Rajasthan Police Constable Exam Paper – 06 Nov 2020 1st Shift (Answer Key)
Q61. निम्नलिखित में से कौन राजस्थान के कुंभलगढ़ त्योहार से संबंधित है?
(A) राणा मोकल सिंह
(B) अलाउद्दीन खिलजी
(C) महमूद खिलजी
(D) राणा कुंभा
Click to show/hide
Answer:- D
Q62. राजस्थान राजस्व परिषद का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(A) अजमेर
(B) जयपुर
(C) जोधपुर
(D) बीकानेर
Click to show/hide
Answer:- A
Q63. यदि दर्पण को आकृति के दाईं ओर रखा जाए, तो दी गई आकृति की सही दर्पण छवि कौन सी होगी?
Click to show/hide
Answer:- B
Q64. चार अक्षर-युग्म दिए गए हैं, इनमें से तीन आपस में किसी न किसी प्रकार से समान हैं, जबकि एक भिन्न है। भिन्न अक्षर-युग्म का चयन करें।
(A) A-D
(B) S-V
(C) G-H
(D) L-O
Click to show/hide
Answer:- C
Q65. सीपीयू (CPU) का वह भाग जो तार्किक संक्रियाएँ (लॉजिकल ऑपरेशन्स) निष्पादित करता है, उसे क्या कहते हैं?
(A) रैम
(B) एएलयु
(C) मदरबोर्ड
(D) रजिस्टर्स
Click to show/hide
Answer:- B
Q66. निम्नलिखित में से कौन एक कंप्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं है?
(A) BIOS
(B) Mac OS
(C) Unix OS
(D) Microsoft Windows
Click to show/hide
Answer:- A
Q67. कौन सा दिन रॉलेट एक्ट के अहिंसक विरोध दिवस के रूप में मनाया गया था?
(A) 8 अप्रैल 1919 का
(B) 6 मई 1920 को
(C) 6 अप्रैल 1919 को
(D) 8 मई 1919 को
Click to show/hide
Answer:- C
Q68. फाइबर से धागा बनाने की प्रक्रिया क्या कहलाती है:
(A) बुनना (निटिंग)
(B) ओटाई (गिनिंग)
(C) कताई (स्पिनिंग)
(D) बुनकरी (वीविंग)
Click to show/hide
Answer:- C
Q69. 2011 की जनगणना के अनुसार, निम्नलिखित में से किस राज्य की जनसंख्या वृद्धि दर सर्वाधिक है?
(A) पश्चिम बंगाल
(B) उत्तर प्रदेश
(C) महाराष्ट्र
(D) उत्तराखंड
Click to show/hide
Answer:- B
Q70. ‘बालक एवं किशोर श्रम (प्रतिषेध एवं विनियमन) अधिनियम की धारा-3 के तहत कितने वर्ष के बालक से किसी भी प्रकार के जोखिम वाले क्षेत्र या बिना जोखिम वाले क्षेत्र में काम करवाना संज्ञेय अपराध है?
(A) 12 वर्ष
(B) 13 वर्ष
(C) 14 वर्ष
(D) 15 वर्ष
Click to show/hide
Answer:- C
Q71. जल महल किस झील के मध्य में स्थित है?
(A) मानसागर झील
(B) कायलाना झील
(C) झील फाय सागर
(D) आनासागर झील
Click to show/hide
Answer:- A
Q72. निम्नलिखित में से किस शहर में राजस्थान का केंद्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान (भाकृअनुप) स्थित है?
(A) बीकानेर
(B) जैसलमेर
(C) जोधपुर
(D) जयपुर
Click to show/hide
Answer:- C
Q73. महाराणा प्रताप खेल पुरस्कार किन वर्षों के दौरान में प्रारंभ किया गया?
(A) 1986-87 दौरान
(B) 1982-83 दौरान
(C) 1992-93 दौरान
(D) 1989-90 दौरान
Click to show/hide
Answer:- B
Q74. कमलकांत वर्मा राजस्थान के पहले ____ थे।
(A) राज्यपाल
(B) मुख्यमंत्री
(C) मुख्य न्यायाधीश
(D) उप मुख्यमंत्री
Click to show/hide
Answer:- C
Q75. नीचे दिए गए विकल्पों में से उस आकृति का चयन करें, जिसे दी गई आकृति में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर रखे जाने पर पैटर्न पूरा हो जाएगा।
Click to show/hide
Answer:- C
Q76. मेमोरी को उसकी संग्रहण (स्टोरेज) क्षमता के बढ़ते क्रम में व्यवस्थित करें।
(A) हार्ड डिस्क, कैशे, RAM, रजिस्टर
(B) रजिस्टर, कैशे, RAM, हार्ड डिस्क
(C) हार्ड डिस्क, RAM, कैशे, रजिस्टर
(D) रजिस्टर, RAM, कैशे, हार्ड डिस्क
Click to show/hide
Answer:- B
Q77. एक सामान्य डेस्कटॉप कंप्यूटर में, निम्नलिखित में से कौन सा मेमोरी आकार सबसे बड़ा होगा?
(A) कैशे
(B) हार्डडिस्क
(C) रैम
(D) रजिस्टर्स
Click to show/hide
Answer:- B
Q78. Windows 95 किस प्रकार के ऑपरेटिंग सिस्टम का एक उदाहरण है?
(A) सिंगल-यूजर ऑपरेटिंग सिस्टम
(B) मल्टी-यूजर ऑपरेटिंग सिस्टम
(C) रियल-टाइम ऑपरेटिंग सिस्टम
(D) डिस्ट्रीब्यूटेड ऑपरेटिंग सिस्टम
Click to show/hide
Answer:- A
Q79. विश्व की प्राचीनतम वलित पर्वतमाला निम्नलिखित में से कौन सी है?
(A) नीलगिरि पर्वतमाला
(B) अरावली पर्वतमाला
(C) हिमालय पर्वतमाला
(D) ऐल्प्स पर्वतमाला
Click to show/hide
Answer:- B
Q80. यामिनी कृष्णमूर्ति किससे संबंधित हैं?
(A) टेनिस
(B) गायन
(C) कुचिपुड़ी नृत्य
(D) लेखन
Click to show/hide
Answer:- C
Read Also This