Reasoning Alphabet Test Notes in Hindi | ExamSector
Reasoning Alphabet Test Notes in Hindi

वर्णमाला क्रमांक ( Alphabet Test )

  • सीधा क्रमांक : A→ 1, B→ 2,C→ 3, ….. Z→ 26 होता है। इन्हे याद रखने के लिए –
    E J 0 T Y / M N
    5 10 15 20 25/ 13 14
    के क्रमांक याद कर नजदीकी वर्णो के क्रमांक ज्ञात कर सकते है।
  • किसी वर्ण का विपरीत क्रमांक = 27 – उसका सीधा क्रमांक
    जैसे : E=27-5=22

दायें-बायें से संबंधित प्रश्न

  1. यदि दिए गए प्रश्न में दोनों शब्द एक-दूसरे के विपरीत (बायें दायें, दायें बायें) हो तो दोनों मानों को जोड़कर अभीष्ट उत्तर प्राप्त किया जाता है।
  2.  यदि दिए गए प्रश्न में दोनों शब्द एक-दूसरे के समान (दायें-दायें, बायें-बायें) हो तो दोनों मानों को आपस में घटाकर अभीष्ट उत्तर प्राप्त किया जाता है।
  3.  यदि दिए गए प्रश्न में पहला शब्द दायें हो तो जोड़ने अथवा घटाने की क्रिया करने के बाद प्राप्त परिणाम को हमेशा 27 में से घटाना है।
  4.  यदि अंग्रेजी वर्णमाला को विपरीत क्रम में लिख दिया जाए तो नियम भी विपरीत हो जायेंगे, अर्थात् जो 27 में से घटाने वाली क्रिया प्रथम शब्द बायें आने पर की जाएगी।

उदाहरण : अग्रेजी वर्णमाला में बायी ओर से 15 वें अक्षर के बाई ओर पाँचवा अक्षर कौन-सा होगा?

Click to show/hide

  हल : बायी ओर से 15 वें अक्षर के बाई ओर 5 वॉ अक्षर
= बायें से 15-5 या 10 वाँ अक्षर =J.  

उदाहरण : अग्रेजी वर्णमाला में दायी ओर से 15वें अक्षर के बाये ओर पाँचवा अक्षर कौन-सा होगा?

Click to show/hide

  हल : दायी ओर से 15 वें अक्षर के बाये ओर 5 वॉ अक्षर
= दायें से 15+5 या 20 वॉ अक्षर
= अर्थात् बायें से 27-20 या 7 वाँ अक्षर = G.  

उदाहरण – यदि अंग्रेजी वर्णमाला को विपरीत क्रम में लिखा जाये दाहिनी ओर के 15वें अक्षर के बाई ओर चौथा अक्षर कौन-सा होगा?
(a) (b) S (C) R (d) D

Click to show/hide

हल (b) अभिष्ट वर्ण क्रम में दायी ओर से 15 वें अक्षर के बाई ओर

चौथा अक्षर = 15+4 = 19 वाँ अक्षर

या सीधे क्रम का 19 वॉ अक्षर =s 

मध्य का अक्षर ज्ञात करना

  • कोई भी दो अक्षरों के मध्य का अक्षर ज्ञात करने के लिए हमेशा उसके सीधे क्रमांक को (हमेशा बायीं ओर से) जोड़कर 2 का भाग दे दिया जाता है।

उदाहरण : अंग्रेजी वर्णमाला में A तथा Y के मध्य कौनसा अक्षर आता है

(a)N (bM (c)D (d)K

Click to show/hide

हल. 1+25 26 (bJA तथा Y के मध्य का अक्षर = gif =13 वां अक्षर अंग्रेजी वर्णमाला में 13 वां अक्षर M होता है।  

उदाहरण : अंग्रेजी वर्णमाला में बायें से पांचवें तथा उन्नीसवें अक्षर के मध्य कौनसा अक्षर आता है?
(a) J (b) K (C) L (d) M

Click to show/hide

हल (c) बायें से 5वें तथा उन्नीसवें अक्षर के मध्य का अक्षर 5+19/2=  24/2 =12 वां अक्षर अंग्रेजी वर्णमाला में 12 वां अक्षर होता है।  

शब्द निर्माण

  • इसके अतंर्गत प्रश्न में दिए गए शब्द में अलग-अलग स्थितियों के अनुसार अंग्रेजी के अर्थपूर्णशब्दों का निर्माण किया जाता है।
  1. प्रश्न शब्द के वर्णो से बनने वाला शब्द ज्ञात करना :- प्रश्न में अंग्रेजी का एक शब्द दिया जाता है तथा विकल्प में चार शब्द होते हैं जिनमें से एक शब्द उस शब्द के अक्षरों से बन सकता है विकल्पो मे से उसी शब्द को चुनना पड़ता है।

