Rajasthan Police Model Paper In Hindi
41. 40°N अक्षांश किस-किस के बीच सीमांकन करता है?
(A) उत्तरी और दक्षिणी वियतनाम ।
(B) मिश्र और सूडान
(C) उत्तरी और दक्षिण कोरिया
(D) अमेरिका और कनाडा
Click to show/hide
Answer = D
42. अगस्त वीजमैन ने क्या प्रस्तावित किया ?
(A) प्राकृतिक वरण सिद्धांत
(B) उपार्जित लक्षणो की वंशागति
(C) आधुनिक संश्लिष्ट सिद्धांत
(D) जननद्रव्य सिद्धांत
Click to show/hide
Answer = D
43. कौनसी रक्त वाहिकाएँ साफ रक्त फेफडो से हृदय में ले जाती है?
(A) फुफुस धमनी
(B) फुफुस शिरा
(C) ह्रदय धमनी
(D) हद शिरा
Click to show/hide
Answer = B
44. जिन झीलो के जल में हुमिक अम्ल की भारी मात्रा में संकेन्द्रण होता है उन्हें क्या कहते है ?
(A) दुष्पोषण झील
(B) गंभीर प्राचीन झील
(C) मरू लवण झील
(D) ज्वालामुखी झील
Click to show/hide
Answer = A
45. काला-ज्वर का संचार किससे होता है?
(A) सिकता मक्खी
(B) सीसी मक्खी
(C) काली मक्खी
(D) चिंचडी
Click to show/hide
Answer = A
46. कुक्कुट की निम्रलिखित में से कौनसी नस्ल भूमध्य सागरीय श्रेणी का है?
(A) ब्रह्ला
(B) ससैक्स
(C) लेगहार्न
(D) सस्था लार्प
Click to show/hide
Answer = C
47. फाइब्रिनोजन किसके द्वारा फाइब्रिन में परिवर्तित होता है ?
(A) थॉम्बिन
(B) प्रोग्रेम्बिन
(C) श्रॉम्बोकाइनेज
(D) थॉम्बोप्लैस्टिन
Click to show/hide
Answer = A
48. निम्रलिखित परिमाणों में से किसके आयाम शेष तीनों से भिन्न है?
(A) ऊर्जा प्रति यूनिट आयतन
(B) बल प्रति यूनिट क्षेत्रफल
(C) वाल्टता और आवेश प्रति यूनिट आयतन का गुणनफल
(D) कोणीय संवेग प्रति यूनिट द्रव्यमान –
Click to show/hide
Answer = D
49. बरनौली का सिद्धांत निम्रलिखित में से किसके संरक्षण का प्रकथन है ?
(A) द्रव्यमान
(B) ऊर्जा
(C) रैखिक संवेग
(D) दाब
Click to show/hide
Answer = B
50. जब किसी बॉडी का वेग दोगुना कर दिया जाता है तो
(A) इसका तीगुना हो जाता है।
(B) इसका दोगुना हो जाता है।
(C) इसका संवेग दोगुना हो जाता है।
(D) इसका त्वरण दोगुना हो जाता है।
Click to show/hide
Answer = C
51. वार्षिक वर्षा की प्रतिशत मात्रा में अत्यधिक उतार चढाव वाला जिला है।
(A) जैसलेमर
(B) बांसवाडा
(C) बीकानेर
(D) जालौर
Click to show/hide
Answer = A
52. साउथ पोल पहुँचने वाला प्रथम व्यक्ति कौन था ?
(A) एमण्डसेन
(B) पियरी
(C) मैगेलन
(D) अमेरिगो वेस्पुची
Click to show/hide
Answer = A
53. निम्रलिखित में से नेम सेक पुस्तक के रचयिता कौन है ?
(A) विक्रम सेठ
(B) झुम्पा लाहिडी
(C) किरण देसाई
(D) शोभा डे
Click to show/hide
Answer = B
54. राष्ट्रीय विज्ञान दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 5 जनवरी
(B) 28 फरवरी
(C) 14 मार्च
(D) 2 जून
Click to show/hide
Answer = B
55. अभी तक ज्ञात विश्व का सबसे बडा तेल रिजर्व कहां है ?
(A) वेनेजुएला
(B) सउदी अरब
(C) ईरान
(D) इराक
Click to show/hide
Answer = A
56. गोखले माई पॉलिटिकल गुरू पुस्तक किसने लिखी है?
(A) एम.ए, जिन्नाह
(B) एम. के. गांधी
(C)शौकत अली
(D) सी.आर. दास
Click to show/hide
Answer = B
57. कुदनकुलम परियोजना किस राज्य में स्थित है ?
(A) कर्नाटक
(B) तमिलनाडु
(C) तेलगांना
(D) केरल
Click to show/hide
Answer = B
58. ऑस्कर जीतने वाला पहला ब्लैक कलाकार कौन था ?
(A) एडी मर्फी
(B) वेस्ले स्पाइप्स
(C) सिडनी पोटियर
(D) मॉर्गन फ्रीमेन
Click to show/hide
Answer = C
59. स्वतंत्र भारत की प्रथम राष्ट्रीय न्यूज एंजेसी कौन सी थी?
(A) द इंडियन रिव्यू
(B) द फ्री प्रेस आफै इडिया
(C) द एसोसिएटेड प्रेस ऑफ इंडिया
(D) इनमे से कोई नही
Click to show/hide
Answer = D
60. महाभारत का प्रारम्भिक नाम क्या था ?
(A) कथा सरिता सागर
(B) जय संहिता
(C) राजतरंगिणी
(D) भारत कथा
Click to show/hide
Answer = B
Read Also This