भाग – स
- गागरोन का किला स्थित है
(A) झालावाड़
(B) हनुमानगढ़
(C) चित्तौड़गढ़
(D) भरतपुर
Click to show/hide
- बिरला विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान स्थित है
(A) निवाई (टोंक)
(B) पिलानी (झुनझुनूं)
(C) कोलकाता
(D) अजमेर
Click to show/hide
- आधुनिक जयपुर, अलवर, भरतपुर जिलों के मध्यवर्ती क्षेत्र को प्राचीनकाल में कहा जता है-
(A) जांगल प्रदेश
(B) मरू प्रदेश
(C) मत्स्य प्रदेश
(D) वागड़ प्रदेश
Click to show/hide
- मेदपाट के शिवि जनपद को अपनी स्वाधीनता खोनी पड़ी-
(A) बाबर के समय
(B) हुमायूँ के समय
(C) मगध के नन्द सतारों के समय
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Click to show/hide
- चित्तौड़ दुर्ग का निर्माण कराया-
(A) चित्रांग मौर्य ने
(B) बप्पा रावल ने
(C) महाराणा प्रताप ने
(D) महाराणा रत्नसेन ने
Click to show/hide
- राजस्थान में प्लास्टर ऑफ पेरिस कहाँ पर बनाया जाता है
(A) नागौर
(B) जैसलमेर
(C) बाड़मेर
(D) बीकानेर
Click to show/hide
- जाम्भोजी द्वारा प्रतिपादित 29 नियमों का पालन करने वाले अनुयायी कहलाये-
(A) नाथपंथी
(B) मेव
(C) विश्नोई
(D) गुर्जर
Click to show/hide
- दादू मोक्ष प्राप्ति के लिये आवश्यक समझते थे-
(A) सन्यास ग्रहण कर लेना ।
(B) साधाना करना
(C) सत्संग
(D) गुरु द्वारा मार्गदर्शन
Click to show/hide
- मुण्डीयार की ख्याति –
(A) मारवाड़ के राठौड़ शासकों का वर्णन है।
(B) मेवाड़ के सिसोदिया शासकों का वर्णन है।
(C) आमेर के कछवाहा शासकों का वर्णन है।
(D) कोटा के हाड़ा शासकों का वर्णन है।
Click to show/hide
- छप्पन की पहाड़ियों से संबंधित क्षेत्र है
(A) हाड़ोती का पठार
(B) नागौर उच्च भूमि
(C) पश्चिमी शुष्क मरूस्थलीय प्रदेश
(D) दक्षिणी अरावली प्रदेश
(D) धीकानेर
Click to show/hide
- कौन-सा जिला उत्तार प्रदेश एवं मध्य प्रदेश की सीमा को छूता है
(A) करौली
(B) धौलपुर
(C) अलवर
(D) भरतपुर
Click to show/hide
- मेवात (अलवर) की वह जाति जिले बलपूर्वक मुसलमान बना दिया गया कहलाती है
(A) गुर्जर
(B) यादव
(C) जाट
(D) मेव
Click to show/hide
- लोक देवता ‘गोगाजी’ का प्रतीक क्या है
(A) सर्प
(B) शेर
(C) त्रिशूल
(D) स्वास्तिक
Click to show/hide
- तेरहपंथी सम्प्रदाय के संस्थापक कौन थे
(A) रामानन्द
(B) भीकमजी औसवाल
(C) दादूदयाल
(D) बल्लभचार्य
Click to show/hide
- अरावली पर्वतमाला के दोनों और किस प्रकार की मिट्टी का विस्तार है
(A) भूरी-रेतीली मिट्टी
(B) कठारी मिट्टी
(C) लाल-पीली मिट्टी
(D) कंकरीली मिट्टी
Click to show/hide
- कौन-सा जिला क्षेत्र फल की दृष्टि से सबसे छोटा है।
(A) करौली
(B) धौलपुर
(C) दौसा)
(D) जैसलमेर
Click to show/hide
- भीलों का प्रसिद्ध लोकगीत जिसे स्त्री-पुरुष साथ मिलकर गाते हैं, है
(A) सूबलिया
(B) झोरावा
(C) सुपणा
(D) हमसीढ़ो
Click to show/hide
- राजस्थान राज्य अभिलेखागार कटौं स्थित है-
(A) बीकानेर
(B) जयपुर
(C) जोधपुर
(D) उदयपुर
Click to show/hide
- जैट की खाल पर चित्रीकान किस कला शैली को विशेषता है?
(A) मेवाड़ शैली
(B) मारवाड़ शैली
(C) किशनगढ़ शैली
(D) बीकानेर शैली
Click to show/hide
- भारत में टंगस्टन की एकमात्र खान कहाँ पर स्थित है?
(A) शाहपुरा
(B) डेगाना
(C) मांडलगढ़
(D) चौपासनी