Rajasthan Si Exam Paper 2nd Gk And Gs 14 September 2021 Answer key | Page 4 of 5 | ExamSector
Rajasthan Si Exam Paper 2nd Gk And Gs 14 September 2021 Answer key

61. निम्न में से कौन सा रसायन एलर्जी क्रिया के दौरान मुक्त होता है ?
(1) हैप्टेन
(2) हिस्टामिन
(3) हिपेरिन
(4) गंधक का अम्ल (H2SO4) हिस्टामिन

Click to show/hide

Ans.- 2

62. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) की स्थापना कब हुई ?
(1) 1 अगस्त, 1969
(2) 10 अगस्त, 1966
(3) 12 अगस्त, 1969
(4) 15 अगस्त, 1969

Click to show/hide

Ans.- 4

63. कथन : “इलाके में बाढ़ से प्रभावित बहुत ही लोग राहत शिविर में भोजन, पानी” आश्रय के लिए इकट्ठे हो गये।”
अवधारणाएँ:
I. बाढ़ प्रभावित लोगों को भोजन और पाक उपलब्ध कराने हेतु राहत शिविर में पर्याप्त सामग्री है।
II. वो लोग जिनके घर पानी में पूर्णरूप से हो हैं उनको राहत शिविरों में अस्थायी आश्रय दिया जायेगा।
III. अभी बाढ़ से प्रभावित बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो राहत शिविरों में नहीं पहुँच सके।
तब कौन सा/कौन सी अवधारणाएँ कथन में अन्तर्निहित हैं ?
(1) सभी अन्तर्निहित हैं।
(2) केवल I और II अन्तर्निहित हैं।
(3) केवल I और III अन्तर्निहित हैं।
(4) कोई भी अन्तर्निहित नहीं है।

Click to show/hide

Ans.- 2

64. अभिकथन (A) : पत्तियों का रंग हरा है।
कारण (R) : क्लोरोफिल, पत्तों में मौजूद एक हरा वर्णक है।
सही विकल्प चुनें:
(1) (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या है।
(2) (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(3) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है।
(4) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है।

Click to show/hide

Ans.- 1

65. फुकुशिमा दायची (जापान) न्यूक्लियर त्रासदी में प्राथमिक रूप से निकलने वाले रेडियोएक्टिव न्यूक्लीयाइड्स थे –
(1) फ्लुओरीन एवं कैल्सियम
(2) ऑक्सीजन 18 एवं बेरियम
(3) आयोडीन-131 एवं क्लोरीन
(4) आयोडीन-131 एवं सीज़ियम-137

Click to show/hide

Ans.- 4

66. दी गई संख्या श्रेणी में प्रश्नचिह्न (?) के स्थान पर आने वाली संख्या को बताएँ :
12, 6, 18, 9, 26, 13, 36, 18, ?
(1) 48
(2) 21
(3) 46
(4) 60

Click to show/hide

Ans.- 1

67. एक निश्चित कूट भाषा में
134 का अर्थ है ‘अच्छी और स्वादिष्ट’
478 का अर्थ है ‘अच्छी तसवीरें देखें’
729 का अर्थ है ‘तसवीरें फीकी हैं’
निम्नलिखित में से कौन सा अंक ‘देखें’ के लिए
(1) 9
(2) 2
(3) 1
(4) 8

Click to show/hide

Ans.-4

68. एक परिवार के छः सदस्य A, B, C, D, E और F एक साथ यात्रा कर रहे हैं। ‘B’, ‘C’ का , पुत्र है लेकिन ‘C’, ‘B’ की माता नहीं है । ‘A’ और ‘C’ विवाहित दम्पत्ति हैं । ‘E’, ‘C’ का भाई है । ‘D’, ‘A’ की पुत्री है । ‘F’, ‘B’ का भाई हैं, तो परिवार में कितने पुरुष सदस्य हैं ?
(1) 3
(2) 2
(3) 4
(4) 5

Click to show/hide

Ans.- 3

69. दी गई आकृति में कितने त्रिभुज हैं ?

 

(1) 15
(2) 30
(3) 18
(4) 16

Click to show/hide

Ans.-4

70. दो व्यक्तियों A तथा B की आय का असर 8 : 5 तथा उनके व्यय का अनुपात 5 : 3 यदि A तथा B की बचत क्रमशः ₹ 2,400 तथा ₹2,000 हैं, तो A की आय (रुपयों में) है
(1) 21,400
(2) 22,400
(3) 23,400
(4) 24,400

Click to show/hide

Ans.- 2

71. राजस्थान के एक शहर की जनसंख्या 3,00,000 है। इसमें से 1,80,000 पुरुष हैं व कुल जनसंख्या का 50% शिक्षित हैं । यदि 70% पुरुष शिक्षित हों, तो अशिक्षित महिलाओं की संख्या है:
(1) 93,000
(2) 94,000
(3) 96,000
(4) 97,000

Click to show/hide

Ans.- 3

72. किसी धन पर एक निश्चित ब्याज दर पर, दो वर्ष का साधारण ब्याज ₹ 120 और चक्रवृद्धि ब्याज ₹ 129 है, तो ब्याज दर होगी:
(1) 15%
(2) 12 ½ %
(3) 9%
(4) 51%

Click to show/hide

Ans.- 1

73. तियानगोंग है –
(1) चीन का नव प्रक्षेपित अन्तराग्रहीय अभियान
(2) चीन का अंतरिक्ष स्टेशन
(3) मंगल पर उतरने का चीन का अभियान,
(4) चंद्रमा पर उतरने का चीन का अभियान

Click to show/hide

Ans.- 2

74.   बराबर है :
(1) 1/n
(2) 2/n
(3) n/2
(4) 4/n

Click to show/hide

Ans.- 2

75. भारत के 24वें मुख्य चुनाव आयुक्त कौन हैं ?
(1) सुनील अरोड़ा
(2) नसीम जैदी
(3) सुशील चन्द्रा
(4) ओम प्रकाश रावत

Click to show/hide

Ans.- 3

76. “इंडिया एनर्जी आउटलुक रिपोर्ट 2021″ को जारी किया गया –
(1) नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा
(2) ऊर्जा मंत्रालय द्वारा
(3) नीति आयोग द्वारा
(4) अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी द्वारा

Click to show/hide

Ans.- 4

77. बहुचर्चित कृषि विधेयक (2020) भारतीय संसद में किसने पेश किया ?
(1) नरेन्द्र मोदी
(2) सुरिन्दरजीत सिंह अहलुवालिया
(3) नरेन्द्रसिंह तोमर
(4) धर्मेन्द्र प्रधान

Click to show/hide

Ans.- 3

78. निम्न में से कौन राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 की मसौदा समिति के अध्यक्ष थे ?
(1) ई. श्रीधरन
(2) के. कुमारामंगलम्
(3) के. करुणाकरण
(4) के. कस्तुरीरंगन

Click to show/hide

Ans.- 4

79. भारोत्तोलक मीराबाई चानु किस भारतीय राज्य से
(1) मणिपुर
(2) असम
(3) त्रिपुरा
(4) अरुणाचल प्रदेश

Click to show/hide

Ans.- 1

Answer – 1
80. मार्च, 2021 में बंद किया गया तालचर थर्मल पॉवर प्लान्ट अवस्थित है –
(1) कर्नाटक में
(2) ओडिशा में
(3) केरल में
(4) तमिलनाडु में

Click to show/hide

Ans.- 2

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Pages: 1 2 3 4 5

Leave A Comment For Any Doubt And Question :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *