101. यौन शोषण से बच्चों की सुरक्षा का अधिनियम (पॉक्सो एक्ट) किस वर्ष लागू किया गया?
(a) 2012 में
(b) 2013 में
(c) 2014 में
(d) 2015 में
Click to show/hide
102. ‘मानव तस्करी (रोकथाम, सुरक्षा व पुनर्वास) बिल, के तहत जिला स्तर पर राज्य सरकार द्वारा निम्नलिखित में से किस अधिकारी की नियुक्त की जाती है?
(a) एंटी ट्रैफिकिंग पुलिस अधिकारी
(b) नोडल अधिकारी
(c) राष्ट्रीय एंटी ट्रैफिकिंग ब्यूरो
(d) पुलिस अधिकारी
Click to show/hide
103. निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प बाल अधिकार उल्लंघन का मामला नहीं है?
(a) माता-पिता द्वारा बाल विवाह का आयोजन
(b) मोटल में काम करने वाला बच्चा
(c) माता-पिता द्वारा स्कूल जाने के लिए विवश किया गया बच्चा
(d) कानूनी विधियों से पृथक, कन्या भ्रूण का गर्भपात
Click to show/hide
104. ‘महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न अधिनियम’, के अनुसार किसी भी ऐसी संस्था जिसमें 10 या 10 से अधिक लोग काम करते हैं, वहाँ किस प्रकार की समिति का गठन किया गया है?
(a) आंतरिक शिकायत समिति
(b) आंतरिक विवाद समिति
(c) आंतरिक समझौता समिति
(d) आंतरिक न्याय समिति समिति
Click to show/hide
105. घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम भारत की संसद द्वारा किस वर्ष पारित हुआ?
(a) 2001 में
(b) 2003 में
(c)2005 में
(d) 2007 में
Click to show/hide
106. निम्नलिखित में से कौन सा राज्य राजस्थान के साथ सीमा साझा नहीं करता है?
(a) महाराष्ट्र
(b) गुजरात
(c) पंजाब
(d) हरियाणा
Click to show/hide
107.निम्नलिखित में से किस शहर में जयपुर नरेश द्वारा वेधशाला का निर्माण नहीं कराया गया?
(a) वाराणसी
(b) उज्जैन
(c) दिल्ली
(d) उदयपुर
Click to show/hide
108.1857 के स्वतंत्रता संग्राम के समय मारवाड़ में निम्नलिखित में से किस ‘कुलदेवी’ की मूर्ति प्रेरणास्रोत थी?
(a) देवी काली
(b) सुगाली माता
(c) कैला देवी
(d) देवी दुर्गा
Click to show/hide
109. निम्नलिखित में से किसने, ‘अमरदास वैरागी’ छद्म नाम रखकर अपना अधिकांश समय मालवा और वागर के क्षेत्र में व्यतीत किया?
(a) जोरावर सिंह बाहरठ
(b) राव गोपाल सिंह खारवा
(c) प्रताप सिंह बारहठ
(d) अर्जुन लाल सेठी
Click to show/hide
110. महाराण प्रताप ने किस वर्ष में मेवाड़ राज्य की राजगद्दी संभाली?
(a) 1572 में
(b) 1571 में
(c) 1573 में
(d) 1570 में
Click to show/hide
111. महाभारत के अनुसार, किस महाजनपद में पांडवों ने अज्ञातवास के समय जीवनयापन किया था?
(a) कुरु
(b) कौशल
(c) मल्ल
(d) मत्स्य
Click to show/hide
112. मत्स्य महाजनपद की राजधानी कौन सी थी?
(a) विराटनगरी
(b) शक्तिमती
(c) पाटन
(d) उज्जयिनी
Click to show/hide
113. किस रणथंभौर शासक ने दिल्ली सल्तनत के जलालुद्दीन खिलजी को परास्त किया था, लेकिन अंतत: 1301 में उन्हें अलाउद्दीन खिलजी से पराजित होना पड़ा?
(a) गुगा
(b) हम्मीर देव चौहान
(c) सपालदक्ष
(d) राजा जयंत
Click to show/hide
114. कौनसा पुरातात्विक स्थल अपने जिले से सही सुम्मेलित नही है?
(a) कालीबंगा-हनुमानगढ़
(b) बागोर – भीलवाड़ा
(c) गणेश्वर – सीकर
(d) बैराठ – उदयपुर
Click to show/hide
115.गर्मियों के समय भारत के महान मरूस्थल से चलने वाली गर्म हवा क्या कहलाती है:
(a) लू
(b) खेजड़ी
(c) सुखोवेय
(d) कारबुरान
Click to show/hide
116. राजस्थान का लगभग कितने प्रतिशत भूभाग मरूस्थलों से घिरा हुआ है?
(a) 40%
(b) 21%
(c) 61%
(d) 81%
Click to show/hide
117. राजस्थान में ……… दक्षिण-पश्चिम से उत्तर-पूर्व तक जलवायु विभाजन के रूप में कार्य करता है?
(a) राजा पहाड़ियाँ
(b) खासी पहाड़ियाँ
(c) पश्चिमी घाट
(d) अरावली की
Click to show/hide
118. राजस्थान के मरूस्थलीय भूभाग में जल आपूर्ति करने के लिए कौन सी नहर महत्त्वपूर्ण है?
(a) गंगनहर
(b) इंदिरा गांधी नहर
(c) भरतपुर नहर
(d) हनुमानगढ़ नहर
Click to show/hide
119. किस नदी का जल जयसमंद द्वारा उपयोग में लाया जाता है?
(a) गोमती
(b) बनास
(c) चंबल
(d) सोम
Click to show/hide
120. नई प्रणाली के तहत, राजस्थान की अधिकांश मिट्टी……… क्रम से संबंधित है।
(a)5
(b) 10
(c) 2
(d) 9
Click to show/hide