81. निम्नलिखित में से भारतीय संविधान के तहत कोन एक ‘मौलिक कर्तव्य’ नहीं है?
(a) हमारी मिश्रित संस्कृति की समृद्ध विरासत को मान देना और उसकी रक्षा करना
(b) वैज्ञानिक स्वाभाव, मानवतावाद तथा अन्वेषण और सुधार की भावना का विकास करना
(c) सार्वजनिक संपत्ति की रक्षा और हिंसा का त्याग
(d) संसद में महिलाओं को एक तिहाई आरक्षण प्रदान करना
Click to show/hide
82. सूर्य – प्रकाश के संपर्क में आने से मानव शरीर में कौन-सा विटामिन उत्पन्न होता है?
(a)A
(b)B
(c)C
(d)D
Click to show/hide
83. नीचे भारत में चार परमाणु संयंत्रों के स्थान दिए गए है: (P) तारापुर, (Q) नरौरा, (R) कैगा, (5) काकरापार निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प उत्तर से दक्षिण की ओर उनके स्थानों का सही क्रम प्रस्तुत करता है?
(a) PQRS
(b) QRPS
(c) QSPR
(d) QPSR
Click to show/hide
84. प्रसिद्ध चित्रकार राजा रवि वर्मा त्रावणकोर के थे, ये वर्तमान समय में किस राज्य के अंतर्गत आता है?
(a) कर्नाटक
(b) केरल
(c) बिहार
(d) राजस्थान
Click to show/hide
85. चौखंडी स्तूप किस राज्य/केन्द्र शासित प्रदेश में स्थित है?
(a) लद्दाख
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) कर्नाटक
(d) उत्तर प्रदेश
Click to show/hide
86. भारतीय राष्ट्रीय ध्वज का केसरिया रंग का प्रतीक है।
(a) सत्य
(b) साहस और बलिदान
(c) समृद्धि
(d) दृढ़ निश्चय
Click to show/hide
87. पर्यटन मंत्रालय के तहत PRASAD योजना के संदर्भ में, PRASAD में दूसरे ‘A’ का क्या अर्थ है?
(a) Approach (अप्रोच)
(b) Assessment (असेस्मेंट)
(c) Augmentation (ऑग्मेन्टेशन)
(d) Authority (अथॉरिटी)
Click to show/hide
88. फीफा विश्व कप 2018 में कौन-सी टीम उपविजेता रही?
(a) क्रोएशिआ
(b) उरुग्वे
(c) स्वीडन
(d) स्पेन
Click to show/hide
89. जोशना चिनप्पा किस खेल से संबंधित है?
(a) बैडमिंटन
(b) स्क्काश
(c) टेबल टेनिस
(d) बास्केट बॉल
Click to show/hide
90. निम्नलिखित में से कौन एक आईपीएल (IPL) क्रिकेट टीम नहीं है?
(a) मुंबई इंडियन्स
(b) सनराइजर्स हैदराबाद
(c) दिल्ली कैपिटल्स
(d) बंगाल वारियर्स
Click to show/hide
91. भारत की पुरुष हॉकी टीम ने एशियाई खेलों का स्वर्ण निम्नलिखित में से किस वर्ष जीता था?
(a) 2006 में
(b)2010 में
(c)2014 में
(d) 2016 में
Click to show/hide
92. नौवीं शताब्दी के मध्य में तंजावुर शहर किनके द्वारा बसाया गया?
(a) मुत्तरैयर
(b) राजा राजा चोला प्रथम
(c) विजयालय
(d) राजेंद्र प्रथम
Click to show/hide
93. गारो पहाड़ियाँ भारत के किस भाग में स्थित है?
(a) उत्तर
(b) उत्तर – पूर्व
(c) दक्षिण
(d) दक्षिण – पश्चिम
Click to show/hide
94. भारतीय संविधान का प्रारूप, निम्नलिखित में से किस अवधि में तैयार किया गया था?
(a) अगस्त 1945 से नवंबर 1945
(b) दिसंबर 1946 से नवंबर 1949
(c) जुलाई 1946 से अक्टूबर 1948
(d) नवंबर 1948 से जनवरी 1949
Click to show/hide
95. इनमें से कौन एक संश्लेषित (सिंथेटिक) फाइबर है?
(a) कपास
(b) रेयान
(c) जूट
(d) रेशम
Click to show/hide
96. स्त्री अशिष्ट रूपण प्रतिषेध अधिनियम (THE INDECENT REPRESENTATION OF WOMEN (PROHIBITION) ACT) किस वर्ष में लागू किया गया था?
(a) 1985 में
(b) 1986 में
(c) 1987 में
(d) 1988 में
Click to show/hide
97. स्त्री-धन का अर्थ बताएँ?
(a) विवाह के समय जो उपहार और जेवर लड़के (वर) को दिए जाते हैं
(b) विवाह के समय जो उपहार और जेवर लड़की (वधू) को दिए जाते हैं
(c) विवाह के समय जो उपहार और जेवर लड़का (वर) लड़की (वधू) को दिए जाते हैं
(d) विवाह के समय जो उपहार और जेवर लड़की (वर) के सास-ससुर को दिए जाते हैं
Click to show/hide
98. महिला द्वारा अपराध की स्थिति में, किस अधिकारी द्वारा महिला अपराधि को गिरफ्तार किया जा सकता है?
(a) पुलिस अधिकारी
(b) महिला विशेष कर्मचारी
(c) महिला पुलिस अधिकारी
(d) बाल विकास अधिकारी
Click to show/hide
99. किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और संरक्षण) अधिनियम किस वर्ष लागू किया गया था?
(a) 2015
(b) 2018
(c)2016
(d)2019
Click to show/hide
100. कोई व्यक्ति जो वाणिज्यिक प्रयोजनों के लिए बालक को सम्मलित करते हुए अश्लील सामग्री का किसी भी रूप में संग्रहण करता है, उसके लिए दंड का प्रावधान क्या हैं?
(a) एक वर्ष तक का कारावास और जुर्माना
(b) दो वर्ष तक का कारावास और जुर्माना
(c) तीन वर्ष तक का कारावास और जुर्माना
(d) चार वर्ष तक का कारावास और जुर्माना