Rajasthan Police Constable Exam Paper – 06 Nov 2020 1st Shift (Answer Key) | Page 2 of 8 | ExamSector
Rajasthan Police Constable Exam Paper – 06 Nov 2020 1st Shift (Answer Key)

Q21.  पानीपत का पहला युद्ध किस वर्ष में लड़ा गया था?

(A) 1226 में

(B) 1530 में

(C) 1526 मे

(D) 1556 में

Click to show/hide

  Answer:-   C 

Q22 भारतीय दंड संहिता की धारा-376 के अंतर्गत किस प्रकार के अपराध होने पर दंड का प्रावधान दिया गया  है?

(A) भ्रूण हत्या

(B) बाल विवाह

(C) घरेलू हिंसाचार

(D) बलात्कार

Click to show/hide

  Answer:-   D 

Q23 राजस्थान के भूतपूर्व मुख्यमंत्री मोहन लाल सुखाड़िया के पिता पुरुषोत्तम लाल सुखाड़िया  संबंधित थे?

(A) फुटबॉल

(B) बैडमिंटन

(C) हॉकी

(D) क्रिकेट

Click to show/hide

  Answer:-   D 

Q 24 भारत के लगभग कितने प्रतिशत क्षेत्रफल. राजस्थान फैला हुआ है?

(A) 18.3%

(B) 10.4%

(C) 22.5%

(D) 16.4%

Click to show/hide

  Answer:-  B  

Q25. जून 2020 तक, राजस्थान में संस्कृति और पुरातत्व के कैबिनेट मंत्री कौन है?

(A) श्री सचिन पायलट

(B) श्री बुलाकी दास कल्ला

(C) श्री अशोक गहलोत

(D) श्री शांति कुमार धारीवाल

Click to show/hide

  Answer:-   B 

Q26 राजस्थान की कुल अर्थव्यवस्था में पर्यटन क्षेत्र का योगदान लगभग __________ है?

(A) 16%

(B) 40%

(0) 32%

(D) 25%

Click to show/hide

  Answer:-  A  

27 निम्नलिखित वर्गों के बीच संबंध का सर्वोत्तम निरुपण करने वाले वेन आरेख का चयन करें।

चील, पक्षी, मगरमच्छ

photo 2020 11 06 14 03 07

Click to show/hide

  Answer:-     D

Q28 नीचे एक प्रश्न और उसके बाद दो तर्क दिए गए हानियारत करकि प्रश्न के संदर्भ तर्क मजबूत है/हैं। प्रश्न : क्या स्कूल प्रणाली में परीक्षाएं आयोजित

प्रश्न-  क्या स्कूल प्रणाली में परीक्षाएं आयोजित की जानी चाहिए?

तर्क ।   हा. परीक्षाएँ छात्रों की शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक उपलधियों का भी

तर्क  ॥ नहीं. बहुत से छात्र परीक्षाओं को पसंद नहीं करते है।

(A) केवल तर्क । मजबूत है।

(B) केवल तर्क ॥ मजबूत है।

(C) तर्क । और ।। दोनों मजबूत है।

(D) तर्क | और ।। दोनों ही मजबूत नहीं है।

Click to show/hide

  Answer:-   A 

Q29 Chrome इंटरनेट ब्राउजर का उपयोग करते समय, त्वरित पहुँच के लिए वेब पेज सहेजने  की विधि है।

(A) क्लियर कैश

(B) बुकमार्क

(C) प्रॉक्सी सेटिंग

(D) डिलीट हिस्टरी

Click to show/hide

  Answer:-  B  

Q30 पिक्सेल की वह संख्या जिसे डिस्प्ले स्क्रीन समायोजित कर सकती है, उसे निम्नलिखित में से क्या कहते है?

(A) डॉट पिच

(B) रिजॉल्यूशन

 (C) एस्पेक्ट रेशियो

(D)  साइज

Click to show/hide

  Answer:-  B  

Q31 मोठ की मस्जिद का निर्माण किसके शासनकाल के दौरान किया गया था?

(A) सिकंदर लोदी

(B) मुहम्मद तुगलक

 (C) अलाउद्दीन खिलजी

(D) कुतुबुद्दीन ऐबक

Click to show/hide

  Answer:-  A  

Q32 निम्नलिखित में से कौन सी विधि भू-संसाधनों के  सरक्षंण सम्भधींत नहीं है !

(A) अतिचारण पर रोक

(B) भूमि पुनरोद्धार

(C) उर्वरकों को विनियमित उपयोग

(D) वनोन्मूलन (डिफॉरेस्टेशन)

Click to show/hide

  Answer:-  D  

Q33.  नर्मदा नदी का उद्गम स्थल निम्नलिखित में से कौन सा है ?

(A) अमरकंटक

(B) सतपुड़ा

(C) पचमढ़ी

(D) चित्रकूट

Click to show/hide

  Answer:-     A

Q34. स्वयं  को, किसी व्यक्ति, समूह या सगदाय के विरुद्ध उन्हें किसी प्रकार की मानसिक या शारीरिक बोट पहुंचाने के लिए जानबूझकर किये गए शक्ति प्रयोग को क्या कहा जाता है?

(A) व्यायाम

(B) नफरत

(C)  हिसा

(D) अहिंसा

Click to show/hide

  Answer:-   C 

Q35. आनासागर झील का निर्माण किनके द्वारा कराया गया ?

(A). आनाजी चौहान

(B) पृथ्वी राज चौहान

(C) शाहजहाँ

 (D) जहांगीर

Click to show/hide

  Answer:-   A 

Q36 वर्ष 2019-20 में, राजस्थान की कितनी ग्राम पंचायतों में ‘शून्य बजट प्राकृतिक कृषि योजना शुरू करना प्रस्तावित है?

(A) 30

(B) 36

(C) 40

(D) 45

Click to show/hide

  Answer:- B   

Q 37 जून 2020 तक, मास्टर भंवरलाल मेघवाल राजस्थान में_____ के कैबिनेट मंत्री हैं।

(A) कृषि

(B) मेडिकल हेल्थ

(C) खान

(D) सामाजिक न्याय और अधिकारिता

Click to show/hide

  Answer:-   D 

Q 38 झुंझनू से प्रथम महिला संसद सदस्य निम्नलिखित में से कौन है?

(A) कमला बेनीपाल

 (B) तारा भंडारी

(C) संतोष अहलावत

(D) लक्ष्मी बरूपाल

Click to show/hide

  Answer:-    C 

Q39 निम्नलिखित विकल्पों में से उस शब्द का चयन करें, जो दिए गए शब्दों के सेट से सबसे आधिक समानता रखता हो।

कमल, गुलाब, लिली

(A) सेव

(B) गेंदे का फूल

(C) लाल

(D) फूल

Click to show/hide

  Answer:-   B 

Q40.  निम्नलिखित वर्गों के बीच संबंध का सर्वोत्तम निरूपण  वाले वेन आरेख का चयन करें।

मंगल ग्रह, ग्रह, आकाशीय निकाय

photo 2020 11 06 14 38 20

Click to show/hide

  Answer:- A   
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Pages: 1 2 3 4 5 6 7 8

Leave A Comment For Any Doubt And Question :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *