Rajasthan Police Paper 2018 With Answer Key
76. ‘प्लाया’ झीलें राजस्थान के किस भौगोलिक अंचल में मिलती हैं?
(1) अरावली पर्वत
(2) थार का मरूस्थल
(3) हाड़ौती का पठार
(4) पूर्वी मैदान
Click to show/hide
Answer = 2
77. थार के मरूस्थल में पाए जाने वाले अर्द्ध-चंद्राकार रेत के टीलों को कहा जाता है?
(1) बरखान
(2) सम
(3) रण
(4) खड़ीन
Click to show/hide
Answer = 1
78. अरावली पर्वत का विस्तार है
(1) मध्यप्रदेश के सिहोर से दिल्ली तक
(2) राजस्थान के उदयपुर से दिल्ली तक
(3) गुजरात के पालनपुर से दिल्ली तक
(4) उत्तर प्रदेश के आगरा से दिल्ली तक
Click to show/hide
Answer = 3
79. कौनसा पर्वत राजस्थान को दो प्रमुख भागों में विभाजित करता है?
(1) हिमालय पर्वत
(2) विन्ध्यांचल पर्वत
(3) नीलगिरी पर्वत
(4) अरावली पर्वत
Click to show/hide
Answer = 4
80. राजस्थान में सर्वाधिक वार्षिक वर्षा किस स्थान पर होती है?
(1) माउंट आबू
(2) भोराट पठार
(3) फलौदी
(4) फतेहपुर
Click to show/hide
Answer = 1
81. ‘हरित राजस्थान’ कार्यक्रम का संबंध किस से है?
(1) कृषि विकास
(2) वृक्षारोपण
(3) जल संरक्षण
(4) पशुधन
Click to show/hide
Answer = 2
82. ‘कृष्ण मृग’ को देखने के लिए हमें राजस्थान के किस अभ्यारण्य का भ्रमण करना चाहिए?
(1) फूलवारी की नाल
(2) सीतामाता
(3) तालछापर
(4) नाहरगढ़
Click to show/hide
Answer = 3
83. राजस्थान में ‘सेवण’ शब्द का संबंध किस से है?
(1) घास
(2) फसल
(3) वृक्ष
(4) झाड़ी
Click to show/hide
Answer = 1
84. राजस्थान में 19वीं पशुगणना कब की गई थी?
(1) 2011
(2) 2015
(3) 2012
(4) 2014
Click to show/hide
Answer = 3
85. ‘स्थानान्तरित कृषि’ को राजस्थान में किस नाम से जाना जाता है?
(1) झूमिंग
(2) वालरा
(3) कुमारी
(4) चेना
Click to show/hide
Answer = 2
86. राणा प्रताप सागर सिंचाई परियोजना किस नदी पर स्थित है?
(1) बनास
(2) चंबल
(3) माही
(4) बाणगंगा
Click to show/hide
Answer = 2
87. भारत के किस राज्य को ‘खनिजों का संग्रहालय’ (Museum of Minerals) कहा जाता है?
(1) पंजाब
(2) हरियाणा
(3) राजस्थान
(4) गुजरात
Click to show/hide
Answer = 3
88. जनगणना 2012 के अनुसार राजस्थान में सबसे कम लिंगानुपात किस जिले में रिकॉर्ड किया गया है?
(1) धौलपुर
(2) दौसा
(3) भरतपुर
(4) सवाई माधोपुर
Click to show/hide
Answer = 1
89. ‘झीलों की नगरी’ के नाम से प्रसिद्ध पर्यटक स्थल है
(1) जयपुर
(2) माउंट आबू
(3) अजमेर
(4) उदयपुर
Click to show/hide
Answer = 4
90. निम्नलिखित में से कौनसा राजस्थान का धार्मिक पर्यटन स्थल नहीं
(1) रामदेवरा
(2) नाथद्वारा
(3) जयसमंद
(4) रणकपुर
Click to show/hide
Answer = 3
Read Also This