81. किस वाक्य में पुरुषवाचक सर्वनाम नहीं है ?
(1) हम स्कूल जा रहे हैं।
(2) उसमें धैर्य की कमी है।
(3) आप यहाँ बैठिए।
(4) सामान कौन लाएगा ?
Click to show/hide
82. विशेषण की उत्तमावस्था का प्रयोग किस वाक्य में किया गया है ?
(1) मोहन की अपेक्षा सोहन होशियार है ।
(2) उसे सर्वाधिक अंक प्राप्त हुए ।
(3) मेरा घर उसके घर से छोटा है ।
(4) यह बहुत सुंदर चित्र है।
Click to show/hide
83. सर्वनाम से निर्मित भाववाचक संज्ञा कौन सी
(1) औचित्य
(2) अहंकार
(3) ईर्ष्या
(4) कायरता
Click to show/hide
84. किस वाक्य में व्यक्तिवाचक संज्ञा, जातिवाचक संज्ञा के रूप में प्रयुक्त हुई है ?
(1) देश को नटवरलालों ने तरह-तरह से ठगा
(2) लौह पुरुष के दृढ़ संकल्प ने देश को एक सूत्र में बाँधा।
(3) भाषा की भिन्नताओं के बावजूद देशवासी अभिन्न हैं।
(4) हमें बुराइयों से दूर रहना चाहिए ।
Click to show/hide
85. अनिश्चयवाचक सर्वनाम से युक्त वाक्य है :
(1) जो पढ़ेगा सो पास हो जाएगा ।
(2) कौन जा रहा है ?
(3) वह कुछ खा रहा है।
(4) यह मेरी पुस्तक है।
Click to show/hide
86. क्रियाविशेषण रहित वाक्य है
(1) वह प्राय: यहाँ आया करते थे।
(2) नौकर मालिक से खुश रहता है।
(3) मेरी बात ध्यान से सुनो।
(4) वह अचानक चला गया।
Click to show/hide
87. संबंधमचक अव्यय का प्रयोग किस वाक्य में नहीं हुआ है ?
(1) यह काम पहले करना चाहिए था।
(2) माँ के बिना घर मना-मना लगता है।
(3) हमारे गहा के आसपास बहुल हरियाली
(4) वह मेरे घर के पीछे रहता है।
Click to show/hide
88. किस वाक्य में सार्वनामिक विशेषण प्रयुक्त हुआ
(1) वह पुस्तक पढ़ रहा है।
(2) कोई आदमी आया था।
(3) आप तो महान हैं।
(4) वे कल जा रहे हैं।
Click to show/hide
89. प्रेरणार्थक क्रिया का प्रयोग किस वाक्य में किया गया है ?
(1) उसने मेरे लिए सामान खरीदा ।
(2) हमें सदैव सत्य बोलना चाहिए ।
(3) अध्यापक छात्र से कहानी लिखवाता है ।
(4) तुम्हें देर तक नहीं सोना चाहिए ।
Click to show/hide
90. किस वाक्य में क्रिया सकर्मक रूप में प्रयुक्त हुई है ?
(1) शोरगुल से बच्चा जाग गया ।
(2) वह बहुत समय से सो रहा है।
(3) चीता तेज़ दौड़ता है।
(4) माँ बच्चे को सुलाती है।
Click to show/hide
91. किस विकल्प में सभी शब्द ‘घर’ के पर्यायवाची है ?
(1) गृह, भुवन
(2) आलय, निकुंज
(3) सदन, साकेत
(4) निकेत, निलय
Click to show/hide
92. किस विकल्प में परस्पर पर्यायवाची शब्द नहीं है ?
(1) भास्कर, निशाकर
(2) चंद्रमा, शशांक
(3) चपला, बिजली
(4) समुद्र, उदधि
Click to show/hide
93. विस्मयबोधक अव्ययों के संबंध में कौन सा तथ्य सही नहीं है ?
(1) ये वाक्य से स्वतंत्र होते हैं।
(2) एक ही विस्मयबोधक शब्द से सभी मनोभावों को सूचित किया जा सकता है ।
(3) इनके आगे विस्मयबोधक चिह्न लगाया जाता है।
(4) ये वक्ता के हर्ष, शोक आदि मनोभावों को व्यक्त करते हैं।
Click to show/hide
94. किस वाक्य में निपात का प्रयोग नहीं हुआ है ?
(1) मैं घर जा रहा हूँ ताकि आराम कर सकूँ ।
(2) मैं भी आपके साथ चलूंगा।
(3) वह तो घर पर नहीं है।
(4) शहर भर में यह बात फैल गई।
Click to show/hide
95. निम्नलिखित में ‘पवन’ का पर्यायवाची नहीं है :
(1) समीर
(2) अनिल
(3) मारुति
(4) वात
Click to show/hide
96. किन समश्रुत भिन्नार्थक शब्दों का अर्थ भेद सुसंगत नहीं है ?
(1) गौड़ – गौण = ब्राह्मणों की एक जाति – जो प्रधान न हो
(2) पृष्ट – पृष्ठ = पूछा हुआ – पीठ
(3) पट – पटु = वस्त्र – निपुण
(4) आसन – आसन्न = समीपस्थ – बैठने की विधि
Click to show/hide
97. किस विकल्प में समश्रुत भिन्नार्थक शब्दों का अर्थ भेद सुसंगत है ?
(1) परुष-पुरुष = कठोर-नर
(2) सुधि-सुधी = विद्वान-चेतना
(3) निश्चल-निश्छल = सीधा-स्थिर
(4) कोर-कौर = ग्रास-किनारा
Click to show/hide
98. ‘भ्रांत’ का विलोम शब्द है –
(1) उद्धांत
(2) संभ्रांत
(3) निर्धांत
(4) विभ्रांत
Click to show/hide
99. किस विकल्प में परस्पर विलोम शब्द नहीं हैं ?
(1) वैमनस्य – सौमनस्य
(2) श्रांत – क्लांत
(3) मसृण – रूक्ष
(4) निषिद्ध – विहित
Click to show/hide
100. ‘इति-ईति’ का सही अर्थ भेद है
(1) समाप्ति – दुःख
(2) प्रारंभ – विश्वास
(3) पीड़ा – समापन
(4) पूर्णता – इच्छा
Click to show/hide