Rajasthan Police Model Paper In Hindi
भाग :- स
61. भारत में रेपो दर कौन निर्धारित करता है ?
(A) RBI – भारतीय रिजर्व बैंक
(B) IMF – अंतराष्ट्रीय मुद्रा कोष
(C) WTO- विश्व व्यापार संगठन
(D) SEBI-भारतीय प्रतिभूति एवं बोर्ड
Click to show/hide
Answer = A
62. मुद्रा नीति का एक अप्रत्यक्ष तरीका है ?
(A) बैंक दर V ANN
(B) नकदी रिजर्व अनुपात
(C) खुला बाजार कार्रवाई
(D) सांविधिक तरल अनुपात
Click to show/hide
Answer = C
63. निम्नलिखित में से कौन सा बागवानी से संबधित है ?
(A) बाढ प्रचालन
(B) स्वर्ण क्रांति
(C) हरित क्रांति
(D) श्वेत क्रांति
Click to show/hide
Answer = B
64. निम्नलिखित में से एक भारत की विदेशी मुद्रा आरक्षित निधि का घटक नही है?
(A) भारतीय रिजर्व बैंक की विदेशी मुद्रा परिसम्पति
(B) सरकार की विदेशी मुद्रा परिसम्पति
(C) भारतीय रिजर्व बैंक का स्वर्ण स्टॉक
(D) सरकार की विशेष आहरण अधिकार सम्पति
Click to show/hide
Answer = B
65. ऐसी बाजार प्रणाली जिसमे केवल दो क्रेता हो और बहुत से विक्रेता हो क्या कहलाती है ?
(A) द्वि अधिकार
(B) अल्पाधिकार
(C) एकक्रेताधिकार
(D) द्विक्रेताधिकार
Click to show/hide
Answer = D
66. पॉलिटिक्स शब्द का सबसे पहले किसके द्वारा प्रयोग किया गया था?
(A) अरस्तू
(B) सुकरात
(C) प्लेटो
(D) जॉन लॉक
Click to show/hide
Answer = A
67. विवरक न्याय की संकल्पना सबसे पहले किसने की ?
(A) प्लेटो
(B) अरस्तू
(C) मैकियावली
(D) लॉक
Click to show/hide
Answer = B
68. भाषा के आधार पर राज्यों का पुनर्गठन किस वर्ष में किया गया था?
(A) 1950
(B) 1951
(C) 1952
(D) 1956
Click to show/hide
Answer = D
69. निम्नलिखित में से कौन से संशोधान के पश्चात् बोडो और डोगरी भाषाएं 8वीं अनुसूची में शामिल की गई थी ?
(A) 81 वां संशोधन
(B) 85 वां संशोधन
(C) 91 वां संशोधन
(D) 92 वां संशोधन
Click to show/hide
Answer = D
70, मधयवर्ती अवसर मक्कडल किसने प्रस्तावित किया था?
(A) ई.एस.ली.
(B) एस.ए. स्टूफर
(C) रिवेन्स्टीन
(D) डेविस
Click to show/hide
Answer = B
71. जापान मे होन्शु नामक द्वीप किसके लिए प्रसिद्ध है?
(A) कोयला
(B) लौह अयस्क
(C) तेल
(D) हीरे
Click to show/hide
Answer = B
72. फिलाडेल्फिया किसके लिए प्रसिद्ध है?
(A) पोत बनाने के लिए
(B) रेशमी वस्त्र
(C) इंजन
(D) डेरी-उद्योग
Click to show/hide
Answer = C
73. प्रॉब्लम ऑफ ह्रामन ज्यॉग्राफी पुस्तक के रचयिता कौन थे ?
(A) एलबर्ट डिमेन्जियन
(B) डी मॉर्टन
(C) जीन बुंश
(D) इनमे से कोई नही
Click to show/hide
Answer = A
74. निम्नलिखित में से क्या सद्र उस संद्र से संबद्व है ?
(A) सैनिक प्रशासन
(B) भू-राजस्व
(C) गिरजे संबधी मामले
(D) न्यायिक प्रशासन
Click to show/hide
Answer = C
75. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही सही मेल नही खाता ?
(A) मार्कोपोलो – इटली
(B) अल्बेरूनी – उज्वेकिस्तान
(C) इन बतूता – मोरोक्को
(D) निकितिन – संमरकन्द
Click to show/hide
Answer = D
76. निम्नलिखित में से कौन सा शिलालेख प्रयाग प्रशास्ति के नाम से जाना जाता है ?
(A) मेहरोली शिलालेख
(B) इलाहाबाद स्तंभ शिलालेख
(C) हाथीगुफा शिलालेख
(D) ऐहोल शिलालेख
Click to show/hide
Answer = A
77. सर आयर कूट निम्नलिखित में से किससे संबद्ध थे?
(A) वान्डियार युद्ध
(B) अडयार युद्ध
(C) अम्बूर युद्ध
(D) अर्कोट की घेराबंदी
Click to show/hide
Answer = A
78. निम्नलिखित में से कौन एग्लो-मुहम्मडन ओरिएण्टल कॉलेज की स्थापना के लिए उत्तरदायी था?
(A) सर सैययद अहमद खां
(B) युफुस अली
(C) मुहम्मद इकबाल
(D) अल्ताफ हुसेन
Click to show/hide
Answer = A
79. सिखों के नौवें गुरू तेगबहादुर की हत्या किसने करवा दी थी ?
(A) औरंगजेब
(B) जहाँगीर
(C) अकबर
(D) शाहजहाँA
Click to show/hide
Answer = A
80. किस जिले में आकाल वुड फॉसिल पार्क स्थित हैं?
(A) जैसलमेर
(B) बांसवाडा
(C) जयपुर
(D) चुरू
Click to show/hide
Answer = A
Read Also This