उदाहरण : नीचे दिए गए शब्द के अक्षरों से चारों विकल्पों में दिया गया कौनसा शब्द बनेगा?
‘SOMNAMBULISM’
(a) NAMES (b) BASAL (C) SOUL (d) BIOME

Click to show/hide

हल : (c) NAMES शब्द के लिए नही है, ‘BASAL’ के लिए दो बार नहीं हैं, BIOME के लिए E नही है। अतः शब्द SOUL बनता है। 

2. प्रश्न शब्द के वर्षों से नहीं बन सकने वाला शब्द ज्ञात करना :- प्रश्न में अंग्रेजी का एक शब्द दिया जाता है तथा विकल्प में चार शब्द होते हैं जिनमें से एक शब्द उस शब्द के अक्षरों से नहीं बन सकता है या फिर तीन शब्द बन सकते है, एक नही बनता है। उसे ही ज्ञात करना होता है।

उदाहरण-नीचे दिए गए शब्द से कौनसा शब्द नहीं बनेगा।
“INTERNATIONAL’
(a) ALONE (6) NOTE (C) LATER (d) RADIO

Click to show/hide

हल :(d)
RADIO शब्द के लिए दिये गये शब्द में नहीं हैं। बाकी सभी शब्द बन जाते है।

उदाहरण-शब्द EREGN के अक्षरों से एक रंग का नाम बनता है, जिसका प्रथम अक्षर क्या होगा?

(a)E (B) G (C)N (d)R

Click to show/hide

हल : (d)
दिए गए अक्षरों को व्यवस्थित करने पर GREEN शब्द बनता है |जिसका अर्थ हरा रंग होता है। इसका अंतिम अक्षर N है।

उदाहरण-यदि PREPARATION के तीसरे, पांचवे आठवें और ग्यारहवें अक्षरों से कोई अर्थपूर्ण शब्द बनाना सम्भव है, तो निम्नलिखित से कौन-सा उस शब्द का अन्तिम अक्षर होगा।
(a)N (B) T (C) E (d) x

Click to show/hide

हल : (D)
PREPARATION शब्द के तीसरा, पांचवा, आठवां तथा ग्यारहवां अक्षर क्रमश E,A,T.N है तथा इनसे सार्थक शब्द NEAT बनता है।

अक्षर युग्म (जोड़े) ज्ञात करना

हल – प्रथम विधि :

  • इसमें प्रत्येक वर्ण से दाये या बाये अग्रेजी वर्णमाला के अनुसार वर्ण बोलते हुये एक-एक वर्ण आगे बढ़े जिस स्थान पर अंग्रेजी वर्णमाला के अनुसार बोला गया वर्ण ही प्राप्त हो, तो जोड़ा नोट कर लेते है। इस प्रकार दोनो तरफ गिन कर अभीष्ट सभी जोड़ो की संख्या ज्ञात कर लेते हैं।

द्वितीय विधि :

  • शब्द के सभी वर्गों के क्रमांक उनके ऊपर लिख लेते है, तदुपरान्त प्रत्येक वर्ण के क्रमांक के आगे दायें या बायें गिने जहाँ वर्ण का क्रमांक और गणना का क्रमांक समान होगा, वह एक युग्म बनेगा इस प्रकार अभिष्ट युग्मों की संख्या ज्ञात कर सकते हैं।

उदाहरण :शब्द ADEQUATELY में अक्षरों के कितने ऐसे जोड़े है जिनके बीच उतने ही अक्षर मौजूद है जितने की अंग्रेजी वर्णमाला में होते है ?
(a) एक (b) दो (c) तीन (d) चार से ज्यादा

Click to show/hide

  हल : (c) 

औपबांधिक श्रृंखला

उदाहरण :निम्न अंक श्रृंखला में ऐसे कितने 4 हैं जिनके तत्काल पहले 5 तथा तत्काल बाद में 7 आता है ? 745235471475354793654123454769

(a) 5 (b) 4 (c)2 (d)3

Click to show/hide

हल (b)4 के तत्काल पहले 5 तथा तत्काल बाद मे 7 आता है। अतः श्रेणी मे 547 की पुनरावृति होती है 

 


इने भी जरूर पढ़े –

Reasoning Notes in Hindi 

Reasoning Test in Hindi

सभी राज्यों का परिचय हिंदी में।

राजस्थान सामान्य ज्ञान ( Rajasthan Gk )

Solved Previous Year Papers

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Leave A Comment For Any Doubt And Question :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *