121. राजस्थान का कौन सा जिला चने का सबसे बड़ा उत्पादक है?
(a) हनुमानगढ़
(b) जयपुर
(c) उदयपुर
(d) झालावाड़
Click to show/hide
122.निम्नलिखित में से राजस्थान की सबसे लम्बी नदी कौन-सी है?
(a) लूनी
(b) चम्बल
(c) माही
(d) घग्गर
Click to show/hide
123. राजस्थान के किस क्षेत्र में बहुतायत में काली मिट्टी पाई जाती है?
(a) हाड़ौती क्षेत्र
(b) थार क्षेत्र
(c) पूर्वी मैदान
(d) जयपुर क्षेत्र
Click to show/hide
124.राजस्थान में पाया जाने वाला निम्नलिखित में से कौन-सा खनिज, भारत में इस खनिज के उत्पादन में पूरे 100% का योगदान करता है?
(a) वोलास्टोनाइट
(b) जिप्सम
(c) एस्बेस्टॉस
(d) रॉक फॉस्फेट
Click to show/hide
125.1874 में, आगरा किला (उत्तर प्रदेश) और राजस्थान के निम्नलिखित स्टेशनों में से किस स्टेशन के बीच पहली ट्रेन चलती थी?
(a) बांदीकुई (दौसा)
(b) जयपुर
(c) जोधपुर
(d) कोटा
Click to show/hide
126.झामर कोटड़ा रॉक फॉस्फेट खदानें कहाँ स्थित है?
(a) उदयपुर
(b) जयपुर
(c) जैसलमेर
(d) बीकानेर
Click to show/hide
127.खान और भूविज्ञान निदेशालय में कहाँ स्थित है।
(a) जयपुर
(b) उदयपुर
(c) बीकानेर
(d) जैसलमेर
Click to show/hide
128.राजस्थान भारत में____का प्रमुख उत्पादक नहीं है।
(a) सोना
(b) चांदी
(c) जिम्सम
(d) केल्साइट
Click to show/hide
129.राजस्थान का कौन-सा शहर पीले पत्थर (यलो स्टोम) के व्यवसाय के लिए प्रसिद्ध है?
(a) कोटा
(b) जैसलमेर
(c) अजमेर
(d) चित्तौड़गढ़
Click to show/hide
130.राजस्थान पर्यटन विकास निगम के प्रतीक चिन्ह (लोगो) में निम्नलिखित में से कौन-सा स्लोगन उल्लिखित है?
(a) दि इन्क्रेडिबल स्टेट ऑफ इंडिया (भारत का अतुल्य राज्य)
(b) दि गोल्डन स्टेट ऑफ इंडिया (भारत का स्वर्णिम राज्य)
(c) दि मैग्नेटिक स्टेट ऑफ इंडिया (भारत का चुंबकीय राज्य)
(d) दि ब्लिसफुल स्टेट ऑफ इंडिया (भारत का आनंदपूर्ण राज्य)
Click to show/hide
131.निम्नलिखित में से राजस्थान का कौन-सा जिला सीमेंट उद्योग के लिए एक आदर्श स्थान माना जाता है?
(a) हनुमानगढ़
(b) जैसलमेर
(c) अजमेर
(d) चित्तौड़गढ़
Click to show/hide
132.दिसंबर 2019 तक, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला किस निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते
(a) कोटा-बूंदी
(b) जयपुर
(c) अजमेर
(d) बीकानेर
Click to show/hide
133.राजस्थान का राजकीय पशु निम्नलिखित में से कौन-सा है?
(a) चिंकारा
(b) बाघ
(c) स्लॉथ भालू
(d) सारस क्रेन
Click to show/hide
134.राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 में सत्तारूढ़ काँग्रेस पार्टी ने कितनी सीटों पर विजय प्राप्त की थी?
(a) 102
(b) 92
(c) 97
(d) 107
Click to show/hide
135. निम्नलिखित में से कौन-सा भारत में सरकार का एक स्तर ‘नहीं’ है?
(a) राष्ट्रीय स्तर
(b) राज्य स्तर
(c) स्थानीय स्तर
(d) जिला स्तर
Click to show/hide
136. राजस्थान में झूम खेती को ………. के रूप में जाना जाता है।
(a) मिगोट
(b) लोआ
(c) वालरा
(d) निहार
Click to show/hide
137. भारतीय संविधान द्वारा लोकसभा की अधिकतम सदस्यता संख्या कितनी निर्धारित की गई है?
(a) 543
(b) 552
(c)555
(d) 525
Click to show/hide
138.राजस्थान में ………. सीजन की फसल होती है।
(a)3
(b)4
(c)5
(d)6
Click to show/hide
139. लोकसभा में राजस्थान राज्य का प्रतिनिधित्व करने वाली सीटों की संख्या कितनी है?
(a) 25
(b) 40
(c)45
(d) 30
Click to show/hide
140. उदयपुर में ‘परोपकारिणी सभा’ किसने स्थापित की थी?
(a) ज्योतिबा फुले
(b) स्वामी दयानंद सरस्वती
(c) स्वामी विवेकानंद
(d) ईश्वर चंद्र विद्यासागर
Click to show/hide