Rajasthan Police Exam Paper Answer Key
136. माधोसागर बाँध किस जिले में है?
(a) दौसा
(b) भरतपुर
(c) जयपुर
(d) अलवर
Click to show/hide
Answer = A
137. ‘फाइरे-फाइरे’ किस जनजाति का रणघोष है
(a) भील
(b) गरासिया
(c) डामोर
(d) मीना
Click to show/hide
Answer = A
138 ‘तिरिया, तेल, हम्मीर हठ, चढ़े ना दूजी बार’- यह किस दुर्ग के शासन से संबधित है
(a) रणथम्भौर
(b) मेहरानगढ़
(c) चित्तौड़गढ़
(d) आमेर
Click to show/hide
Answer = A
139. लोक देवता जांभोजी का जन्म स्थल है
(a) खरनाल
(b) मेड़ता
(c) पाँचौरा
(d) पीपासर
Click to show/hide
Answer = D
140, राज्य में गुजरने वाला सर्वाधिक लम्बा राष्ट्रीय राजमार्ग है
(a) एन.एच-15
(b) एन.एच-12
(c) एन.एच-76
(d) एन.एच-8
Click to show/hide
Answer = A
141. विश्नोई सम्प्रदाय के संस्थापक थे
(a) दादू
(b) जाम्भोजी
(c) कबीर
(d) रामचरण
Click to show/hide
Answer = B
142. जोधपुर राजपरिवार की कुलदेवी हैं
(a) करणीमाता
(b) बाण माता
(c) नागणेचीजी (चामुण्डा देवी)
(d) अन्नपूर्णा देवी
Click to show/hide
Answer = C
143. ‘रणछोड़ जी मन्दिर’ स्थित है
(a) आमेर में
(b) बीकानेर
(c) जोधपुर में
(d) कोटा में
Click to show/hide
Answer = C
144. आबू के तेजपाल मन्दिर की विशेषता है
(a) यह अत्यन्त प्रचीन है।
(b) यह एक ओर झुका हुआ है।
(c) इसमें चूने का मिट्टी के साथ प्रयोग हुआ है।
(d) कोई नहीं।
Click to show/hide
Answer = A
145. आठवीं तथा दसवीं सदी के आस-पास बने मन्दिरों मुख्यतः आभानेरी का हर्ष माता का मन्दिर व मत्स्य राज्य के मन्दिरों में किस स्थापत्य शैली का उपयोग हुआ है
(a) मुगल शैली
(b) ब्रिटिश शैली
(c) महामारू शैली
(d) हिन्दू शैली
Click to show/hide
Answer = C
146. राज्य में प्रथमतः किस शहर के लिए मेट्रो रेल प्रोजेक्ट तैयार किया जा राहा
(a) उदयपुर
(b) अजमेर
(c) जोधपुर
(d) जयपुर
Click to show/hide
Answer = D
147. भीलों की भाषा में ‘पाड़ा’ है?
(a) कुर्ता
(b) तंग धोती
(c) अँगरखी
(d) साफा
Click to show/hide
Answer = B
148. किसका चित्रण कपड़े पर नहीं किया जाता है?
(a) फड़
(b) परिचत्र
(c) पिछवाई
(d) पाने
Click to show/hide
Answer = D
149. झाड़शाही सिक्के किस राज्य से संबंधित है
(a) मारवाड़
(b) जयपुर
(c) मेवाड़
(d) कोटा
Click to show/hide
Answer = B
150. ऐसा लोक वाद्य जिसका निर्माण आधे कटे नारियल की कटोरी से होता है
(a) सिंगी
(b) अलगोजा
(c) रावणहत्था
(d) भपंग
Click to show/hide
Answer = C
Read Also This