Rajasthan Police Exam Paper Answer Key
121. खेजड़ी वृक्ष किस आंदोलन का प्रेरणा स्त्रोत रहा
(a) असहयोग आंदोलन
(b) चिपको आंदोलन
(c) दोनों का
(d) कोई नहीं
Click to show/hide
Answer = B
122. अमृता देवी पुरस्कार कब प्रारम्भ किया गया
(a) 1990
(b) 1992
(c) 1999
(d) 1994
Click to show/hide
Answer = D
123. अरावली वृक्षारोपण कार्यक्रम किस देश की सहायता से चलाया जा रहा है
(a) जापान
(b) अमेरिका
(c) चीन
(d) रूस
Click to show/hide
Answer = A
124. मृदा अपरदन राज्य में सर्वाधिक किस ओर होता है
(a) दक्षिण भाग
(b) पश्चिम भाग
(c) दक्षिण-पूर्वी भाग
(d) उत्तार-पूर्वी भाग
Click to show/hide
Answer = B
125. राजस्थान का कौन सा उद्यान साइबेरियन सारस के लिए जाना जाता है
(a) राजीव गाँधी नेशनल पार्क
(b) मुकंदरा हिल्स
(c) केवलादेव घना पक्षी उद्यान
(d) दर्रा अभयारण्य
Click to show/hide
Answer = C
126. महाराजा सवाई तेजसिंह द्वारा फोरेस्ट सेटलमेंट किताब तैयार करवाई गई, जिसे क्या कहा जाता है
(a) पीली किताब
(b) लाल किताब
(c) हरी किताब
(d) काली किताब
Click to show/hide
Answer = A
127. गोडावन पक्षी को राज्य पक्षी कब घोषित किया गया था
(a) 1972
(b) 1981
(c) 1982
(d) 1955
Click to show/hide
Answer = C
128. राज्य के पश्चिमी भाग में वर्षा जिससे होती है
(a) उत्तार-पश्चिमी मानसून
(b) दक्षिणी-पश्चिमी मानसून
(c) अरब सागर मानसून
(d) शीतकालीन मानसून
Click to show/hide
Answer = C
129. कृष्णमृग किस अभयारण्य में पाए जाते है?
(a) सीताराम
(b) रणथम्भौर
(c) सरिस्का
(d) तापछापर
Click to show/hide
Answer = D
130. निम्न में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?
(a) मेहंदी – सोजत
(b) लहसुन – बारा
(c) ईसबगोल – जालोर
d) किन्नू – बूंदी
Click to show/hide
Answer = D
131. ‘कांठल की गंगा’ और ‘कामधेनु’ के नाम से प्रसिद्ध नदियों के लिए सही सुमेलित युग्म कौन-सा है ?
(a) बनास और काली सिघ
(b) लूणी और परवन
(c) जोजरी और बाण गंगा
(d) माही और चम्बल
Click to show/hide
Answer = D
132 शेखावाटी प्रदेश किस जलवायु प्रदेश के अंतर्गत आता है
(a) आई
(b) अर्द्धशुष्क
(c) शुष्क
(d) उपआर्द्र
Click to show/hide
Answer = B
133. किस नदी को ‘वागड़ का काठल की गंगा’ कहा जाता है
(a) चम्बल
(b) माही
(c) सोम
(d) जाखम
Click to show/hide
Answer = B
134. भारतीय डाक विभाग ने किस लोकदेवता की फड पर डाक टिकट जारी किया है
(b) देवनारायणजी
(c) रामदेवजी
(d) तेजाजी
Click to show/hide
Answer = B
135. गोगाजी का प्रमुख मेला गोगामेड़ी (हनुमानगढ़) में भरता है जबकि दूसरा मेला कहाँ भरता है
(a) नेवटपुर (डूंगरपुर)
(b) गोगाजी की बोल्डी (सांचौर)
(c) राश्मी गाँव (चित्तौड़गढ़)
(d) कोलूमण्ड (जोधपुर)
Click to show/hide
Answer = B
Read Also This