एप्लिकेशन प्रोग्रामों के निष्पादन को नियंत्रित करता है।
(b) यह कंप्यूटर को उपयोग हेतु अधिक उपयुक्त बनाता है।
(c) यह कंप्यूटर सिस्टम संसाधनों को दक्षता प्रदान करता है।
(d) कंप्यूटर एप्लिकेशन कोड़ लिखने के लिए इसका उपयोग किया जाता है।
Click to show/hide
45. MS-Word डोक्यूमेंट में, टेक्स्ट पर आकार का पूर्वनिर्धारित स्वरूपण (फॉर्मेटिंग) सेट करने, रंग इत्यादि का प्रयोग करने के लिए ———— का उपयोग किया जा सकता है।
(a) स्मार्ट आर्ट
(b) स्टाइल्स
(c) रिबन
(d) वर्ड आर्ट
Click to show/hide
46. MS-Word और MS-Excel में, क्लिपबोर्ड पर सामग्री पेस्ट करने वाली शॉर्टकट कुंजी निम्नलिखित में से कौन-सी है:
(a) Ctrl+V
(b) Ctrl+C
(c) Ctrl+X
(d) Ctrl+S
Click to show/hide
47. निम्नलिखित में से कौन मेल मर्ज में एक मान्य डेटा स्रोत (सोस) नहीं है?
(a) एकसेल वर्कशीट
(b) आउटलुक कांटेक्ट्स लिस्ट (संपर्क सूची)
(c) MS एक्सेस डेटाबेस
(d) माइक्रोसॉफ्ट पावरपॉइंट ।
Click to show/hide
48. निम्नलिखित में से कौन एक वेब ब्राउजर है?
(a) ड्रॉपबॉक्स
(b) विंडोज
(c) सफारी
(d) फेसबुक
Click to show/hide
49. कार्यालय के उपयोग हेतु सामान्य लैपटॉप में प्राय: निम्नलिखित में से क्या होने की संभावना नहीं होती है?
(a) 512 GB RAM
(b) 512 GB हार्ड डिस्क (512 GB hard disk)
(c) USB पोर्ट (USB Port)
(d) कीबोर्ड (Keyboard)
Click to show/hide
50. कंप्यूटर के सर्वाधिक प्रयुक्त प्राइमरी इनपुट डिवाइस _ और होते है।
(a) कीबोर्ड; जॉयस्टिक
(b) प्रिंटर; माउस
(c) टचपैड; कीबोर्ड
(d) जॉयस्टिक; कीबोर्ड
Click to show/hide
51. एक इनपुट डिवाइस है, जो फोटोकॉपी मशीन की तरह कार्य करता है। जब कोई जानकारी कागज पर उपलब्ध होती है, तब इसका उपयोग किया जाता है और अधिक उपयोग /प्रोसेसिंग के लिए इसे कंप्यूटर के हार्ड डिस्क पर स्थानांतरित करने की आवश्यकता होती है।
(a) लाइट पेन
(b) डिजिटल कैमरा
(c) टचपैड
(d) स्कैनरClick to show/hide
52. कंप्यूटिंग में, सूचना प्रोसेस करने वाले सिस्टम जैसे कि कंप्यूटर या अन्य सूचना उपकरण को डेटा और कंट्रोल सिग्नल प्रदान करने के लिए पेरिफेरल (कंप्यूटर हार्डवेयर उपकरण के भाग) को उपयोग किया जाता है।
(a) हार्ड डिस्क
(b) इनपुट डिवाइस
(c) आउटपुट डिवाइस
(d) प्रोसेसिंग डिवाइस
Click to show/hide
53. _, विशेष प्रकार के प्रिंटर होते है जो बड़े आकार वाले इंजीनियरिंग चित्र और उसी प्रकार के बड़े ग्राफिक्स बनाने के लिए बनाए गए होते है।
(a) लेजर प्रिंटर
(b) स्कैनर्स
(c) प्लॉटर
(d) डेटा प्रोजेक्ट
Click to show/hide
54. एक – एक मानक आउटपुट डिवाइस होता है, जो विभिन्न रंगों वाले हजारों पिक्सेल प्रकाशित करके टेक्स्ट, चित्र और यूजर इंटरफेस तत्वों को प्रदर्शित करता है।
(a) मॉनीटर
(b) प्रोजेक्टर
(c) प्रिंटर
(d) प्लॉटर
Click to show/hide
55. _ डिवाइसेस हमें कंप्यूटर से सूचना प्राप्त करने की अनुमति देता है।
(a) इनपुट
(b) आउटपुट
(c) सिग्नलिंग
(d) स्कैनिंग
Click to show/hide
56. दुकानों में सामान्यत: निम्नलिखित में से किस तकनीक का उपयोग करके वस्तुओं को स्कैन किया जाता है, ताकि वे बिल में अपने आप दर्ज हो जाएँ और आप इसके मूल्य का भुगतान कर पाएं:
(a) Barcode
(b) MICR
(c) RFID
(d) OCR
Click to show/hide
57. बैंक चेक को त्वरित प्रोसेस करने के लिए बैंकों द्वारा किस तकनीक का उपयोग किया जाता है?
(a) MICR
(b) OCR
(c) OMR
(d) IFSC
Click to show/hide
58. ऑपरेटिंग सिस्टम निम्नलिखित में से क्या होता है?
(a) सॉफ्टवेयर
(b) डिवाइस
(c) हार्डवेयर
(d) पेरिफेरल
Click to show/hide
59. RUN कमांड विंडो को लॉन्च करने के लिए शॉर्ट-कट कुंजी क्या है?
(a) Ctrl +R
(b) Windows + R
(c) Alt +R
(d) Shift + R
Click to show/hide
60. फॉरवार्ड और बैक आइकन एमएस वर्ड (MS word) के _ _व्यू में पृष्ठों के माध्यम से स्क्रॉल करने के लिए प्रकट होते हैं।
(a) प्रिंट लेआउट
(b) आउटलाइन
(c) रीड मोड
(d) वेब लेआउट
Click to show/hide