Rajasthan Police Paper 2018 With Answer Key
106. राजस्थान के किस जिले में दिलवाड़ा जैन मंदिर स्थित है?
(1) भीलवाड़ा
(2) हनुमानगढ़
(3) सिरोही
(4) टोंक
Click to show/hide
Answer = 3
107. हरणी महादेव मंदिर ___में स्थित है।
(1) भीलवाड़ा
(2) चुरू
(3) बांसवाड़ा
(4) सीकर
Click to show/hide
Answer = 1
108. सालिमसिंह की हवेली और नाथमल की हवेली स्थित है।
(1) बाड़मेर
(2) बीकानेर
(3) चित्तौड़गढ़
(4) जैसलमेर
Click to show/hide
Answer = 4
109. किलों और उसके शहरों/जिलों के निम्नलिखित जोड़ों में से कौन सा मिलान सही ढंग से मेल नहीं खाता है?
(1) तारागढ़ – बूंदी
(2) गागरोन – झालावाड़
(3) सोनारगढ़ – जैसलमेर
(4) कुम्भलगढ़ – उदयपुर
Click to show/hide
Answer = 4
110. किस समारोह में किसी देवता या देवी के सामने छोटे बच्चे के बाल पहली बार काटे जाते हैं?
(1) बढार
(2) आखया
(3) जडूला
(4) समेला
Click to show/hide
Answer = 3
111. ‘सुरलिया’ एक आभूषण है जिसे _में पहना जाता है।
(1) गरदन में
(2) कान में
(3) पैर में
(4) कलाई में
Click to show/hide
Answer = 2
113. संत पीपाजी का जन्म स्थान निम्नलिखत में से कौन सा है?
(1) गागरोन
(2) कतरियासर
(3) पीपासर
(4) बिलाड़ा
Click to show/hide
Answer = 1
114. बेणेश्वर मेले का आयोजन किस दिन किया जाता है?
(1) माघ पूर्णिता
(2) वैशाख पूर्णिमा
(3) कार्तिक पूर्णिमा
(4) भाद्रपद पूर्णिमा
Click to show/hide
Answer = 1
115. विभिन्न नृत्य रूपों के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें। निम्नलिखित में से कौन सा कथन असत्य है?
(1) गींदड़ नृत्य शेखावटी क्षेत्र से संबंधित है।
(2) कच्छी घोड़ी में नकली घोड़ों का प्रयोग सम्मिलित है।
(3) राई और बुढ़िया कालबेलिया नृत्य के मुख्य पात्र है।
(4) तेरह ताली नृत्य कामड़ जनजाति की महिलाओं द्वारा किया जाता है।
Click to show/hide
Answer = 3
117. हबीब तनवीर का ‘चरणदास चोर’ नामक नाटक मूल रूप से द्वारा रचित एक शास्त्रीय राजस्थानी लोक कथा का रूपांतरण था।
(1) कन्हैयालाल सेठिया
(2) शिवचरण भारतीय
(3) मरलीधर व्यास
(4) विजयदान देथा
Click to show/hide
Answer = 4
118. यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल में निम्नलिखित में से कौन सा किला सम्मिलित है? A. जैसलमेर का किला B.चित्तौड़गढ़ का किला C. कुम्भलगढ़ का किला नीचे दिये गए गोड्स से प्रश्न का उत्तर दें।
(1) A, B और C
(2) A और B
(3) B और C
(4) A और C
Click to show/hide
Answer = 1
119. बांसवाड़ा में स्थापित राजस्थान के राज्य जनजातीय विश्वविद्यालय का नाम दलकर के नाम पर रखा गया है।
(1) भोगीलाल पंड्या
(2) गोविंद गुरू
(3) मोतीलाल तेजावत
(4) माणिक्य लाल वर्मा
Click to show/hide
Answer = 2
120. स्टीव स्मिथ द्वारा कप्तानी छोड़ने के बाद आईपीएल-2018 में राजस्थान रॉयल्स टीम के कप्तान कौन बने?
(1) दिनेश कार्तिक
(2) जहीर खान
(3) सुरेश रैना
(4) अजिंक्य रहाणे
Click to show/hide
Answer = 4
Read Also This