Rajasthan Police Paper 2018 With Answer Key
91. निम्नलिखित प्रजनकों में से कौन ‘अविका कवच बीमा योजना’ के अंतर्गत बीमाकृत है?
(1) अश्व प्रजनक
(2) मेष (भेड़) प्रजनक
(3) गौ प्रजनक
(4) महिषी (भैंस) प्रजनक
Click to show/hide
Answer = 2
92. उद्यमियों को निवेश और अन्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए राज्य में कितने जिला उद्योग केंद्र और उप-केंद्र कार्य कर रहे है?
(1) 32 जिला उद्योग केंद्र और 6 उप-केन्द्र
(2) 36 जिला उद्योग केंद्र और 8 उप-केंद्र
(3) 40 जिला उद्योग केंद्र और 10 उप-केंद्र
(4) 33 जिला उद्योग केंद्र और 9 उप-केंद्र
Click to show/hide
Answer = 2
93. निम्नलिखित में से कौन सा विद्युत केंद्र (पावर स्टेशन) राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड के स्वामित्व और संचालन के अधीन नहीं है?
(1) छाबड़ा
(2) गिरल
(3) धौलपुर
(4) आगुचा
Click to show/hide
Answer = 4
94. रामगढ़ गैस विद्युत केंद्र (गैस पावर स्टेशन) राजस्थान के किस जिले में स्थित है?
(1) जैसलमेर
(2) बारां
(3) कोटा
(4) पाली
Click to show/hide
Answer = 1
95. राजस्थान में निम्नलिखित में से कौन सी योजना दिव्यांगों के लिए नहीं है?
(1) आस्था योजना
(2) समावेशी शिक्षा योजना
(3) पोलियो सुधार शिविर योजना
(4) रश्मि योजना
Click to show/hide
Answer = 4
96. निम्नलिखित में से कौन सा दिव्यांगों के लिए समावेशी शिक्षा योजना का एक घटक नहीं है?
(1) अधिक मुद्रित पुस्तकों की व्यवस्था
(2) मूल्यांकन शिविर आयोजित करना
(3) पुनर्वास विशेषज्ञों की व्यवस्था
(4) जागरूकता के लिए चल वाहन (मोबाइल वैन) की व्यवस्था
Click to show/hide
Answer = 4
97. राजस्थान में किस वर्ष ‘मुख्यमंत्री बीपीएल जीवन रक्षा कोष योजना’ को आरंभ किया गया था?
(1) 2009
(2) 2005
(3) 2006
(4) 2008
Click to show/hide
Answer = 1
98. राजस्थान में कौन सा विभाग वरिष्ठ नागरिकों के लिए ‘वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना’ आयोजित करता है?
(1) संस्कृति विभाग
(2) सामान्य प्रशासन विभाग
(3) देवस्थान विभाग
(4) परिवहन विभाग
Click to show/hide
Answer = 3
99. राजस्थान में पूर्व-सैन्यकर्मियों के हितलाभों के लिए समेकित निधि की प्रबंधन समिति के अध्यक्ष कौन है?
(1) राजस्थान के राज्यपाल
(2) राजस्थान के मुख्यमंत्री
(3) राजस्थान के गृहमंत्री
(4) राजस्थान के गृह सचिव
Click to show/hide
Answer = 1
100. राजस्थान राज्य विधान सभा में वर्तमान में कितनी स्थाई समितियाँ (चार वित्त समितियों के अतिरिक्त) अस्तित्व में है?
(1) 20
(2) 17
(3) 15
(4) 12
Click to show/hide
Answer = 2
101. राजस्थान लोक सेवा आयोग के सदस्यों और अध्यक्ष की नियुक्ति कौन करता है?
(1) राजस्थान के राज्यपाल
(2) राजस्थान के मुख्यमंत्री
(3) भारत के राष्ट्रपति
(4) राजस्थान के मुख्य सचिव
Click to show/hide
Answer = 1
102. हनुमानगढ़ जिला किस वर्ष बनाया गया था?
(1) 1997
(2) 1999
(3) 1994
(4) 1995
Click to show/hide
Answer = 3
103. निम्नलिखत में से कौन सा विकल्प राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग के संबंध में सही नहीं है?
(1) अध्यक्ष के रूप में केवल उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति हो सकती है।
(2) आयोग के सचिव पदानुक्रम में राज्य सरकार के सचिव के स्तर से नीचे नहीं होते।
(3) आयोग की अपनी खुद की जाँच एजेंसी होती है।
(4) आयोग में दो उपाध्यक्षों का प्रावधान है।
Click to show/hide
Answer = 4
104. राजस्थान के लोकायुक्त निम्नलिखित में से किस अधिकारी के विरूद्ध जाँच कर सकते हैं?
(1) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
(2) राजस्थान के महालेखापरीक्षक
(3) राजस्थान के सेवानिवृत सरकारी कर्मचारी
(4) राजस्थान की किसी भी नगरपालिका के महापौर
Click to show/hide
Answer = 4
105. निम्नलिखत में से किस निकाय (संस्थान) का चुनाव राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा संपन्न किया जाता है।?
(1) लोक सभा
(2) राज्य सभा
(3) राष्ट्रपति
(4) पंचायती राज व्यवस्था
Click to show/hide
Answer = 4
Read Also This