REET Exam 25 Feb 2023 Level-1 Answer Key
Q – 81 Ajay Singh Shekhawat is associated with _
(A) Shooting
(B) Athletics
(C) Weight lifting
(D) Hockey
अजय सिंह शेखावत __ से सम्बद्ध है ।
(A) निशानेबाजी
(B) एथलेटिक्स
(C) भारोत्तोलन
(D) हॉकी
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { C }
Q – 82. Which of the given formulae should be applied | S while using audio-visual material?
(A) Abstract to Real
(B) Real to Abstract
(C) Both Abstract to Real & Real to Abstract
(D) Real
दृष्य-श्रव्य सामग्री का प्रयोग करते हुए किस सूत्र का पालन करना चाहिए ?
(A) अमूर्त से मूर्त
(B) मूर्त से अमूर्त
(C) अमूर्त से मूर्त और मूर्त से अमूर्त दोनों
(D) मूर्त
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { B }
Q – 83. On whose recommendation the University Grants Commission was established
(A) Secondary Education Commission
(B) National Education Policy (1968)
(C) University Education Commission
(D) Education Commission (1964-66)
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की स्थापना किसकी सिफारिश पर की गई थी ?
(A) माध्यमिक शिक्षा आयोग
(B) राष्ट्रीय शिक्षा नीति (1968)
(C) विश्वविद्यालय शिक्षा आयोग
(D) शिक्षा आयोग (1964-66)
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { C }
Q – 84 If any upper primary school has a total enrollment of 130 students, then how many teachers have to be provided by the Government in that school?
अगर एक उच्च प्राथमिक विद्यालय में कुल 130 विद्यार्थी नामांकित हैं, तब सरकार द्वारा उस विद्यालय में कितने अध्यापकों के स्वीकृत पद होंगे ?
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { D }
Q – 85 Where is the “Tomb of Bibi Zarrina” is situated?
(A) Dausa
(B) Karauli
(C) Dholpur
(D) Alwar
“बीबी जरीना का मकबरा कहाँ स्थित है ?
(A) दौसा
(B) करौली
(C) धौलपुर
(D) अलवर
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { C }
Q – 86. Which of the following wildlife is the mascot of Jalore district?
(A) Indian Wolf
(B) Honey Badger
(C) Sloth Bear
(D) Demoiselle Crane
निम्नलिखित में से कौन-सा वन्य जीव जालौर जिले का शुभंकर है ?
(A) भारतीय भेड़िया
(B) बज्जू
(C) भालू / रीछ
(D) कुरजां
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { C }
Q – 87 ‘Operation Sard Hawa’ is related to _ .
(A) Border security force
(B) Air force
(C) Indian Navy
(D) Indian coast guard
‘आपरेशन सर्व हवा’ का सम्बंध __ है
(A) सीमा सुरक्षा बल से
(B) वायु सेना से
(C) भारतीय नौसेना से
(D) भारतीय तटरक्षक बल से
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { A }
Q – 88 In which year RSIC (Rajasthan Small Industry Corporation Ltd.) was accorded the status of a public limited company ?
आर. एस. आई. सी. (राजस्थान लघु उद्योग निगम लिमिटेड) को किस वर्ष पहिलुक लिमिटेड कम्पनी का दर्जा दिया गया ?
(A) 1961
(B) 1975
(C) 1993
(D) 2000
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { B }
Q – 89. RTE Act, 2009/ mandates _ Pupil-Teacher ratio at Primary Level.
प्राथमिक स्तर पर RTE अधिनियम, 2009 द्वारा विनिर्दिष्ट छात्र-शिक्षक है –
(A) 25: 1
(C) 35:1
(B) 30:1
(D) 40:1
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { B }
Q – 90. Who is the author of “The Study Administration?
(A) Morris L Koock
(B) Woodrdw Wilson
(C) Peter Drucker
(D) Meri Parker Folate
“द स्टडी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन” के लेखक कौन हैं ?
(A) मोरिस एल कुक
(B) बुड्रो विल्सन
(C) पीटर ड्रकर
(D) मेरी पार्करें फॉलेट
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { B }
Q – 91. Choose the correct direct speech of the given sentence from the options that follow: She asked then if they were ready for the event.
(A) She said to them, “Had you been ready for the event?
(B) She says to them, “Are you ready for the event ?”
(C) She said to them, “Are you ready for the event?
(D) She asked to them, “Were you ready for the event?”
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { C }
CQ – 92 Which of the following is a physical change
(A) Burning of a Mg wire in air
(B) Glowing of a Pt wire when heated
(C) Electrolysis of acidulated water
(D) Passing carbon dioxide through lime water
निम्नलिखित में से कौन सा भौतिक परिवर्तन है ?
(A) Mg तार का हवा में जलना
(B) गर्म करने पर Pt तार का चमकना
(C) अम्लीयकृत जल का विद्युत अपघटन
(D) चूने के पानी में कार्बन डाइऑक्साइड प्रवाहित करना
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { B }
Q – 93 Where are the Atlas mountains?
(A) North America
(B) South America
(C) Europe
(D) Africa
एटलस पर्वत कहाँ हैं
(A) उत्तरी अमेरिका
(B) दक्षिणी अमेरिका
(C) यूरोप
(D) अफ्रीका
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { D }
Q – 94. निम्नलिखित शब्दों में से कौन-सा शब्द जातिवाचक संज्ञा नहीं है ?
(A) पुस्तक
(B) पहाड़
(C) गंगा
(D) लड़का
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { C }
Q – 95 If 395 × X = 2765 , then X is –
यदि 395 × X = 2765, तब X है
(A) 7
(B) 1/7
(C) 2370
(D) 3160
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { A }
Q – 96. Which of the following can be used as a primary standard in redox titrations?
निम्नलिखित में से किसका उपयोग अपचयोपचय अनुमापन (रिडॉक्स अनुमापन) में प्राथमिक मानक के रूप में किया जा सकता है ?
(A) KMnO4
(B) H2C2O4
(C) FeSO4
(D) K2Cr2O7
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { D }
Q – 97. Parliamentary Secretary in a state takes an oath before –
(A) Chief Minister
(B) Governor
(C) Speaker of Legislative Assembly
(D) Chief Justice of High Court
राज्य में संसदीय सचिव को शपथ दिलाते हैं
(A) मुख्य मंत्री
(B) राज्यपाल
(C) विधान सभा अध्यक्ष
(D) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { A }
Q – 98 निम्नलिखित में से शुद्ध शब्द छाँटिए
(A) अभिग्य
(B) अभीज्ञ
(C) अभिज्ञ
(D) अभीग्य
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { C }
Q – 99 In the adjoining figure if AB ||CD then the value of x is
संलग्न आकृति में यदि AB || CD हो, तो x का मान है – –
(A) 60
(B) 80
(C) 90
(D) 100
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { D }
Q – 100 निम्नलिखित में से किस वाक्य में सकर्मक क्रिया नहीं है ?
(A) नौकर पानी भरता है।
(B) वह फुटबाल खेल रहा है।
(C) रमा हँसती है।
(D) सुधा फल खा रही है।
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { C }
Read Also This