Rajasthan Police Exam Paper 2020 With Answer Key | Page 5 of 6 | ExamSector
Rajasthan Police Exam Paper 2020 With Answer Key
  1. पुरा उत्खनन स्थल ‘बगोर’ एवं ‘नाडोल’ क्रमशः किन जिलों में स्थित है?

(A) पाली एवं जालौर

(B) बीकानेर एवं पाली

(C) भीलवाड़ा एवं पाली

(D) अलवर एवं भीलवाड़ा

Click to show/hide

Answer :-     C
  1. निम्न में से कौनसा संभाग मरूधर के नाम से जाना जाता है-

(A) बीकानेर

(B) जोधपुर

(C) अजमेर

(D) कोटा

Click to show/hide

Answer :-  B   
  1. उत्तरी राजस्थान में मुख्यतः कौन-सी मिट्टी पाई जाती है-

(A) बलुई

(B) काली-बलुई दोमट

(C) हरी भुरी बलुई

(D) बलुई दोमट

Click to show/hide

Answer :-   D  
  1. किस स्थान के विद्यार्थियों ने अर्जुनलाल सेटी की बग्धी को अपने हाथ से खींचा था

(A) जयपुर

(B) इंदौर

(C) पूना

(D) अजमेर

Click to show/hide

Answer :-   B  
  1. ‘सप्प सभा’ की स्थापना किसने की-

(A) केसरीसिंह बारहट

(B) विजयसिंह पथिक

(C) प्रतापसिंह

(D) गोविन्द गुरु

Click to show/hide

Answer :-   D  
  1. नीमूचणा किस राज्य में स्थित था-

(A) मेवाड़

(B) अलवर

(C) मारवाड़

(D) भरतपुर

Click to show/hide

Answer :-    B 
  1. राजस्थान की जलवायु कैसी है-

(A) ऊष्ण एवं आर्द्र

(B) ऊण्ण एवं शुष्क

(C) ऊण्ण एवं शीतोष्ण

(D) ऊण्ण एवं उपआई

Click to show/hide

Answer :-   C  
  1. हल्दीघाटी एवं खानवा से संबंधित जिलों का क्रमशः सही युग्म कौन-सा है?

(A) उदयपुर एवं धौलपुर

(B) राजसमंद एव करोली

(C) चित्तौड़गढ़ एवं धौलपुर

(D) राजसमंद एवं भरतपुर

Click to show/hide

Answer :-   D  
  1. 1857 के स्वतंत्रता संग्राम का राजपूताना में आराण कहाँ से हुआ था?

(A) नासीरावाद

(B) अजमेर

(C) एरिनपुरा

(D) आऊवा

Click to show/hide

Answer :-    A 
  1. किस झील से प्राप्त नमक अपेक्षाकृत उच्चकोटि का है?

(A) कावोद

(B) लूणकरणसर

(C) पंचभद्रा

(D) सांभर

Click to show/hide

Answer :-   C  
  1. कौनसी नदी मनोहरपुर जयपुर के पास से निकलकर सांभर झील में लुप्त हो जाती है?

(A) साबी

(B) मेथा

(C) भेड़खारी

(D) वाकल

Click to show/hide

Answer :-    B 
  1. दादूपंथी सम्प्रदाय की मुख्य गद्दी किस स्थान पर है

(A) किशनगढ़

(B) नाथद्वारा

(C) नरायना

(D) कांकरोली

Click to show/hide

Answer :-   C  
  1. ‘अग्नि नृत्य’ का सम्बन्ध किस सम्प्रदाय से है-

(A) बल्लम सम्प्रदाय

(B) विश्नोई सम्प्रदाय

(C) गोड सम्प्रदाय

(D) जसनाथी सम्प्रदाय

Click to show/hide

Answer :-   D  
  1. पीपासर गांव का सम्बन्ध है

(A) सन्त जम्भोजी से

(B) जसनाथी जी से

(C) धन्नाजी से

(D) विश्नोई जी से

Click to show/hide

Answer :-     A
  1. किस बांध को ‘मारवाड़ का अमृत सरोवर’ कहा जाता है

(A) अजान बाँध

(B) नाकोड़ा बाँध

(C) सेई बाँध

(D) जवाई बाँध

Click to show/hide

Answer :-    D 
  1. पटवों की हवेली कहाँ स्थित है?

(A) उदयपुर

(B) जैसलमेर

(C) जोधपुर

(D) झुन्झुनू

Click to show/hide

Answer :-    B 
  1. बाड़मेर प्रिंट किस नाम से जाना जाता है?

(A) बादला

(B) अजरक

(C) फड़

(D) पिछवाई

Click to show/hide

Answer :-   B  
  1. शुष्क वन संस्थान (आफरी) कहाँ स्थित है?

(A) नागौर

(B) बीकानेर

(C) जैसलमेर

(D) जोधपुर

Click to show/hide

Answer :-    D 
  1. रूस के सहयोग से स्थापित जैतसर यांत्रिक कृषि फार्म राज्य के किस जिले में है-|

(A) बीकानेर

(B) हनुमानगढ़

(C) गंगानगर

(D) चुरू

Click to show/hide

Answer :-    C 
  1. ‘तोरण दुर्ग’ का उदाहरण है

(A) राणथम्भौर

(B) सिवाणा

(C) मेहरानगढ़

(D) लोहागढ़

Click to show/hide

Answer :-    B 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Pages: 1 2 3 4 5 6

Leave A Comment For Any Doubt And Question :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *