Rajasthan Police Paper with Answer Key
46, पहला भारतीय सुपर कम्प्यूटर कौन सा है?
(a) सूर्य
(b) परम
(c) पदम
(d) आर्यभट
(e) इनमें से कोई नहीं
Click to show/hide
Answer = B
47. निम्न में से कौन सा एक बाउजर नहीं है?
(a) इनटरनेट एक्सप्लोलर
(b) नेटस्केप
c) फॉयर फॉक्स ‘
(d) ओपन इनटरनेट
(e) इनमें से कोई नहीं
Click to show/hide
Answer = D
48. M. S एक्सेल क्या है?
(a) विंडो पर आधारित प्रोसेसर पैकेज
(b) विंडी पर आधारित स्प्रेड शीट पैकेज
(e) डॉस पर आधारित स्प्रेडशीट पैकेज W
(d) डॉस पर आधारित प्रोसेसर पैकेज
(e) इनमें से कोई नहीं
Click to show/hide
Answer = B
49. प्रथम नेटवर्क जिससे इंटरनेट की नींव पड़ी
(a) ARPANET
(b) NSF NET
(c) VNET
(d) I NET
(e) इनमें से कोई नहीं
Click to show/hide
Answer = A
50, बिटमैप क्या है?
(a) एक तरह का फार्मेट जिसका डेस्कटॉप वालपेपर में प्रयोग होता है।
(b) छोटे-छोटे बिन्दुओं से बना ग्राफिक फाइल फार्मेट
(C) बी० एम० पी० एक्सटेंशन से बना फाइल
(d) उपर्युक्त सभी
(e) इनमें से कोई नहीं
Click to show/hide
Answer = D
51. क्लोज बटन क्या है?
(a) इस पर क्लिक करने से डायलाग बॉक्स, डाक्यूमेंट जो विंडो पर खुला रहता है, बंद हो जाता है।
(b) विंडो जो टाइटल बार के अंत में मौजूद रहता है।
(c) X जैसा छोटा बटन।
(d) उपर्युक्त सभी
(e) इनमें से कोई नहीं
Click to show/hide
Answer = D
52. आई० बी० एम० (IBM) का अर्थ है –
(a) इंडियन बिजनेस मशीन
(b) इंटरनेशनल बिजनेस मशीन
(c) इंटरनेशनल बैकिंग मशीन
(d) इंटरनेशनल बिजनेस मॉडल
(e) इनमें से कोई नहीं
Click to show/hide
Answer = B
53. DOS का उपयोग क्या है?
(a) “इनपुट” तथा “आउटपुट” कार्यों को नियंत्रित करना
(b) यूजर तथा कम्प्यूटर के बीच संबंध स्थापित करना
(c) 1 तथा 2 दोनों
(d) इंटरनेट में सहायता करना
(e) इनमें से कोई नहीं
Click to show/hide
Answer = C
54. M.SOffice 2000 को किस कंपनी ने बनाया?
(a) नॉवेल
(b) कोरल
(c) लोटस
(d) माइक्रोसाफ्ट
(e) इनमें से कोई नहीं
Click to show/hide
Answer = D
55. ‘एक्सेल’ वर्कबुक संग्रह है –
(a) चार्ट
(b) वर्ड बुक
(c) वर्कशीट
(d) 1 तथा 3 दोनों
(e) इनमें से कोई नहीं
Click to show/hide
Answer = D
56, मेमोरी के किस स्थान पर ई-मेल मैसेज का संग्रह किया जाता है?
(a) आउटलुक एक्सेस
(b) डॉट कॉम
(c) मेल बॉक्स
(d) पेपरबॉक्स
(e) इनमें से कोई नहीं
Click to show/hide
Answer = C
57. एक सॉफ्टवेयर, जो एच. एल. एल. प्रोग्राम को मशीनी भाषा में परिवर्तित करता है उसे कहते हैं –
(a) कम्पाइलर
(b) एसेम्बल
(c) लोडर
(d) इंटर प्रेटर
(e) इनमें से कोई नहीं
Click to show/hide
Answer = A
58. “पावर प्वाइंट” के किस मेनू में ‘स्लाइड ट्राइजेशन’ ऑप्शन होता है?
(a) स्लाइड शो मेनू
(b) व्यू मेनू
(c) इनसर्ट मेनू
(d) एडिट मेनू
(e) इनमें से कोई नहीं
Click to show/hide
Answer = A
59. इनमें से कौन इनपुट डिवाइस नहीं है?
(a) माउस
(b) की-बोर्ड
(c) लाईट-पेन V
(d) वी०डी०यू०
(e) इनमें से कोई नहीं
Click to show/hide
Answer = D
60. माउस का कौन सा बटन सामान्यतया OR के लिए उपयोग में लाया जाता है?
(a) बायाँ
(6) दायाँ –
(C) बीच चाला
(d) व्हील
(e) इनमें से कोई नहीं
Click to show/hide
Answer = A
Read Also This