Rajasthan Police Model Paper In Hindi
101. किस रोग का पूरी तरह उन्मूलन कर दिया गया है?
(A) कंठमाला
(B) खसरा
(C) चेचक
(D) छोटी माता
Click to show/hide
Answer = D
102. पानीपत की प्रथम युद्ध किस वर्ष लडी गई थी?
(A) 1761
(B) 1516
(C) 1526
(D)1556
Click to show/hide
Answer = C
103. गोवा के महत्वपूर्ण किले के बहमनियों से छिनने वाला प्रथम विजयनगर शासक कौन था?
(A) रेव राय ॥
(B) हरिहर ।
(C) हरिहर ।।
(D) बुक्का ।
Click to show/hide
Answer = A
104. कस्टर्ड पाउडर तैयार करने में निम्नलिखित में से किसका सामान्यतया प्रयोग किया जाता है?
(A) रागी
(B) गेहूं
(C) मक्का
(D) चावल
Click to show/hide
Answer = C
105. उच्च न्यायालय का न्यायाधीश बनने के लिए कम से कम कितने वर्ष की उच्च न्यायालय के अधिवक्ता के रूप मे वकालत का अनुभव होना चाहिए?
(A) 20 वर्ष
(B)5 वर्ष
(C) 10 वर्ष
(D) 15 वर्ष
Click to show/hide
Answer = D
106. रवाडार की राजधानी क्या है?
(A) लिबेविले
(B) बोगोटा
(C) किंगाली
(D) कोपेनहेगन
Click to show/hide
Answer = A
107. राजस्थान के किस जिले के सम्बन्ध में कहा जाता हैं की केवल पत्थर की टाँगे ही आपको वहां ले जा सकती हैं?
(A) जैसलमेर
(B) धौलपुर
(C) अजमेर
(D) बाड़मेर
Click to show/hide
Answer = A
108. लोक चित्रकला की मधुबनी शैली भारत में निम्नलिखित से किस राज्य में प्रचलित है?
(A) बिहार
(B) मध्यप्रदेश
(C) उत्तर प्रदेश
(D) पश्चिम बंगाल
Click to show/hide
Answer = B
109. अंटार्कटिक मे अनुसंधान करने के लिए भारत सरकार द्वारा स्थापित अनुसंधान केन्द्र का नाम क्या है?
(A) दक्षिणी गंगोत्री
(B) यमुनोत्री
(C) उत्तरी गंगोत्री
(D) इनमें से कोई नहीं
Click to show/hide
Answer = B
110. मृग मरीचिका बनाने वाली प्रघटना को क्या कहते है?
(A) व्यतिकरण
(B) विवर्तन
(C) ध्रुवीकरण
(D) पूर्ण आंतरिक परावर्तन
Click to show/hide
Answer = B
111. वीर तेजाजी महाराज का जन्म कब हुआ था ?
(A) 1003
(B)1010
(C)1074
(D) 1070
Click to show/hide
Answer = C
112.’काला और बाला’ और कृषि कार्यो का उपकारक देवता किसे मान जाता है।
(A) बजरंग बली
(B) गोगाजी
(C) पाबूजी
(D) तेजाजी
Click to show/hide
Answer = D
113. पाबूजी को किसका अवतार मानते है ?
(A) कृष्ण
(B) श्रीराम
(C) लक्ष्मण
(D) भरत
Click to show/hide
Answer = C
114. प्रकृति प्रेमी तथा पेड़ पौधों की रक्षा करने वाले लोक देवता कौन थे?
(A) गोगाजी
(B) तल्लीनाथ
(C) पाबूजी
(D) कल्लाजी
Click to show/hide
Answer = B
115. कालीबंगा मे उत्खनन (प्रथम चरण) का कब प्रारम्भ हुआ था?
(A) 1960
(B)1690
(C)1961
(D)1922
Click to show/hide
Answer = C
116. कालीबंगा का शाब्दिक अर्थ है।
(A) कालीमाता
(B) काले बाग
(C) काली चूड़ियां
(D) कृष्ण मृग
Click to show/hide
Answer = C
117.राजस्थान का टाटा नगर किसे कहा जाता है।
(A) बागौर
(B) गणेश्वर
(C) बैराठ
(D) टोंक
Click to show/hide
Answer = D
118. शंगुकालीन महिसासुर मर्दिनी की मूर्ति जो इस देवी का प्राचीनतम अंकन है कहाप से प्राप्त हुई?
(A) नगर नैनवा (टोंक)
(B) जायल (नागौर)
(C) भीनमाल (जालौर)
(D) घौसूडी (चित्तौड़)
Click to show/hide
Answer = A
119. जयनिवास महल (आमेर ) का जयसिंह द्वितीय द्वारा कब निर्माण करवाया गया?
(A)1725
(B) 1727
(C)1625
(D)172
Click to show/hide
Answer = A
120. अकबर ने किस हाडा शासक को राव राजा का उपाधि प्रदान की थी?
(A) शत्रुशाल
(B) सुरजन हाडा
(C) राजवर सिंह
(D) राव माधोसिंह
Click to show/hide
Answer = B
Read Also This