Rajasthan Police Constable Exam Paper – 06 Nov 2020 1st Shift (Answer Key) | Page 5 of 8 | ExamSector
Rajasthan Police Constable Exam Paper – 06 Nov 2020 1st Shift (Answer Key)

Q81. भारत में विशालतम नदीमुख-भूमि (डेल्टा) कौन सी है?
(A) सुंदरबन नदीमुख-भूमि (डेल्टा)
(B) महानदी की नदीमुख-भूमि (डेल्टा)
(C) गोदावरी नदी की नदीमुख-भूमि (डेल्टा)
(D) कावेरी नदी की नदीमुख भूमि (डेल्टा)

Click to show/hide

  Answer:- A   

Q82. ‘अनैतिक व्यापार (रोकथाम) अधिनियम’ किस वर्ष लागू किया गया?
(A) 1954 में
(B) 1955 में
(C) 1956 में
(D) 1957 में

Click to show/hide

  Answer:-   C 

Q83. ‘वन की आशा’ निम्नलिखित में से किस नदी के नाम से जानी जाती है?
(A) अरवरी नदी
(B) बेड़च नदी
(C) बनास नदी
(D) बांडी नदी

Click to show/hide

  Answer:-   C 

Q84. राजस्थान में राज्य मूल्यांकन संगठन’ किस वर्ष स्थापित किया गया था?
(A) 1950 में
(B) 1960 में
(C) 1954 में
(D) 1958 में

Click to show/hide

  Answer:-   B 

Q85. राजस्थान राज्य खेल परिषद की स्थापना किस वर्ष की गई?
(A) 1975 में
(B) 1967 में
(C) 1957 में
(D) 1951 में

Click to show/hide

  Answer:-   B 

Q87. एक बहुविकल्पीय प्रश्न पत्र की चिन्हित उत्तरपुस्तिका को स्कैन करने के लिए प्रयुक्त इनपुट डिवाइस को क्या कहा जाता है?
(A) OCR
(B) OMR
(C) MICR
(D) Card reader (कार्ड रीडर)

Click to show/hide

  Answer:-  B  

Q88. निम्नलिखित में से कौन एक आउटपुट डिवाइस है?
(A) OCR
(B) प्रोजेक्टर
(C) माउस
(D) वेब कैमरा

Click to show/hide

  Answer:-   B 

Q89. MS-Word में परिवर्तन पूर्ववत (UNDO) करने के लिए किस शॉर्टकट कुंजी का उपयोग किया जाता है:
(A) CTRL + Z
(B) CTRL + N
(C) CTRL + H
(D) CTRL + Y

Click to show/hide

  Answer:-   A 

Q90. छोटा नागपुर के पठार में निम्नलिखित में से कौन सा खनिज नहीं पाया जाता है?
(A) लोहा
(B) कोयला
(C) मैंगनीज
(D) सोना

Click to show/hide

  Answer:-   D 

Q91. ‘हेमिस गोम्पा’ त्यौहार कहाँ मनाया जाता है?
(A) धर्मशाला
(B) मैकलोडगंज
(C) लद्दाख
(D) डलहौजी

Click to show/hide

  Answer:-   C 

Q92. ईस्ट इंडिया कंपनी किस वर्ष स्थापित की गई थी?
(A) 1600 में
(B) 1603 में
(C) 1610 मे
(D) 1616 में

Click to show/hide

  Answer:-  A  

Q93. ‘महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न’ ये अधिनियम किस केस संदर्भ में दिए गए लगभग सभी दिशा-निर्देशों को धारण एवं प्रावधानों को निहित करता है?
(A) निर्भया
(B) मथुरा
(C) विशाखा
(D) भंवरी

Click to show/hide

  Answer:-  C  

Q94. जाखम बांध का शिलान्यास निम्नलिखित में से किनके द्वारा किया गया?
(A) मोहन लाल सुखाड़िया
(B) बरकतुल्लाह खान
(C) हरिदेव जोशी
(D) जगन्नाथ पहाड़िया

Click to show/hide

  Answer:-  A  

Q95. राजस्थान में किस वर्ष राज्य सड़क नीति की घोषणा की गई?
(A) 1949 में
(B) 1994 में
(C) 1998 में
(D) 2001 में

Click to show/hide

  Answer:-  B  

Q96. राजस्थान के राज्य-पुष्प रोहिड़ा का वैज्ञानिक नाम क्या है?
(A) लिलियम
(B) टेकोमेला उण्डुलता
(C) हेलियनथस
(D) साइडियम गुआजवा

Click to show/hide

  Answer:-    B

Q97. रोहित ने पश्चिम की ओर चलना शुरू किया। वह 300 m तक चला और पोस्ट ऑफिस से अपने दाईं ओर मुड़ गया। वहाँ से, वह 200 m तक चला। इसके बाद वह बाईं ओर मुड़ा तथा कुछ कदम चला। रोहित अब किस दिशा के सम्मुख खड़ा है?
(A) पूर्व
(B) पश्चिम
(C) उत्तर
(D) दक्षिण

Click to show/hide

  Answer:-   B 

Q98. निम्नलिखित में से कौन एक जीयूआई (GUI)-आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं है?
(A) Linux mint
(B) Android
(C) MS-DOS
(D) MS-Windows

Click to show/hide

  Answer:-   C 

Q99. एक इनपुट डिवाइस है, जिसका उपयोग कंप्यूटर में किसी व्यक्ति की आवाज को सहेजने के लिए किया जाता है।
(A) स्पीकर
(B) स्कैनर
(C) माइक्रोफोन
(D) जॉयस्टिक

Click to show/hide

  Answer:-  C  

Q100. MS-Excel में, निम्नलिखित में से कौन सा चार्ट 100% तक जोड़ने वाले प्रतिशत दर्शाता है?
(A) बार चार्ट
(B) बबल चार्ट
(C) पाई चार्ट
(D) कॉलम चार्ट

Click to show/hide

  Answer:-  C  
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Pages: 1 2 3 4 5 6 7 8

Leave A Comment For Any Doubt And Question :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *