Rajasthan Police Model Paper In Hindi | Page 2 of 6 | ExamSector
Rajasthan Police Model Paper In Hindi

23. पक्षी : मछली : : हवाई जहाज : ?
(A) पनडुब्बी
(B) मगरमच्छ
(C) नाव
(D) जलपोत

Click to show/hide

  Answer =  D   

24. घोड़ा : घुड़सवार ::कार:?
(A) डीलर
(B) शोफर
(C) मैकेनिक
(D) मालिक

Click to show/hide

  Answer =    B 

25. यदि मंगलवार महीने की तारीख को आता है, तो 24 तारीख के तीन दिन बाद कौनसा दिन होगा?
(A) रविवार
(B) मंगलवार
(C) शनिवार
(D) बहस्पतिवा

Click to show/hide

  Answer =   D  

26. निम्नलिखित में से कौनसा अनुमान दिए गए विधानों का निश्चित रूप से अनुकरण करता है? “समिर आनन्द से तेजस्वी है,”
(A) समिर बुद्धिमान है।
(B) आनन्द बुद्धिमान नहीं है।
(C) समिर प्रतिभा सम्पन्न है।

Click to show/hide

  Answer =    B 

27. मृतक से अभियुक्त शक्तिशाली है, पुलिस अदालत से कम शक्तिशाली है, लेकिन वकील से अधिक शक्तिशाली है, अभियुक्त पुलिस के आगे अपना सिर झुकाता है, सबसे शक्तिशाली कौन है?
(A) अदालत
(B) अभियुक्त
(C) पुलिस
(D) वकील

Click to show/hide

  Answer =   A  

28. अंग्रेजी वर्णमाला को उल्टे क्रम में लिखिए, पहले प्रत्येक दूसरे अक्षर को काटते जाएं और फिर वह अक्षर चुनें, जो बाकी बचे अक्षरों को दो बराबर भागों में विभाजित करें:
(A) N A
(B) L
(C) P
(D) M

Click to show/hide

  Answer =  A  

29 रूप ओमवीर का भाई है. मीना रूप की बहन है, राम हेमु का भाई, हेमु ओमवीर की पुत्री है, श्याम मीना के पिता हैं. हेमु का श्याम से क्या रिश्ता है?
(A) पिता
(B) नाना
(C) मामा
(D) दादा

Click to show/hide

  Answer =    D 

30. निम्नलिखित में से असंगत जोड़े का चयन कीजिए:
(A) आस्ट्रेलिया-केनबरा
(B) डेनमार्क – कोपेनहेगन
(C) स्पेन – स्टॉकहोम
(D) जाम्बिया – लुसाका

Click to show/hide

  Answer =    C 

भाग :- ब 

31. राजस्थान के कपास उत्पाकड़ दो प्रमुख जिले है?
(A) अलवर और भरतपुर
(B) श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़
(C) नागौर व उदयपुर
(D) कोटा और बूंदी

Click to show/hide

  Answer =   B  

32. अकबर का प्रसिद्ध राजस्व मंत्री कौन था?
(A) तानसेन
(B) टोडरमल
(C) राणा प्रताप सिंह
(D) हुमायूँ

Click to show/hide

  Answer =   B  

33. मंगल की परिक्रमा कक्षा में जाने वाले प्रथम एशियाई देश का नाम बताइए।
(A) जापान
(B) पाकिस्तान
(C) चीन
(D) भारत

Click to show/hide

  Answer =     D

34. महामंदी के परिणामस्वरूप आर्थिक प्रतिलब्धि के लिए ‘नई व्यवस्था’ की घोषणा किस अमेरिकी राष्ट्रपति ने की थी ?
(A) अब्राहम लिंकन
(B) बेंजामिन फ्रेंकलिन
(C) रूजवेल्ट
(D) जे.एफ. केनेडी

Click to show/hide

  Answer =    C 

35. राज्य के किस जिले को अन्न का कटोरा कहते है।
(A) पाली
(B) झालावाड
(C) श्रीगगानगर
(D) हनुमानगढ़

Click to show/hide

  Answer =   C  

36. वह प्रथम भारतीय कौन था जो ब्रिटिश संसद का सदस्य बना?
(A) डी.एन. वाचा
(B) अशोक मेहता
(C) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
(D) फिरोजशाह मेहता

Click to show/hide

  Answer =  C   

37. विश्व कोयला भंडार का प्रायः 50 प्रतिशत किसके पास है ?
(A) अमेरिका, रूस और चीन
(B) चीन, भारत और रूस
(C) भारत, रूस और अमेरिका
(D) चीन, भारत और अमेरिका

Click to show/hide

  Answer =    A 

38. राष्ट्रीय नवीकरण निधि किस प्रयेजन से संस्थापित की गई थी?
(A) ग्रामीण पुननिर्माण
(B) सामाजिक सुरक्षा
(C) सेवानिवृत कर्मचारियों को पेशंन देना
(D) उद्योगो का पुननिर्माण एवं आधुनिकीकरण

Click to show/hide

  Answer =   B 

39. निम्रलिखित में से कौनसी किस्म कोयले की किस्म नहीं है ?
(A) लिग्राइट
(B) बिटुमनी
(C) डोलोमाइट
(D) पीट

Click to show/hide

  Answer =    C 

40. रेड डाटा बुक में किसका विवरण दिया गया है?
(A) केवल संकटापत्र पादप
(B) जीवाश्म पादप
(C) संकटापत्र पादप और जीव जंतु
(D) केवल विलुप्त जीव-जंतु

Click to show/hide

  Answer =   C  

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Pages: 1 2 3 4 5 6

Leave A Comment For Any Doubt And Question :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *