Rajasthan question-answer mcq in hindi
part = 7
नमस्कार दोस्तों
आप सब का स्वागत है examsector.com में। राजस्थान में आने वाली आगामी परीक्षा को ध्यान में रखते हुए examsector की टीम ने एक बहुविकल्पी सवालों (mcq) की एक सीरीज तैयार की है जो आप सभी के आगामी परीक्षा के लिये अति महत्वपूर्ण है। अगर आपको examsector टीम के द्वारा बनाई mcq अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करना।
1. बिजोलिया शिलालेख का रचयिता था ?
(A) गुणभद्र
(B) रणछोड़ भट्ट
(C) तेजपाल
(D) महेशभट्ट
Click to show/hide
2. निम्न में से किस शिलालेख में विभिन्न नगरों के प्राचीन नाम बताये गये हैं?
(A) चीरवे का शिलालेख
(B) शृंगी का शिलालेख
(C) बिजोलिया का शिलालेख
(D) सभी में
Click to show/hide
3. अकबर की चित्तौड़ विजय के बाद मेवाड़ में कौनसे मुगल सिक्के चलने लगे थे?
(A) द्रम्म
(B) एलची
(C) रूपक
(D) दीनार
Click to show/hide
4. ढींगला, भिलाड़ी, त्रिशूलिया एवं भिड़किया सिक्के किस रियासत में प्रचलति थे?
(A) सलूम्बर ठिकाना में
(B) जैसलमेर
(C) बाँसवाड़ा
(D) उदयपुर
Click to show/hide
5. भीलों के सामाजिक जीवन पर प्रकाश डालने वाला शिलालेख है?
(A) शृंगी ऋषि का शिलालेख
(B) बीकानेर का शिलालेख
(C) आमेर का शिलालेख
(D) चीरवे का शिलालेख
Click to show/hide
6. गधिया, फदिया इत्यादि सिक्कों का सम्बन्ध किस रियासत से है?
(A) जोधपुर
(B) जयपुर
(C) उदयपुर
(D) सिरोही
Click to show/hide
7. निम्न में से कौनसी ख्यात राजस्थानी भाषा की सबसे सशक्त, विस्तृत व लोकप्रिय ख्यात मानी जाती है?
(A) नैणसी री ख्यात
(B) मुण्डीयार की ख्यात
(C) बाँकीदास री ख्यात
(D) जोधपुर री ख्यात
Click to show/hide
8. “Travel in Western India” पुस्तक के लेखक कौन थे?
(A) टैस्सीटोरी
(B) मेनन
(C) कर्नल टॉड
(D) मेकमोसन
Click to show/hide
9. उदयपुर राज्य के इतिहास का विस्तृत अध्ययन करने के लिए निम्न में से आप कौनसा ग्रंथ पढ़ेंगे?
(A) स्वप्न राजस्थान
(B) राजस्थान का इतिहास
(C) वीर विनोद
(D) वंश भास्कर
Click to show/hide
10. राजस्थान में स्थापत्य कला का सर्वाधिक विकास किसके शासनकाल में हुआ–
(A) जसवंत सिंह
(B) हम्मीर देव
(C) महाराणा कुंभा
(D) अमरसिंह
Click to show/hide
11. किसके अनुसार मेवाड़ की स्वतंत्रता का मुख्य कारण भौगोलिक व प्राकृतिक स्थिति है?
(A) अकबर
(B) बदायूँनी
(C) अबुल फजल
(D) अमीर खुसरो
Click to show/hide
12. इस कवि के अनुसार बीकानेर नरेश रतनसिंह ने सरदारों को कन्या भ्रूण हत्या नहीं करने की शपथ दिलाई थी?
(A) श्यामलदास
(B) बीठू सुजाजी
(C) बाँकीदास आशिया
(D) कवि करणीदान
Click to show/hide
13. किस शिलालेख के अनुसार कच्छवाह शासकों को “रघुवंश तिलक” कहा जाता है ?
(A) जयपुर के
(B) आमेर के
(C) जोधपुर के
(D) उदयपुर के
Click to show/hide
14. ढाई दिन के झोपड़े की दीवार के पीछे लगा शिलालेख किस भाषा में लिखा हुआ है?
(A) अवधी
(B) संस्कृत
(C) फारसी
(D) राजस्थानी
Click to show/hide
15. किस शिलालेख में कुंभा को दी गई उपाधियों का वर्णन मिलता है?
(A) कीर्तिस्तम्भ प्रशस्ति
(B) रणकपुर प्रशस्ति
(C) आमेर का शिलालेख
(D) शृंगी शिलालेख
Click to show/hide
16. गुमानशाही सिक्के किस रियासत में प्रचलित थे?
(A) कोटा
(B) बूंदी
(C) बीकानेर
(D) डूंगरपुर
Click to show/hide
17. धौलपुर रियासत में प्रचलित सिक्के थे?
(A) उदयशाही
(B) रामशाही
(C) तमंचाशाही
(D) पद्मशाही
Click to show/hide
18. किसने मुहणोत नैणसी को ‘राजपूताने का अबुल फजल’ कहा है?
(A) मुंशी देवी प्रसाद
(B) सम्राट अकबर
(C) जसवंतसिंह द्वितीय-I
(D) जसवंतसिंह द्वितीय-II
Click to show/hide
19. राजवल्लभ के लेखक हैं?
(A) मणिभद्र
(B) गुणभद्र
(C) मण्डन
(D) तेजपाल
Click to show/hide
20. पं. गौरीशंकर हीराचन्द्र ओझा का सम्बन्ध किस जिले से है
(A) जालोर
(B) सिरोही
(C) पाली
(D) जयपुर
Click to show/hide
Read Also = Rajasthan Gk In Hindi
इने भी जरूर पढ़े –
सभी राज्यों का परिचय हिंदी में।
राजस्थान सामान्य ज्ञान ( Rajasthan Gk )