Rajasthan Police Paper 2018 in Hindi
46. भारत के किस शहर को गार्डन सिटी कहा जाता है?
(1) श्रीनगर
(2) बेंगलूरू
(3) मैसूर
(4) लखनऊ
Click to show/hide
Answer = 2
47. किस शहर में नोबल पुरस्कार अवार्ड समारोह आयोजित किया जाता है (सिवाय शांति पुरस्कार के)?
(1) लंडन, स्वीडन
(2) गोथनबर्ग, स्वीडन
(3) स्टॉकहोम, स्वीडन
(4) उमिया, स्वीडन
Click to show/hide
Answer = 3
48. “ग्रेट एक्स्पेक्टेशन” पुस्तक के लेखक कौन है?
(1) मेरी शेल्ली
(2) लिया टॉल्स्टॉय
(3) एरिक मेरी रिमार्क
(4) चार्लस डिकेन्स
Click to show/hide
Answer = 4
49. ध्यानचंद एक प्रसिद्ध भारतीय खिलाड़ी है, जो निम्नलिखित में से किस खेल से जुड़े हुए है?
(1) फील्ड हॉकी
(2) फुटबॉल
(3) क्रिकेट
(4) कुश्ती
Click to show/hide
Answer = 1
50. 2014 फीफा कप की मेजबानी किस देश ने की थी?
(1) स्पेन
(2) ब्राजील
(3) फ्रांस
(4) इटली
Click to show/hide
Answer = 2
51. एक अग्रणी भूकंपीय अध्ययन में, अनुसंधान कर्ताओं ने ……के बिंदु, भारतीय समुद्री जियोइड लो (आईओजीएल) की जांच की
(1) असामान्य रूप से निम्न बल
(2) असामान्य रूप से निम्न ऊर्जा
(3) असामान्य रूप से निम्न गुरुत्वाकर्षण
(4) असामान्य रूप से निम्न परिमाण
Click to show/hide
Answer = 3
52. भारतीय विज्ञान कांग्रेस (आईएससी) का 105वां सत्र कहाँ आयोजित किया गया था?
(1) आईआईआईटी जबलपुर
(2) आईआईएससी बेंगलुरू
(3) आईआईटी गुवाहाटी
(4) मणिपुर केंद्रीय विश्वविद्यालय इम्फाल
Click to show/hide
Answer = 4
53. मई 2018 में, नासा द्वारा किस गृह के गहरे आंतरिक अध्ययन हेतु उसके सर्वप्रथम मिशन इनसाइट (मूंकप का प्रयोग कर आंतरिक अन्वेषण जांच जियोड्से एवं ताप परिवहन) की शुरूआत की थी? (1) मंगल
(2) शुक्र
(3) गुरू
(4) शनि
Click to show/hide
Answer = 1
54. अप्रैल 2018 में, किस राज्य सरकार ने गंगा नदी के किनारे स्थित राज्य के 27 जिलों में गंगा हरीतिमा योजना (जिसे गंगा ग्रीनरी योजना भी कहते है) की शुरूआत की है?
(1) उत्तराखंड
(2) उत्तरप्रदेश
(3) झारखंड
(4) पश्चिम बंगाल
Click to show/hide
Answer = 2
55. अप्रैल 2018 में किस बैंक ने एसडबल्यूआईएफटी (विश्व अंतरबैंक वित्तीय टेली संप्रेषण प्रणाली संस्था) वैश्विक भुगतान नव प्रवर्तन (जीपीआई)-बेहतर सीमापार भुगतान की लाइव सेवा की शुरूआत की?
(1) केनरा बैंक
(2) भारतीय स्टेट बैंक
(3) आईसीआईसीआई बैंक
(4) एचडीएफसी बैंक
Click to show/hide
Answer = 3
56. हाल ही में, विश्व स्वास्थ्य संस्थान (डबल्यूएचओ) द्वारा जारी वैश्विक शहरी हवाई प्रदूषण डाटाबेस के अनुसार 20 सर्वाधिक प्रदूषण युक्त शहरों में से भारत के कितने शहर शामिल हैं?
(1) 11
(2) 12
(3) 13
(4) 14
Click to show/hide
Answer = 4
57. संवहनीय संसाधन विज्ञान (सीएसआरएस) हेतु आरआईकेईएन केन्द्र में किये गए एक नए अनुसंधान से पता चला है कि ___ में उगाए गए पौधों में सूखे जैसी परिस्थिति में, पानी अथवा अन्य अर्गिनिक एसिड से उगाए गए पौधों की तुलना में अधिक सहनशक्ति होती है।
(1) विनेगर
(2) ब्राइन
(3) साइट्रिक एसिड
(4) एसिटिक एसिड
Click to show/hide
Answer = 1
58. जनवरी 2018 में, यूनेस्को द्वारा योग्यता पुरस्कार किसे प्रदान किया गया?
(1) श्री मीनाक्षी अम्मन मंदिर
(2) श्री रंगम श्री रंगनाथस्वामी मंदिर
(3) श्री नामनाथस्वामी मंदिर
(4) श्री बृहदस्वरा मंदिर
Click to show/hide
Answer = 2
59. फरवरी 2018 में, किस टीम ने, आठ विकेट से ऑस्ट्रेलिया को हराते हुए पुरुष अंडर 19 आईसीसी विश्व कप 2018 में विजय हासिल की।
(1) श्रीलंका
(2) पाकिस्तान
(3) भारत
(4) दक्षिण अफ्रीका
Click to show/hide
Answer = 3
60. 122वें बॉस्टन मैराथन 2018 के महिला विभाग में किसने जीत हासिल की?
(1) केरोलिन रोटिच
(2) एट्सीड बायसा
(3) एड्ना किपलागत
(4) डिजाइरी लिंडन
Click to show/hide
Answer = 4
Read Also :–
Rajasthan Police Paper And Notes
Read Also This