- ‘राजस्थान का वैल्लौर’ है–
(A) तारागढ़, (अजमेर)
(B) चित्तौड़गढ़
(C) उदयपुर
(D) भैंसरोड़गढ़
Click to show/hide
- शुष्क वन राज्य के कुवं वनों के कितने प्रतिशत भाग पर विस्तृत हैं?
(A) 40 प्रतिशत
(B) 50 प्रतिशत
(C) 60 प्रतिशत
(D) 65 प्रतिशत
Click to show/hide
- किस राजा के समय को किशनगढ़ शैली की दृष्टि से ‘स्वर्णयुग’ कहा जा सकता है-
(A) सावन्त सिंह
(B) कुम्भा
(C) पृथ्वीराज चौहान
(D) कोई नहीं
Click to show/hide
- नागरीदास किस शैली से सम्बन्धित है-
(A) किशनगढ़
(B) ग्वालियर
(C) कोटा
(D) अलवर
Click to show/hide
- उड़न गिलहरियों के लिए प्रसिद्ध अभयारण्य हे-
(A) कुम्भलगढ़ (राजसमंद)
(B) दर्रा (कोटा)
(C) सीतामाता (प्रतापगढ़)
(D) राष्ट्रीय (जैसलमेर)
Click to show/hide
- ग्रेट इण्डियन वस्टई किसे कहते है?
(A) कुरजा
(B) साइवेरियन सारस
(C) गोडावन
(D) चिकारा
Click to show/hide
- राजस्थान में भेड़-ऊन शिक्षण संस्थान कहाँ है-
(A) बीकानेर
(B) जोधपुर
(C) बाड़मेर
(D) जयपुर
Click to show/hide
- सन्तरा उत्पादन की दृष्टि से राजस्थान का नागपुर किसे कहा जाता है-
(A) गंगानगर
(B) बाँसवाड़ा
(C) कोटा
(D) झालावाड़
Click to show/hide
- राज्य में राष्ट्रीय राजमार्गों की कुल लम्बाई है-
(A) 4665 किमी.
(B) 5655 किमी
(C) 5722 किमी.
(D) 7300 किमी.
Click to show/hide
- हल्दी घाटी के युद्ध के पश्चात् महाराणा प्रताप ने अपनी राजधानी बनाई-
(A) नागदा
(B) बण्डोली
(C) प्रतापगढ़
(D) चावण्ड
Click to show/hide
- धारी संस्कार गजस्थान की किस जनजाति में प्रचलित है?
(A) गरासिया
(B) मीणा
(C) रातरिया
(D) भील
Click to show/hide
112 मेवाड़ के रक्षक के रूप में निम्न में से किसे स्मरण किया जाता है?
(A) झाला बीदा
(B) भामाशाह
(C) महासहालीराम
(D) महाराणा प्रताप
Click to show/hide
- जयपुर को गुलाबी रंग निम्न द्वारा दिया गया –
(A) महाराजा ईश्वरी सिंह
(B) महाराजा माधोसिंह प्रथम
(C) महाराजा सवाई रामसिंह-द्वितीय
(D) सवाई जयसिंह
Click to show/hide
- बागड़ के गांधी है-
(A) सागरमल गोपा
(B) भोगी लाल पण्ड्या
(C) हरिदेव जोशी
(D) जयनारायण व्यास
Click to show/hide
- शेखावाटी की ‘स्वर्ण नगरी’ कहलाती है-
(A) वर
(B) सीकर
(C) खेतड़ी
(D) नवलगढ़
Click to show/hide
- राजस्थान में ऊंट के बीमार होने पर किस देवता की पूजा की जाती है –
(A) गोगाजी
(B) तेजाजी
(C) पाबूजी
(D) केसरिया कुँवर
Click to show/hide
- बागड़ी नस्ल की भेड़ें अधिकांशतः राजस्थान के किस जिले में पायी जाती जाती है-
(A) बीकानेर
(B) टोंक
(C) जैसलमेर
(D) अलवर
Click to show/hide
- सिंचाई परियोजना जिसमें आदिवासी कृषकों को अत्यधिक लाभ होगा, है-
(A) बीसलपुर
(B) नर्मदा
(C) जाखम
(D) पांचना
Click to show/hide
- राजस्थान के वे दो जिले जिनमें कोई नदी नहीं है
(A) जैसलमेर एवं वाड़मेर
(B) जैसलमेर एवं जालौर
(C) बीकानेर एवं चुरू
(D) जोधपुर एवं जैसलमेर
Click to show/hide
- पोंग बाँध किस नदी पर निर्मित है-
(A) सतलज
(B) विनाव
(C) रावी
(D) व्यास
Click to show/hide