Rajasthan Police Constable Exam Paper – 06 Nov 2020 1st Shift (Answer Key) | Page 3 of 8 | ExamSector
Rajasthan Police Constable Exam Paper – 06 Nov 2020 1st Shift (Answer Key)

Q41 SMPS का पूर्ण रूप बताएँ:

(A) Simple Mode Power Supply (सिम्पल मोड पावर सप्लाई)

(B) Switched Mode Power Supply (स्विच्ड मोड पावर सप्लाई)

(C) Simple Multiple Power Supply (सिम्पल मल्टिपल पावर सप्लाई)

(D) Switched Multiple Power Supply (स्विघ्ड मल्टिपल पावर सप्लाई)

Click to show/hide

  Answer:-    B

Q42 उपयोक्ता और सिस्टम प्रासतानामत करना, आपराटग सिस्टम के प्रबंधन कार्य का भाग होता है !

(A) मेमोरी

(B) प्रोसेस

(C) फाइल

(D) डिवाइस

Click to show/hide

  Answer:-    B

Q43.  वर्नाकुलर प्रेस अधिनियम किस वर्ष में पारित किया ?

(A) 1890 में

(B) 1878 में

(C) 1977 में

(D) 1887 में

Click to show/hide

  Answer:-   B 

Q44. राज्यसभा में राष्ट्रपति द्वारा कितने सदस्य मनोनीत किए जाते  है?

(A)-बारह

(B) पंद्रह

(C) दस

(D) चौदह

Click to show/hide

  Answer:-     A

Q45 राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) भारत में एक शीर्षस्तरीय विकास वित्तीय संस्थान है, जो कृषि और ग्रामीण ऋण प्रदान करने के लिए____ में स्थापित किया गया।

(A) 1990 में

(B) 1982 में

(C) 1985 में

(D) 1987 में

Click to show/hide

  Answer:-  B  

Q46 पोक्सो (POCSO) अधिनियम को कबसे लागु किया गया था?

(A 14-Nov-2012

(B) 14-Dec-2012

(C) 14-Nov-2013

(D) 24-July-2012

Click to show/hide

  Answer:-   A 

Q47 राजस्थान जमींदारी और बिस्वेदारी उन्मूलन अधिनियम किस वर्ष में पारित किया गया?

(A) 1951 में

(B) 1955 में

(C) 1953 में

(D) 1959 में

Click to show/hide

  Answer:-   D 

Q48 2015 जून तक, भारतीय राज्यों में, सौर ऊर्जा उत्पादन में राजस्थान का कौन सा स्थान है?

(A) चौथा

(B) सातवा

(C) पहला

(D) छठवाँ

Click to show/hide

  Answer:-   C 

Q49  निम्नलिखित में से भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद, राज्य की विधायिका के कार्यकाल से संबंधित है?

(A) 172

(B)  151

 (C)  124

(D)  113

Click to show/hide

  Answer:-   A

Q50. कोलायत का वार्षि  कालायत का वार्षिक मेला राजस्थान के किस शहर में आयोजित किया जाता है।

(A) बीकानेर

(B) झालावाद

(C) कोटा

(D) पुष्कर

Click to show/hide

  Answer:-   A 

Q51. निम्नलिखित वर्गों के बीच संबंध का सर्वोत्तम निरुपण करने वाले वेन आरेख का चयन करें !

महिलाएं , चिकित्सक, वैज्ञानिक

photo 2020 11 06 14 45 04

Click to show/hide

  Answer:-   B 

Q52. नीचे चार शब्द दिए गए हैं, इनमें से तीन शब्द आपस में किसी न किसी प्रकार से समान हैं, जबकि एक शब्द भिन्न है। मिन्न शब्द का चयन करें।

(A) कान

(B) आँखें

(C) नाक

(D) यकृत

Click to show/hide

  Answer:-   D 

Q53. बाइट्स में  2MBकैशे मेमोरी, निम्नलिखित में से किसके समतुल्य है:

 (A) 2*1024 * 1024 Bytes.

(BY2*1024 Bytes

(C) 2*1022*1022 Bytes

(D)-2*1022 Bytes

Click to show/hide

  Answer:-  A  

Q54 निम्नलिखित में से कौन सा कार्य (फंक्शन) ऑपरेसि न सिस्टम का मुख्य कार्य नहीं है?

(A) मेमोरी प्रबंधन

(B) डिवाइस प्रबंधन

(C) नेटवर्क प्रबंधन

(D) मालवेयर से सुरक्षा 

Click to show/hide

  Answer:-   C 

 Q55. 1928 में किस स्थान पर हित हदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन का गठन किया गया था?

(A)  दिल्ली में फिरोजशाह कोटला

(B) दिल्ली में तुगलकाबाद

(C) लखनऊ में हजरतगंज

(D) लखनऊ में दिलकुशाकोठी

Click to show/hide

  Answer:-  A  

Q56.  जून 2020 तक, हिमाचल प्रदेश राज्य को ____में विभाजित किया गया है।

(A) 58 विधानसभा क्षेत्रों

(B) 69 विधानसभा क्षेत्रों

(C) 68 विधानसभा क्षेत्रों

(D) 59 विधानसभा क्षेत्रों

Click to show/hide

  Answer:-  C  

Q57 भारत में कितने वर्षों के अंतराल के पश्चात जनगणना की जाती हर

(A) 10

(B) 11

(C) 12

(D) 9

Click to show/hide

  Answer:-    A

Q58 किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और संरक्षण) अधिनियम के अंतर्गत विशेष किशोर पुलिस इकाई का गठन किस स्तर पर किया गया है?

(A) गाँव स्तर पर

(B) जिला स्तर पर

(C) राज्य स्तर पर

(D) केंद्र स्तर पर

Click to show/hide

  Answer:-  B  

Q59 निम्नलिखित में से किस वर्ष प्रतापगढ़ को राजस्थान का 33 वौं जिला घोषित किया गया?

(A) 2010 में

(B) 2008 में

(C) 2006 में

(D) 2011 में

Click to show/hide

  Answer:-    B

Q60 श्रेणी राजस्थान के लिए मुख्य जलक्षेत्र बनाती है।

(A) अरावली

(B) पूर्वी घाट

 (C) हिमालय

(D) काराकोरम

Click to show/hide

  Answer:-    
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Pages: 1 2 3 4 5 6 7 8

Leave A Comment For Any Doubt And Question :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *