Rajasthan Police Exam Paper 2020 With Answer Key | Page 3 of 6 | ExamSector
Rajasthan Police Exam Paper 2020 With Answer Key
  1. अकबर के एकमात्र किस दरबारी ने दीन-ए-इलाही को स्वीकार किया था ?

(A) टोडरमल

(B) बीरबल

(C) तानसेन

(D) मानसिंह

Click to show/hide

Answer :-     B
  1. सुभाष चंद्र बोस ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से निकलने के बाद किस पार्टी की स्थापना की थी ?

(A) इंडियन नेशनल आर्मी

(B) रिपब्लिकन पार्टी

(C) फारवर्ड ब्लॉक

(D) सोशलिस्ट पार्टी

Click to show/hide

Answer :-   C  
  1. निम्नलिखित में से किस मुगल सम्राट को हिन्दी गीतों की रचना का श्रेय प्राप्त

(A) बाबर

(B) अकबर

(C) जहाँगीर

(D) शाहजहाँ

Click to show/hide

Answer :-    C 
  1. डब्ल्यू.टी.ओ. किस वर्ष में अस्तित्व में आया?

(A)1977

(B)1985

(C)1995

(D) 19507

Click to show/hide

Answer :-    C
  1. निम्न में से कौन सी समिति संसद की स्थायी समिति नहीं है?

(A) लोक लेखा समिति

(B) प्राक्कलन समिति

(C) लोक उपक्रम समिति

(D) वित मंत्रालय की परामर्शदात्री समिति

Click to show/hide

Answer :-    D 
  1. लोकपाल का विचार लिया गया है

(A) ब्रिटेन से

(B) अमरीका से

(C) स्कैन्डिनेवियाई देशों से

(D) फ्रांस से

Click to show/hide

Answer :-   C  
  1. चंगेज खान ने जलाउद्दीन का पीछा करते हुए किसके शासन काल में भारत की सीमओं पर आक्रमण किया था?

(A) कुतबुद्दीन ऐबक

(B) इल्तुतमिश

(C) बलवन

(D) नसीरुद्दीन खुसरो

Click to show/hide

Answer :-   B  

48, भारतीय प्रतीक पर उत्कीर्ण ‘सत्यमेव जयते’ लिया गया है

(A) ऋग्वेद से

(B) मत्स्यपुराण से

(C) भगवद् गीता से

(D) मुण्डकोपनिषद से

Click to show/hide

Answer :-    D 
  1. 1857 का विद्रोह निम्न स्थानों पर हुआ था। उनका सही क्रम बताइयेः

(1) झाँसी  (2) मेरट  (3) दिल्ली  (4) बैरकपुर

(A)1.2.3.4

(B)1.2.4,3

(C)2.3.4.1

(D)4,2,3,1

Click to show/hide

Answer :-   D  
  1. प्राचीन भारत का प्रसिद्ध शासक कौन था जिसने अपने जीवन के अंतिम दिनों में जैन धर्म अपना लिया था?

(A) समुद्रगुप्त

(B) बिन्दुसार

(C) चंद्रगुप्त

(D) अशोक

Click to show/hide

Answer :-    C 
  1. निम्न में से किसका अपने समकालीन मुगल बादशाह के साथ मिलान गलत हुआ है?

(A) राणा सांगा – बाबर

(B) पृथ्वीराज चौहान – अकबर

(C) जुझार सिंह – शाहजहाँ

(D) जसवंत सिंह – औरंगजेब

Click to show/hide

Answer :-     B
  1. कौन से पर्वत हिमालयी शृंखला का अंग नहीं हैं?

(A) अरावली

(B) कुनलुन

(C) कराकुरम

(D) हिन्दुकुश

Click to show/hide

Answer :-   A  
  1. निम्न का मिलान कीजिए:
बाँध नदियाँ
(A) हीराकुड व्यास
(B) पोंग डैम भागीरथी
(C) टिहरी डेम रावी
(D) थीन डैम महानदी
A B C D
(A) 4 3 1 2
(B) 4 2 3 1
(C) 4 3 2 1
(D) 1 2 4 4

Click to show/hide

Answer :-    C 

54. अक्टूबर और नवम्बर के महीनों में भारी वर्षा होती है

(A) गारो, खासी तथा जैतिया की पहाड़ियों में।

(B) छोटा नागपुर पटार में।

(C) कोरोमंडल तट पर।

(D) गालचा पठार में।

Click to show/hide

Answer :-   C  
  1. जैद (Zaid) मौसम में उगाई जाने वाली फसल है

(A) तरबूज

(B) सोयाबीन

(C) मक्का

(D) पटसन

Click to show/hide

Answer :-   A  
  1. भारत में सबसे लंबा बाँध है –

(A) भाखड़ा बाँध

(B) नागार्जुन सागर बाँध

(C) हीराकुण्ड बाँध

(D) कोसी बाँध

Click to show/hide

Answer :-   C  
  1. निम्न का मिलान कीजिए:
जनजाति
(A) भील (1) तराई
(B) थारू (2) नीलगिरि
(C) गोंड (3) बस्तर
(D) टोडा (4) मालावा 
A B C D
(A) 4 1 3 2
(B) 1 3 4 2
(C) 4 2 1 3
(D) 3 1 2 4

Click to show/hide

Answer :-   A  

58. मानव को विदित ऊर्जा का सबसे पुराना रूप है –

(A) पवन ऊर्जा

(B) सौर ऊर्जा

(C) ज्वार ऊर्जा

(D) भूतापीय ऊर्जा

Click to show/hide

Answer :-   B  
  1. इन्सुलिन में मौजूद ‘ट्रेस’ धातु होती है

(A) लोहा

(B) जस्ता

(C) कोबाल्ट

(D) मैगनीज

Click to show/hide

Answer :-    A 
  1. कच्चे माल की उपलब्धि, किस उद्योग की स्थिति के लिए मुख्य आधार है ?

(A) गन्ना उद्योग

(B) एल्यूमीनियम उद्योग

(C) इलैक्ट्रॉनिक उद्योग

(D) हाइ-टेक उद्योग

Click to show/hide

Answer :-   A  
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Pages: 1 2 3 4 5 6

Leave A Comment For Any Doubt And Question :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *