Rajasthan Police Gk Question in Hindi
हमारी Post : – Rajasthan Police Gk Question in Hindi आपके विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओ में बहुत काम आएगी जैसे – Rajasthan state level competitive exams.
Rajasthan Police Gk Question in Hindi : नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने वाले है Rajasthan Police Gk Question in Hindi के बारे में , आपको बता दे की हमने यहाँ आपकी प्रैक्टिस के लिए टॉप Rajasthan Gk Questions दिए है जो आपके आगामी दिनों में होने वाली एग्जाम में बहुत उपयोगी साबित होंगे | यहाँ पर सभी Rajasthan Police Gk Question in Hindi में दिए गए है |
Rajasthan Police Gk Questions And Answers in Hindi
1 राजस्थान में वोलस्टोनाइट कहां पाया जाता है।
Ans:सिरोही व डूंगरपुर
2 राज्य की कुल स्थलीय सीमा की लम्बाई है
Ans:5920 किमी
3 गोगुन्दा और कुम्भलगढ़ के मध्य का भाग कहलाता है?(Rpsc 2010)
Ans:भोराठ का पठार
4 राजस्थान में किसान आन्दोलन का जनक माना जाता है?
Ans:विजय सिंह पथिक
5 ऊंट श्रंगार का वर्णन किस गीत में किया जाता है।
Ans:गोरबंद
6 राजस्थान में डूंगरपुर और बांसवाडा को पृथक करने वाली नदी है?
Ans:माही नदी
7 राजस्थान का सबसे प्राचीन संगठित उद्योग हैं ?
Ans:सूती वस्त्रउद्योग
8 Rajasthan की भौगोलिक स्थिति ?
Ans:23°30 एवं 30°12 उत्तरी अक्षांस 69°30 एवं 78°17 पूर्वी देशान्तर के मध्य
9 राजस्थान के कौनसे भाग में सर्वाधिक वर्षा होती है
Ans:दक्षिणीपूर्वी
10 राजस्थान में संभागो और जिलो की संख्या ?
Ans:7 संभाग और 33 जिले
इने भी जरूर पढ़े –
- राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
- राजस्थान सामान्य ज्ञान ( Rajasthan Gk )
- Rajasthan Previous Years Exam Papers
Rajasthan Police Gk Objective Question in Hindi
1.- राजस्थान की सबसे कम अन्तर्राज्यीय सीमा पंजाब से लगती है। यह कितने किलोमीटर लम्बी है?
(1) 80 किमी.
(2) 60 किमी.
(3) 89 किमी.
(4) 92 किमी.
Click to show/hide
2.- राजस्थान की सबसे लम्बी अन्तर्राज्यीय सीमा मध्यप्रदेश से लगती है। यह कितने किलोमीटर लम्बी है? (1) 1500 किमी.
(2) 1600 किमी.
(3) 1700 किमी.
(4) 2100 किमी.
Click to show/hide
3.- राजस्थान का कौनसा जिला हरियाणा से स्पर्श नहीं करता?
(1) श्रीगंगानगर
(2) हनुमानगढ़
(3) चुरू
(4) सीकर
Click to show/hide
4.- राजस्थान का कौनसा जिला मध्यप्रदेश से स्पर्श नहीं करता?
(1) धौलपुर
(2) करौली
(3) बाँसवाड़ा
(4) डूंगरपुर
Click to show/hide
5.- क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का सबसे बड़ा जिला जैसलमेर है। इसका क्षेत्रफल कितना है?
(1) 38401 वर्ग किमी.
(2) 38504 वर्ग किमी.
(3) 38810 वर्ग किमी.
(4) 38900 वर्ग किमी.
Click to show/hide
6.- क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का सबसे छोटा जिला दौसा है। इसका क्षेत्रफल कितना है?
(1) 2950 वर्ग किमी.
(2) 2850 वर्ग किमी.
(3) 1750 वर्ग किमी.
(4) 2920 वर्ग किमी.
Click to show/hide
7.- राजस्थान का 32वाँ जिले करौली का गठन कब किया गया?
(1) 1994
(2) 1991
(3) 1995
(4) 1997
Click to show/hide
8.- राजस्थान में वर्तमान में कुल कितने सम्भाग हैं?
(1) 4
(2) 5
(3) 6
(4) 7
Click to show/hide
9.- जिलों की संख्या की दृष्टि से जोधपुर और उदयपुर सम्भाग सबसे बड़ा है। इनमें कुल कितने जिले हैं?
(1) 7
(2) 12
(3) 5
(4) 4
Click to show/hide
10.- राजस्थान में चार जिले वाले सम्भागों की संख्या कितनी है?
(1) 2
(2) 3
(3) 4
(4) 5
Click to show/hide
इनको भी जरुर Download करे :-
1. राजस्थान : एक परिचय ( Rajasthan : An Introducation )
- राजस्थान राज्य का परिचय
- राजस्थान की प्रशासनिक विशेषताएँ
- राजस्थान : सार संग्रह
- राजस्थान में प्रथम
- राजस्थान के महत्त्वपूर्ण व्यक्तियों के उपनाम
- राजस्थान के नगरों के उपनाम
- राजस्थान में क्षेत्रों के प्राचीन व वर्तमान नाम